क्षेत्रीय
16-Mar-2022

1 बैंक ऑफ महाराष्ट्र के महाप्रबंधक को कमलनाथ ने लिखा पत्र, कर्मचारियों को हटाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की दी सलाह 2 अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिला नोटिस, विशाल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन 3 प्रियदर्शनी कॉलोनी में मिला महिला का शव, जांच में जुटी देहात पुलिस 4 संपत्ति कर, जल कर वसूली के लिए राजस्व कर्मियों को मिले निर्देश, वसूली नहीं करने वाले कर्मचारियों पर होगी कार्यवाही और होली को लेकर सजा रंगों का बाजार 1. मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के महा प्रबंधक व सीईओ एस.एस राजीव को एक जरुरी पत्र लिखकर उन्हें कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण का अनुरोध किया है। 15 मार्च को लिखे पत्र के माध्यम से कमलनाथ ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के महाप्रबंधक राजीव को बताया कि मेरे गृह जिले छिंदवाड़ा के प्रवास के दौरान दैनिक वेतन भोगियों के एक प्रतिनिधी मंडल ने मुझसे भेंटकर यह बताया कि महाराष्ट्र बैंक के जबलपुर जोन के दैनिक वेतन भोगियों की सेवाएं समाप्त की जा रही है। कमलनाथ ने महाप्रबंधक से अनुरोध किया है कि जबलपुर जोन की शाखाएं द्वारा लिए गए इस निर्णय पर मानवीय आधार पर पुर्नविचार करें और इन दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को काम पर रखें ताकि यह अपना एवं अपने परिवार का पोषण कर सके। 2. .मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जेल बगीचे में बैठी हुई है। वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ का धरना जारी है। बुधवार को प्रशासन के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के कारण नोटिस जारी किया गया है। जिसके विरोध में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंची। और अपना विरोध दर्ज किया। 3. प्रियदर्शनी कॉलोनी साहू मोहल्ला में एक 58 वर्षीय महिला का शव कुएं में मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की शिनाख्त विनीता पति रमेश चौरसिया के रूप में की गई है। महिला किन कारणों से कुएं में गिरी है इसकी देहात पुलिस फिलहाल जांच कर रही है 4. नगर पालिक निगम सभाकक्ष में कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली के द्वारा निगम के राजस्व विभाग की बैठक ली गई। जिसमें संपत्ति कर, जलकर बकाया राशि वसूली करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली ने कर वसूली में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को आखिरी अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद इन पर कार्यवाही की जाएगी। 5. 2 साल बाद कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। जिसके बाद इस बार होली में बाजारो पर रौनक नजर आ रही है। बाजार में रंग बिरंगी पिचकारी और विभिन्न रंगों की भरमार है। इस बार व्यवसायी होली में अच्छा मुनाफा होने की बात कह रहे हैं।शहर के बाजारों में कई प्रकार की पिचकारी की बिक्री हो रही है। बाजार में दस रुपये से लेकर 1500 रुपये तक की पिचकारी उपलब्ध है। राफेल, बंदूक, प्रेशर, टैंक आदि डिजाइन की पिचकारी की बिक्री होने लगी है। बच्चे भी अपने अभिभावकों के साथ दुकानों पर पहुंच रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं। उधर गुलाल के भी विभिन्न रंग बाजार में उपलब्ध हैं। बाजार में जहां पहले लाल, हरा, नीला व पीला गुलाल दिखाई देता था। वहीं इस बार बैगनी, नारंगी, धानी आदि रंग के गुलाल की भी भरमार है। 6.पुलिस कंट्रोल रूम में आज शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें होली और शब ए बारात पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए शांति समिति के सदस्यों के द्वारा सुझाव दिए गए। इस मौके पर सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला सहित समस्त थाना प्रभारी और शांति समिति के सदस्य मौजूद थे। 7.गोल गंज स्थित श्री आदिनाथ जिनालय में जैन समाज के द्वारा अष्टान्हिका महापर्व की आराधना की जा रही है।इस अवसर राजस्थान बांसवाड़ा से पधारे जैन दर्शनचार्य पंडित अश्विनजी नानावटी द्वारा भक्ति भाव पूर्वक श्री सिद्धचक्र मण्डल कराया जा रहा है।जिसमे बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएँ धर्म आराधना कर रहे हैं। 8. एनएसएस के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण नेतृत्व शिविर में राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेविका मनीषा डेहरिया और चंद्रा डेहरिया द्वारा हिस्सा लिया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पूनम उसरेठे और रिंकी भावरकर के द्वारा दोनों छात्राओं को सम्मानित किया गया। 9. सुगम मानस मंडल के द्वारा प्रतिवर्ष होली के दूसरे दिन धुरेड़ी के अवसर पर कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। सुगम मानस मंडल के रमेश पोफली ने बताया कि इस वर्ष 68 वा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 18 मार्च को स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश के जाने माने कवि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 10. एसपी विवेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन पर इस बार छिंदवाड़ा पुलिस होली में हुड़दंग रोकने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। पुलिस के द्वारा आदतन अपराधियों और गुंडे बदमाशों की लिस्ट बनाई गई है। जिसमें इन पर होली पर्व में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। जबकि शहर की चप्पे-चप्पे पर पुलिस नज़र रख रही है ताकि होली में कोई अप्रिय घटना ना हो। इस संबंध में सीएसपी मोती लाल कुशवाहा ने जानकारी दी। 11. नगर पालिक निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के द्वारा बुधवार को निगम अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम कमिश्नर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए । 12. विधानसभा के बजट सत्र में जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके के द्वारा सवर्णों के हित में सवाल पूछा गया था। जिसके चलते स्वर्ण समाज सहित ब्राह्मण समाज द्वारा विधायक सुनील उईके का उनके कार्यालय पहुंचकर सम्मान किया गया। 14. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक को एक पत्र लिखकर छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव के सेक्शन इंजीनियरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए मानवीय आधार पर निर्णय लेने का अनुरोध किया है। कमलनाथ ने अपने पत्र में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोती को अवगत कराया कि उनके गृह जिले छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव सेक्शन के अंतर्गत आने वाले सेक्शन इंजीनियरों द्वारा अपने आवास का निर्माण कराया गया है। परन्तु विभाग द्वारा इन्हें मकान व जमीन खाली करने के पत्र व नोटिस प्रदान किए गए हैं। इन नोटिस व पत्रों की छायाप्रति भी कमलनाथ ने अपने पत्र के साथ संलग्न की है।


खबरें और भी हैं