क्षेत्रीय
03-Feb-2021

1. तीन रेत खदान सहित दर्जन भर गिट्टी के्रसरों में एक बार फिर जिला प्रशासन एवं खनिज विभाग की कार्रवाई की तलवार चली है। जिसमें नियमों का पालन नहीं करने पर दर्जन भर गिट्टी खदानों की लीज निरस्त कर दी गई है जबकि तीन ठेके में चल रही रेत खदानों को भी निरस्त कर दिया गया है। जिला खनिज विभाग के द्वारा कोयले के अवैध उत्खनन एवं भंडारण पर भी कार्रवाई की गई है। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा मप्र गौण खनिज 1996 के नियम 30 उत्खनिपट्टा की शर्ते के अधीन किए गए भंग संबंध में कारण बताओ नोटिस दिया गया था जिसका निर्धारित समय में पट्टेदार ने जवाब नही दिया जिसके कारण सौंसर, तामिया, छिंदवाड़ा, मोहखेड़, हर्रई, अमरवाड़ा, की दर्जन भर गिट्टी खदाने एवं सौंसर क ी खुटांबा एवं जुन्नारदेव की बिंदरई, हर्रई की धनखुदरा रेत खदान निरस्त कर दी गई है। 2 अभिभावक कल्याण संघ ने बुधवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नाम कलेक्टर, एसडीएम और जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौपा, संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि जिले भर में निजी विद्यालय द्वारा जारी की गई कोर्स की बुक व कापियां व रजिस्टर निर्धारित दुकान से ही स्कूल संचालकों द्वारा साठगांठ कर उचे दामों में उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे पालको को लूटा जा रहा है, इस पर रोक लगाई जाये, ज्ञापन सौपने वालो में संघ के जिला अध्यक्ष राजेश जैन, नगर अध्यक्ष रोहित रॉबिन मालवी, महेश साहू, राजेश विश्वकर्मा, हरिप्रसाद बरकड़े, रिपन मिश्रा, जगदीश चंद्रवंशी, विनोद बुनकर, हरीश बेले, मनीष चैरसिया, रितेश राय सहित संघ के अन्य सदस्य और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। 3 बुधवार की शाम भारसाधक अधिकारी एवम एसडीएम अतुल सिंह की अध्यक्षता में मंडी कार्यालय के सामने समस्त लाइसेंसी व्यापारियो की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोरोना काल मे दी गयी जनकल्याणकारी सेवा के लिए एसडीएम अतुल सिंह का सम्मान शाल ,श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र दे कर मार्गदर्शक मंडल द्वारा किया गया। जबकि बैठक में मंडी अधिनियम में आए बदलाव की विस्तृत जानकारी मंडी प्रशासन द्वारा दी गई। छिंदवाडा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि मंडी बोर्ड द्वारा संघ से माँगे गए सुझाव से प्रशासन को जानकारी दी गयी है। 4 ग्राम सारंगबिहरी में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव लौटे राजू पिता जोगी शेरके और अभिलाष डिगरसे का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने सम्मान समारोह आयोजित करके सेना के जवानो का अभिनंदन किया। सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार गांव पहुंचे जवानो का लोगों ने फूल माला पहनाकर जवान के प्रति आभार प्रकट किया। इस बीच भारत माता के जयकारे भी लगाये 5 जिले भर के स्टोन क्रेशर एवं माइन को जिला खनिज विभाग द्वारा नोटिस जारी करके अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि उन्होने अपने क्रेशर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मापदंडों के अनुसार शर्तों का पालन नहीं किया एवं चारो ओर १४ फीट की बाउंड्ी नहीं बनाई तो उनके स्टोन क्रेशर की लीज निरस्त कर दी जाएगी। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि पालन प्रतिवेदन २० फरवरी तक प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य है अयथा उसके बाद न तो नवीनीकरण किया जाएगा और माईन हेतु दी गई संपत्ति को भी निरस्त कर दि या जाएगा 6 कोरोना योद्धा सम्मान व सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह व विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन स्थानीय जिला आयुष कार्यालय छिन्दवाड़ा में हुआ ।जिसमें आयुष चिकित्सा अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल मे किये गए उत्कृष्ट कार्य स्वरूप संभागीय आयुष अधिकारी डॉ बिंदु ध्रुव व जिला आयुष अधिकारी डॉ किशोर गाडबैल द्वारा प्रशस्ति पत्र वितरित किये गए 7 पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा युवा विद्युत कर्मियों के समानता के अधिकार और विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन के तृतीय चरण में 1 फरवरी से 1 घंटे का प्रतिदिन धरना प्रारम्भ कर दिया गया है। धरने के तीसरे दिन प्रशासनिक भवन एम पी ई बी कार्यालय चक्कर रोड छिंदवाड़ा के पास सायं 5.30 से 6.30 तक धरना दिया गया तथा युवा विद्युत कार्मिकों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करने की मांग की गई धरना स्थल पर संगठन पदाधिकारी मुकेश चैरे,गजेन्द्र चन्देलकर, जितेंद्र कड़वे, अम्बुज सिंह, दुर्गेश मालवी, निखिल गावंडे आदि उपस्थित रहे। 8 इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर युवक कॉंग्रेस छिन्दवाड़ा के द्वारा सांसद कप लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन में पहले मैच में सीसीए क्लब ने एसएएफ बटालियन को 50 रनों से हराया। जबकि दूसरे मैच में विद्या भूमि में समर्थ क्रिकेट क्लब को 7 रनों से हराया। टूर्नामेंट में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 1 लाख 11 हजार 111 रुपये व उपविजेता टीम को द्वितीय पुरुस्कारपचपन हजार 555 रुपये’ आयोजन समिति के द्वारा प्रदान किया जाएगा।वही मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट खिलाड़ी को पल्सर बाइक प्रदान किया जाएगा। 9 एकीकृत शाला परतला जो डाइट की लैब शाला जनभागीदारी प्रोजेक्ट के अंतर्गत छात्राओं को स्वेटर एवं वरिष्ठ नागरिकों को कम्बल वितरित किए गए। इस कार्यक़म के मुख्य अतिथि न्यायाधीश प्रकाश सिंग उइके ,विशिष्ट अतिथि टी के ठाकरे एंव मीनू डेविड एवं शशि तिवारी योग शिक्षक एवं कार्यक़म की अध्यक्षता हेमंत चाँद ने की। कार्यक्रम संचालक कर रहे मनीष भटट द्वारा जानकारी दी गई कि 79 छात्र एवं 10 वृध्दजनों को कम्बल वितरण किया गया। 10 जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर एवं राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के अंतर्गत आने वाले कृषि महाविद्यालयों में बी.एस.सी. कृषि और उद्यानिकी में प्रवेश के लिये प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन 28 जनवरी से 5 फरवरी 2021 तक उद्यानिकी महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में किया जा रहा है। अभी तक 166 छात्र-छात्राओं का डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन किया जा चुका है। 11 जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से आज 2 व्यक्ति स्वस्थ हुये हैं जबकि आज 5 व्यक्तियों का सैंपल पॉजिटिव आया है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुशील राठी ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 2475 व्यक्तियों में से 46 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 2393 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 36 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।


खबरें और भी हैं