क्षेत्रीय
24-Nov-2020

1 कोविड के बढ़ते खतरे को देखते हुए जबलपुर में भी नाइट कफ्र्यू लागू कर दिया गया है। मंगलवार को जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए। जिले में धारा 144 लागू करते हुए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अनावश्यक आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं, शादी- समारोह में भी 200 लोगों को ही मौजूद रहने की अनुमति होगी। आदेश तत्काल प्रभाव से नगर निगम सीमा में लागू कर दिया गया है। जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने बताया कि आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। शादी-विवाह, बैंड-बाजा, कैटरर्स आदि के लिए संबंधित थाने व एसडीएम से अनुमति लेनी होगी। शादी-विवाह की रिकॉर्डिंग की एक प्रति 48 घंटे के अंदर एसडीएम के यहां जमा करना होगा। जुलूस, चल समारोह, रैली आदि प्रतिबंधित रहेगी। बारातियों की अधिकतम संख्या 50 ही रहेगी।कलेक्टर ने सभी को फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं होने पर चालानी कार्रवाई होगी। 2 जबलपुर-गोंदिया के बीच बहुप्रतीक्षित रेल अमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद अब इस मार्ग पर मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी है। जबलपुर से गोंदिया के बीच आठ डिब्बों की ये ट्रेन संचालित होगी। ट्रेन का रैक नैनपुर में पहुंच गया है। इसका ट्रॉयल चल रहा है। रेलवे बोर्ड से संचालन के लिए अनुमति मांगी गई है। वहां से हरी झंडी मिलते ही संचालन शुरू हो जाएगा। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिसंबर तक इसका संचालन शुरू हो जाएगा। 3 त्रिपुरी यानी जबलपुर का नर्मदा तट भगवान श्रीकृष्ण और रुकमणी के विवाह का भी साक्षी है। जब रुकमणी के कहने पर उन्हें लेकर भगवान श्रीकृष्ण विदर्भ से द्वारका जा रहे थे तो नर्मदा तट का सिद्ध क्षेत्र होने के कारण यहां पर भगवान ने कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को विवाह किया। इसके बाद द्वारका के लिए आगे बढ़े। वह क्षेत्र वर्तमान में सिद्धघाट से तिलवाराघाट के मध्य का माना जाता है। उस समय इस क्षेत्र को योधनीपुर नाम दिया गया था। महाभारत, भागवत कथा और स्कंद पुराण के रेवा खंड के 142वें अध्याय में यहां भगवान के विवाह का उल्लेख मिलता है। 4 मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के संस्थान कल्चुरी रेसीडेंसी व मैकल रिसॉर्ट बरगी सहित प्रदेश की 21 संस्थाओं को आइएसओ मानक मिला है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम देश में सबसे अधिक आइएसओ मान्यता वाली होटल्स, मोटल्स और रिसॉर्ट को संचालित करने वाला देश की एक मात्र संस्थान हो गया है। 5 विजय नगर थाना क्षेत्र में शक्ति पार्क के सामने नरसिंहपुर के चिकित्सालय में सीएमएचओ के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने टीवी और अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस ने मामला कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 6 जबलपुर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कछपुरा जोन ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन दिया जिसमें रानी दुर्गावती वार्ड मैं नगर निगम द्वारा जो लापरवाहीया की जा रही है उस बारे में शिकायत दी गई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा चुकी है वही पीने के पानी की भी दिक्कत बनी हुई है उसके बाद भी नगर निगम अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की जा रही वहीं पूरे मामले में नगर निगम जोन अधिकारी का कहना है कि नगर निगम चुनाव पास में होने के कारण कांग्रेस के कार्यकर्ता अपनी राजनीति की रोटी सेकने जोन कार्यालय पहुंचे थे जहां क्षेत्र में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है वही नगर निगम के अधिकारी समस्या को गंभीरता से ना लेते हुए गैर जिम्मेदाराना बयान देते नजर आ रहे हैं 7 जबलपुर मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में लगातार बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए जहां मध्य प्रदेश सरकार आने वाली स्थिति को लेकर जमीनी तैयारियां कर रही है वहीं जिला प्रशासन भी लगातार मैराथन बैठक कर शहर की हर स्थिति पर नजरें बनाए हुए हैं जिला स्वास्थ्य अधिकारी और जिला प्रशासन के साथ आज एक हुई बड़ी बैठक में कोरोना निपटने के लिए क्या कुछ उपाय है किस तरह लोगों को और जागरूक किया जाए इन तमाम विषयों को लेकर एक बैठक हुई बैठक में कलेक्टर सहित तमाम स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए 8 जबलपुर के शास्त्री नगर में 1 प्लाट को लेकर 2 पक्ष आमने सामने आ गए।विवाद उस वक़्त शुरू हुआ जब प्लॉट पर सोनी परिवार काम शुरू करवाने पहुंचा इतने में वहां गुजराती परिवार के लोग पहुंच गए और हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई।विवाद बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और समझाईश देकर स्थिति को काबू किया।पुलिस ने उसके बाद दोनों पक्षों को जमीन सम्बन्धी दस्तावेजों के साथ थाने बुलवाया है।पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों के आधार पर ही इस मामले की हकीकत का पता चल सकता है।तो दूसरी तरफ दोनों पक्ष प्लॉट पर अपना अपना दावा कर रहे है। 9 कोरोना से स्वस्थ होने पर 23 नवम्बर को 69 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 554 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 67 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 69 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार 932 हो गई है और रिकवरी रेट 93.33 प्रतिशत हो गया है । 10 जबलपुर स्थित कोतवाली थाना में उस वक्त हंगामा व अफरातफरी मच गई, जब पुलिस के रवैए से आक्रोशित सराफा कारोबारियों ने थाना पहुंचकर घेराव करते हुए हंगामा कर दिया, यहां तक कि पुलिस से धक्का मुक्की तक हो गई. कारोबारियों का आरोप था कि चोरी के मामले में सराफा कारोबारी से पूछताछ करने गई पुलिस ने अभद्रता की है. 11 बताया गया है कि विजय नगर क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस की टीम दीक्षा ज्वेलर्स के संचालक से पूछताछ करने के लिए दुकान पहुंची, पुलिस ने दुकान संचालक को साथ चलने के लिए कहा, जिसपर दोनों के बीच विवाद होने लगा, इस बीच आसपास के दुकानदार भी पहुंच गए, जिन्होने पुलिस की कार्यवाही का विरोध करना शुरु कर दिया, देखते ही देखते व्यापारी एकत्र हो गए, जिन्होने पुलिस की कार्यवाही का विरोध करते हुए थाना पहुंचकर हंगामा करना शुरु कर दिया, इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की तक होने लगी,


खबरें और भी हैं