क्षेत्रीय
08-Feb-2021

1 आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे ने जिला आयुष कार्यालय बालाघाट में जिले के आयुष चिकित्सकों एवं कंपाउंडरों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवीचरण पारधी, जिला आयुष अधिकारी डॉ शिवराम साकेत एवं सभी आयुष चिकित्सक उपस्थित थे।मंत्री कावरे ने बैठक में आयुष विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान आयुष चिकित्सकों से कहा कि वे आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को जन-जन में लोकप्रिय एवं विश्वसनीय बनाने के लिए कार्य करें। इसमें नवाचार करने की भी जरूरत है। आयुष चिकित्सक अपने दायित्वों का ईमानदारी, जिम्मेदारी एवं शिष्टाचार के साथ निर्वहन करें और आम जन के लिए आयुर्वेद के दूत बनकर कार्य करें। आयुष अपना कार्य इस तरह से करें कि समाज में उनकी नई पहचान बने और लोग उन्हें आयुर्वेद के नाम से ही पहचानें। 2 जिला सहकारी केंद्रीय बैंक लालबर्रा के अंतर्गत 19 उचित मूल्य की दुकानें हैं जहां पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर 4 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं जिसके कारण समितियों एवं उचित मूल्य की दुकानों में ताला जड़ दिया गया है । जिसके चलते सोसायटीओं में ही राशन कैद हो गया हैं और राशन की आस में पहुंचने वाले बीपीएल कार्ड धारियों को बैरंग ही लौटना पड़ रहा है इस दौरान उन्हें खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और गरीब मजदूरों को 1 दिन की मजदूरी से भी हाथ धोना पड़ रहा है । 3 शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इन दिनों असामाजिक तत्वों की घुसपैठ बढ़ गई है , जिससे महाविद्यालय के छात्राओं को हो रही परेशानी की जानकारी मिलने के बाद विहिप और बजरंग दल ने महाविद्यालय प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय में असामाजिक तत्वो की घुसपैठ को तत्काल बंद किये जाने की मांग की। इस संबध में विहिप जिला सहमंत्री दुर्गेश शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से जानकारी मिली थी कि महाविद्यालय में अनाधिकृत रूप से असामाजिक तत्व पहुंच रहे है जो महाविद्यालय परिसर में छात्राओं पर गंदे कमेंट पास करते है। 4 जनपद पंचायत के सभागार में सोमवार को जनपद अंतर्गत आने वाली समस्त पंचायत सचिवों की बैठक मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डेहरिया, खंड पंचायत अधिकारी मुन्नालाल उईके की प्रमुख उपस्थिति मेंहुई.. जिसमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रारूप मतदाता सूची जनवरी 2021 की स्थिति में प्रकाशित कर दी गई हैं.. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए... बाईट - मुन्नालाल उइके खंड पंचायत अधिकारी जनपद पंचायत लालबर्रा 5 रेलवे के अंडर ब्रिज निर्माण ठेकेदार की लापरवाही का दंश ग्रामीण व राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। गर्रा रेलवे स्टेशन के समीप बने अंडर ब्रिज में बारिश समाप्त होने के बावजूद आज भी पानी भरा हुआ है। जिससे बाइक व चौपहिया वाहन सवार को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रेलवे के अंडर ब्रिज में पानी निकासी की सुविधा नहीं होने से बारिश के दिनों में घुटनों भर पानी भरा रहता है। जिससे इस मार्ग से आवागमन दूभर होता है। 6 बालाघाट जनपद पंचायत परसवाड़ा की ग्राम पंचायत चंदना में हो रहे विकास कार्यो पर ग्राम के कुृछ लोगो के द्वारा रूकवाट पैदा किया जा रहा है। साथ ही ग्राम रोजगार सहायक सचिव पर दबाव बनाकर जबरन हाजरी लगाई गई। जिससे पंचायत के कार्य मे रूकावट होने से जनप्रतिनिधी से लेकर ग्रामीणजन काफी परेशान है। जिससे त्रस्त होकर ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालय पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। 7 चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात यह कहावत इन दिनो बालाघाट जिले के अति नक्सल प्रभावित गांव राशिमेटा में चरितार्थ हो रही है जहां बिजली की समस्या और आख मिचौली के खेल से गा्रामीणो का जीना दुभर हो गया है। बिजली पोल केबल और ट्रांसफार्मर की उपयुक्त सुविधा होने के बाद भी लगभग ६५ मकानो से घिरे अतिनक्सल प्रभावित गांव राशिमेटा में हफ्ते तक बिजली का गुल रहना बिजली विभाग एवं जिम्मेंदार अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खडे कर रहा है। नक्सल गतिविधियों की दृष्टि से नक्सलियों का गढ कहे जाने वाले राशिमेटा गांव में ग्रामीणो को चांद दिन की चांदगी फिर अंधेरी रात की तर्ज पर बिजली मुहैया कराई जा रही है जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है। जहां बिजली की समस्या उभरकर सामने आई। हालाकि गांव में पेयजल की भी समस्या आती है लेकिन वर्तमान में हालात ठीक है। पंरतु बिजली की समस्या का ग्रामीणो के साथ साथ बच्चो की शिक्षा पर भी गहरा प्रभाव पड रहा है। 8. मध्यप्रदेश सहकारी कर्मचारी महासंघ के द्वारा ४ फरवरी से लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है। हड़ताल के पांचवे दिन सोमवार को सहकारी कर्मचारियों ने धरना स्थल से बैगा नृत्य के साथ नगर में रैली निकाल विरोध जताया। रैली जनपद पंचायत बालाघाट के सामने से प्रारंभ होकर कालीपुतली चौक, आ बेडकर चौक, हनुमान चौक से होते हुए महावीर चौक, राजघाट चौक, कालीपुतली चौक से धरना स्थल पहुंच संपन्न हुई। इसके पूर्व आंदोलनकारियों द्वारा धरना स्थल पर सुंदरकांड कर सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर दिलाने का प्रयास किया गया। सहकारी कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जब तक मांग पूरी नहीं करती हड़ताल जारी रहेगी।


खबरें और भी हैं