क्षेत्रीय
06-May-2022

1 वर्षा साहू की पढ़ाई का खर्चा उठाएंगे नकुलनाथ कक्षा 12वीं की परीक्षा में सब्जी बेचने वाली की बेटी ने किया टॉप ,सांसद ने किया वर्षा को सम्मानित 2 हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पोकलेन ऑपरेटर की मौत तामिया ब्लॉक के ग्राम जमुनिया में हुआ हादसा 3 चलती एंबुलेंस में लगी आग हादसे में चालक घायल ,अस्पताल में चल रहा उपचार 4 नजूल की जमीन से तहसीलदार के आदेश पर हटा अतिक्रमण निगम और राजस्व विभाग के अमले ने की संयुक्त कार्रवाई 5 जिला पंचायत सभागार में शंकराचार्य की जयंती पर हुआ व्याख्यान, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू रहे मौजूद 1 कलेक्ट्रेट के सामने सब्जी बेचने वाली महिला मुन्नी बाई साहू की बेटी वर्षा साहू ने कक्षा 12वीं की परीक्षा में मैथ्स साइंस विषय पर 92 प्रतिशत अंक अर्जित करके छिंदवाड़ा जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया था। वर्षा साहू को आज सांसद नकुलनाथ के द्वारा शिकारपुर में सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि कुमारी वर्षा साहू जिले के मेधावी छात्रों की उस श्रेणी में शामिल है जिन्होंने बचपन से आभाव देखा है। कभी कॉपी किताब तो कभी स्कूल की बकाया फीस ने इनकी उड़ानों पर रोक लगाई है। परन्तु सम्पूर्ण सत्य जानने के बाद जिले के संवेदनशील सांसद नकुलनाथ ने तत्काल न केवल वर्षा की अपने शिक्षण संस्थान की लंबित फीस अदा करने के निर्देश दिये अपितु साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि वर्षा की आगामी पढ़ाई व उच्चाधिकारी बनने के लिये दी जाने वाली कोचिंग में भी वे अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे। 2 जिले के तामिया ब्लॉक के झिरपा के पास ग्राम जमुनिया और टेकापार के बीच दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमे सडक़ क्रॉस करते समय पोकलेन मशीन हाईटेंशन बिजली के तार के संपर्क में आ गया, हादसे में पोकलेन ऑपरेटर की मौके पर ही जलने से मौत हो गई, जबकि ट्रक ड्राइवर सुरक्षित बच गया है। बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा से पोकलेन मशीन को ट्राले में लादकर टेकापार ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में सडक़ पार करती हुई बिजली की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में पोकलेन मशीन आ गई। ट्राले के बाजू में खड़े हुए पोकलेन मशीन के आपरेटर राजेंद्र यदुवंशी की घटना स्थल पर ही जलने से दर्दनाक मौत हो गई,जबकि ट्राली में बैठा हुआ ड्राइवर इस करंट से पूरी तरह से बचा रहा। उसे किसी तरह की चोट नहीं आई है। 3 उमरिया के पास मरीजों को छोडक़र छिंदवाड़ा वापस लौट रही एंबुलेंस में अचानक आग भडक़ गई।वाहन चालक ने एंबुलेंस से कूदकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद एंबुलेंस में आग लगने की सूचना दमकल वाहन को दी गई। फायर ब्रिगेड की मदद से एंबुलेंस में लगी आग बुझ पाई। मिली जानकारी के अनुसार मरीजों को छोडक़र सिवनी से छिंदवाड़ा वापस लौट रही एंबुलेंस में उमरिया के पास अचानक चालक ने वाहन से धुंआ उठता देख चालक सकते में आ गया और उसने आव देखा न ताव चलती एंबुलेंस से उसने छलांग लगा दी। बगैर चालक के अनियंत्रित हुए एंबुलेंस नाली में जा घुसी। इधर क्षेत्रीए लोगों ने मामले की जानकारी दमकल वाहन को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। वहीं एंबुलेंस चालक छोटा बाजार निवासी देवेन्द्र सोनी जो इस हादसे में घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 वार्ड नंबर 39 नजूल की जमीन पर बीते लंबे समय से अवैध कब्जा बना हुआ था। तहसीलदार के आदेश पर निगम और राजस्व अमले के द्वारा शुक्रवार को क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर नजूल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया। 5 आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित शंकर व्याख्यान माला जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई । जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में नागेंद्र ब्रम्हचारी ,ब्रम्हकुमारी प्रजापिता संस्थान प्रमुख वीके गणेशी , प्रोफेसर डॉ अमरसिंह और मुख्य अतिथि के रूप भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू,विशेष अतिथि पतंजलि योग समिति के संरक्षक नरेंद्र सिंह वर्मा,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला , म प्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल, राष्ट्रपति पुरस्कृत समाजसेवी विनोद तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे। कलेक्ट्रेट,जिला उद्योग एवं जिला न्यायालय प्रियदर्शनी पार्क के मध्य वाला चौक अब जगमोहन चौक के नाम से जाना जाएगा। जिसे आम बोलचाल की भाषा में पहले कोर्ट वाला चौक कहा जाता था।स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू जगमोहन लाल श्रीवास्तव की स्वतंत्रता आंदोलनों में स्मरणीय भूमिका एवं उनकी गरिमा को समुचित सम्मान प्रदान करते हुए इस चौक का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगमोहन चौक रखा गया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और निगम ग्रामीण छिंदवाड़ा के द्वारा शुक्रवार को जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें खाद की कीमतों में मूल्यवृद्धि वापस लेने सहित किसानों की अन्य कृषि समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करवाने के लिए राज्यपाल से गुहार लगाई गई। इस मौके पर कांग्रेस नेता अमित सक्सेना, भैया जी शिवहरे,जीवन सिंह रघुवंशी, एकलव्य यहाके सहित अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। आम आदमी पार्टी के द्वारा सिवनी जिले में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में दोषी लोगों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया ।आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना था कि सिवनी जिले के ग्राम सिमरिया में आदिवासी परिवार के 3 लोगों को उनके द्वारा गौ मांस के नाम पर पीट पीट कर मार डाला गया है। इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सिंधी पंचायत के द्वारा शुक्रवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से मुलाकात कर मोहन नगर क्षेत्र में निवासरत सिंधी परिवारों को पट्टा के प्रमाणपत्र दिए जाने की मांग की गई। सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने बताया कि मोहन नगर में सिंधी समाज के लोग कई सालों से निवासरत है। शासन द्वारा सिंधी समाज को पूर्व में यहां पट्टे दिए गए थे।परंतु उसका कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ है। इसीलिए समाज के लोगों के द्वारा जिला प्रशासन से पट्टे के प्रमाण पत्र दिए जाने की मांग की गई।


खबरें और भी हैं