क्षेत्रीय
05-Feb-2021

1 बालाघाट नगर पालिका प्रबंधन पर करोड़ो का कर बकाया है। जिसके लिए प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहा है, लेकिन प्रयास के समुचित अंजाम नहीं मिलने के चलते अब नगर पालिका प्रबंधन कर वसूली के लिए सख्ती बरतने जा रहा है। जिसके लिए नगर पालिका कर्मचारी बकायादारों के घरों के बाहर ढोल नगाड़े बजाकर उनसे तत्काल जमा करने की चेतावनी दे रहें हैं.. 2 नवनिर्मित लामटा उपतहसील के पास अज्ञात लोगो द्वारा अतिक्रमण कर चाय दुकान के लिऐ झोपड़ी तैयार की गई थी जिसे नायब तहसीलदार ने हटाने की कार्यवाही भी की थी.. साथ ही गोदाम के नजदीक खिलामुठवा देवस्थान को भी नायब तहसीलदार ने हटवा दिया.. जिसके बाद आदिवासी समाज में आक्रोश है .. जिसके विरोध मे आदिवासी समाज ने सामूहिक धरना दिया..और शुक्रवार को नवनिर्मीत उपतहसील भवन का लोकर्पण करने आए राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.. 3 शिवराज सरकार के राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे और विधायक गौरीशंकर बिसेन ने लामता में 85 लाख रुपये की लागत से बने नवीन उप तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 7 लाख 80 हजार रुपये की लागत से लामता में बनने वाले आंगनवाड़ी केन्द्र के भवन का भूमिपूजन किया और लामता में बने ओपन केप सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं सीसी रोड और नाली का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री कांवरे ने कहा कि लामता में उप तहसील तो बन गई थी, लेकिन उसके लिए कोई अच्छा कार्यालय भवन नहीं था.. इसलिेए प्रदेश सरकार ने अब 85 लाख रुपये की लागत से लामता में उप तहसील के लिए आलीशान भवन बना दिया है। 4 संविदा शिक्षक चयनित अभ्यर्थियो ने प्रदेश सरकार से भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने की मांग को लेकर आज धरना आंदोलन किया। जिसमें जिले भर से संविदा शिक्षक चयनित अभ्यर्थी शामिल हुये। इस संबंध में बताया गया कि कि वर्ष 2018 में संविदा शिक्षक भर्ती में चयन हुआ है। लेकिन दो वर्ष से चयनित अभ्यर्थियो की भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई है। सरकार द्वारा दस्तावेज का सत्यापन कार्य करने के बाद दिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई.. जो अभी तक बहाल नहीं हुई है.. 5 लांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लांजी दखनीटोला में एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई.. जिसके शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है.. मृतक का नाम रवि स्वामी बताया जा रहा है... 6 विहित प्राधिकारी अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ आर.उमा महेश्वरी ने म.प्र.पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत बैहर विकासखंड की ग्राम पंचायत कुकर्रा के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान ग्राम प्रधान राम सरोते को 30 दिनों के लिए जेल में रखने के आदेश दिये है। न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं विहित प्राधिकारी बैहर में दर्ज पंचायत प्रकरण के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच राम सरोते द्वारा वर्ष २०११-१२ में रोजगार गारंटी योजना के कार्यों मे अनियमितता की गई है । जिसकी कुल वसूली करने को कहा गया था .. लेकिन उसके द्वारा यह राशि जमा नहीं की गई। 7 श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश मे समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में तिरोड़ी में गुरुवार को को पिपलेश्वर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना के बाद नारी शक्ति प्रकोष्ठ एवं बच्चों द्वारा समर्पण निधि जागरूकता रैली निकाली गई


खबरें और भी हैं