क्षेत्रीय
15-Jun-2020

उज्जैन में कोरोना लक्षण वाले संदिग्धों का बाले-बाले निजी क्लिनिक पर इलाज करने के मामले में लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही दूसरा मामला सामने आने पर प्रशासन ने संबंधित निजी क्लिनिक के डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी। पुरा मामला नागझिरी क्षेत्र में अमरपुरा फव्वारा चैक निवासी डॉ. चुन्नी उर्फ मुजाहिद अली के निजी क्लिनिक का है। जहां पर नेहरू नगर निवासी एक महिला का इलाज किया जा रहा था। महिला में कोरोना के लक्षण होने के बावजूद डॉ. अली उसका इलाज कर रहे थे। जबकि उन्हें ऐसा नहीं करते हुए रोगी को शासकीय फीवर क्लिनिक भेजना चाहिए था। बाद में महिला की कोरोना जांच में वह पॉजिटिव पाई गई। इस पर कलेक्टर आशीष सिंह ने तहसीलदार सुनील पाटील व टीम से पूरे मामले की जांच करवाई। जांच में ये बात साबित हुई कि महिला में कोरोना लक्षण होने के बावजूद डॉ. अली उसका इलाज कर रहे थे। इस पर प्रशासनिक आदेश का उल्लंघन मानते हुए डॉ. अली के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 269 ,270, 188 एवं मप्र आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट 1950 एवं 1957 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई। ऐसे ही एक मामले में प्रशासन की तरफ से डॉ. खंडेलवाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी हैं।


खबरें और भी हैं