शिवपुरी जिले में इस समय सरकारी स्कूलों में पढ़ने आने वाले छात्रों के लिए राशन के पैकेट बंटने के लिए भोपाल से ही यह पैकेट मुख्यालय पर आए हुए हैं जो स्कूलों में संबंधित छात्रों को शिक्षकों को वितरित होना है। मध्यान्ह भोजन की जगह पर यह सूखा राशन छात्रों को दिया जाना है। इसी क्रम में यह राशन के पैकेट बीआरसी कार्यालय से स्कूल के शिक्षकों को दिए जा रहे हैं। लेकिन इन पैकेट में राशन की कम सामग्री निकल रही है। टोंका प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि जब वह बीआरसी कार्यालय में राशन के पैकेट लेने आए तो यहां पर एक पैकैट कम निकाला इस पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई लेकिन उनकी बात किसी अधिकारी ने नहीं सुनी। उन्होंने बताया कि कम राशन निकलने पर अपनी बात बीआरसी अंगद सिंह से भी कही लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। वहीं दूसरी ओर बीआरसी ने अंगद सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उनके सामान कोई ऐसी शिकायत नहीं आई है कि राशन के पैकेट कम निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब ऐसी शिकायत आएगी तो देखी जाएगी।