क्षेत्रीय
16-Dec-2020

1 बरगी थाना क्षेत्र अंतरगत दिया खेड़ा के जंगल में रोड की ढलान पर लगभग तीन माह की बच्ची लावारिस हालत में कंबल में लिपटी मिली। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर गांव की महिलाएं वहां पहुंची और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित अस्पताल भिजवाया है। ठंड में काफी समय तक रहने से बच्ची तबियत खराब हो गई है। लिहाजा उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने बच्ची को छोड़ कर जाने वाले आरोपितों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 2 सेना की जांबाज डेयर डेविल्स की टीम ने एक बार फिर अपने चित परिचित अंदाज में एक और विश्व कीर्तिमान बनाया है. सेना के जवान ने बाइक की टेल लाइट पर सवार होकर सबसे लंबी दूरी का सफर तय किया. डेयर डेविल्स टीम के लांस नायक विशाल गजानन वामन राव ने 2 घंटे 27 मिनट पर 111 किलोमीटर की दूरी तय की और 249 लैप याने राउंड पूरे किए. सेना की डेयर डेविल्स टीम ने अपने विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज 1 सिग्नल प्रशिक्षण केंद्र में ये नया कीर्तिमान स्थापित किया है. डेयर डेविल्स की टीम के इस कीर्तिमान को लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा. 3 1971 की जंग में सेना शौर्य 50वां साल लगने के मौके पर सेना द्वारा शहीद जवानों की याद में गन चैक स्थित स्मारक पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लेफ्टीनेंट जनरल मन्हास ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किये और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सेना ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। सैन्य जवानों की एक सशस्त्र टुकडी को कार्यक्रम स्थल के चारों और तैनात किया गया था। 4 गोहलपुर थाना क्षेत्र में पानी की टंकी के नीचे गांजा पीने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से गांजा और चिलम जब्त की गई हैं। गोहलपुर टीआइ आरके गौतम ने बताया कि मंगलवार की रात भ्रमण के दौरान गोहलपुर चैराहे पहुंचे, जहां पानी की टंकी के नीचे एक युवक चिलम पी रहा था। आरोपित को दबिश देकर गिरफ्तार किया। जिसने पूछताछ में अपना नाम बड़ी मदार टेकरी सिंधी कैंप हनुमानताल निवासी अजय जायसवाल 26 बताया। आरोपित के पास से 5 ग्राम गांजा, माचिस, चिलम जब्त की गई। 5. रमनगरा प्लांट से आधे शहर में होने वाली वाटर सप्लाई अब बाधित नहीं होगी। दो दिन की परेशानी के बाद करीब 5 लाख की आबादी तक बिना रुकावट पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। रमनगरा से मेडिकल के बीच बिछाई गई पाइपलाइन अक्सर प्रेशर पड़ते ही फूट जाती थी जिससे बार-बार जलसंकट खड़ा हो जाता था। अब रमनगरा जलशोधन संयंत्र से मेडिकल तक एक समानांतर पाइप लाइन बिछा दी गई है। इसे मेडिकल के सामने 1200 एमएम के वाल्ब लगाकर जोडऩे का काम चल रहा है। एक पाइपलाइन खराब होगी तो वाल्ब की मदद से दूसरी पाइपलाइन से सप्लाई चालू हो जाएगी। 6 जिले में लगातार पांचवें दिन भी धूप नहीं निकली। सुबह धुंध छाने से विजिबिलिटी घटकर 200 से 500 मीटर रह गई है। इसके चलते दिन में भी लोगों को वाहनों की लाइट जलानी पड़ रही है। भेड़ाघाट टूरिस्ट स्थल पर विजिबिलिटी 400 मीटर रह गई है। संभाग में बारिश तो नहीं हुई, लेकिन संभाग के चारों ओर बारिश का असर जबलपुर में भी बना हुआ है। न्यूनतम तापमान अब भी 15.4 डिग्री सेल्सियस से रिकार्ड हुआ। यह सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है। यह मंगलवार की तुलना में डेढ़ डिग्री सेल्सियस कम है। 7 नगरीय निकाय चुनाव के लिये कांग्रेस के जबलपुर सह प्रभारी ने आज सर्किट हाउस नंबर एक में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेकर उम्मीदवारों की नब्ज टटोली बैठक में महापौर पद के लिये सर्वाधिक सिफारिश जगत बहादुर सिंह अन्नू की रही। अन्नू का पक्ष रखने वालों में उनकी जीत की संभावनाओं का सारा ब्यौरा सह प्रभारी के सामने पेश किया। अन्नू दावेदार के पक्षधरों ने भी अपनी बात रखी। रायशुमारी में नगर कांग्रेस के समस्त नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। श्री मित्तल ने कांग्रेस के प्रत्येक दावेदार एक-एक करके मुुलाकात की और उनका पक्ष बड़ी ही बारीक के साथ सुना। इस दौरान महापौर पद के दावेदार जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपना बायोडाटा और राजनीतिक के साथ जनता के बीच अपने कार्यों का ब्यौरा सौंपा। 8 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के सहयोग से वयोवृद्ध को प्रताड़ित करने वाली संतान संपत्ति से बेदखल हो गई। सीनियर सिटीजन अधिकरण से लेकर अपीलीय सीनियर सिटीजन अधिकरण तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वयोवृद्ध का साथ निभाया। इस तरह एक वर्ष तक चली इंसाफ की लड़ाई में जीत अंततरू वयोवृद्ध की हुई। जिसके बाद वयोवृद्ध ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रति भावुक होकर आभार ज्ञापित किया। 9. गोरखपुर थाना क्षेत्र में जॉनसन स्कूल के पीछे क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित से पिस्टल और कारतूस जब्त कर पूछताछ की जा रही है। गोरखपुर टीआइ सारिका पांडे ने बताया कि मंगलवार की रात क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि जॉनसन स्कूल के पीछे एक युवक देसी पिस्टल लेकर अपराध करने घूम रहा है। सूचना पर वह थाना और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपित ने दौड़ लगा दी। जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। 10. जिले में कोरोना कि गति कम होती नजर आ रही है। मंगलवार को 1256 सैंपल की जांच में 30 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 43 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14228 हो गई है और रिकवरी रेट 95.38 प्रतिशत हो गया है। वहीं जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14916 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 458 हो गये हैं। ।


खबरें और भी हैं