1 पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया की आवाज के साथ छेड़छाड़ कर उसका वीडियो वायरल करने के मामले में अब कांग्रेस लीगल सेल भी उतर आई है। दरअसल भाजपा से पूर्व मंत्री रहे अंचल सोनकर के बेटे विवेक राम सोनकर के खिलाफ लीगल सेल ने एक शिकायत पत्र पुलिस को सौंपा है और साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि अगर 7 दिन में पूर्व मंत्री के पुत्र पर कार्रवाई नहीं होती है तो न्यायालय की शरण ली जाएगी। 2 मध्यप्रदेश में वकीलों पर लगातार हो रहे हमले, मारपीट, वकीलों के साथ अभद्रता और बीते दिनों जबलपुर में वकीलों की गिरफ्तारी से नाराज वकीलों ने गुरुवार 7 अक्टूबर को प्रदेश की सभी अदालतों में कामकाज नहीं किया,.... स्टेट बार काउंसिल के पदाधिकारियों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है. स्टेट बार काउंसिल ने बताया है कि बीते 8 माह में प्रदेश में वकीलों पर सबसे ज्यादा हमले हुए हैं,,, उनके साथ मारपीट की गई है और अभद्रता की गई है... ऐसे मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही नहीं की है... वकीलों की नाराजगी उस वक्त और बढ़ गई जब बीते दिनों जबलपुर के जिला अदालत परिसर में धरने पर बैठे वकीलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया... इन सब बातों के विरोध में गुरुवार 7 अक्टूबर को हाईकोर्ट की मुख्य पीठ, इंदौर और ग्वालियर की खंडपीठ के साथ ही प्रदेश की सभी निचली अदालतों में वकील उपस्थित नहीं हुए.. 3 1971 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध मे भारत ने विजय हासिल की थी। इसी को लेकर स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर जबलपुर के वन एसटीसी में बृहद कार्यक्रम चल रहा है, इसी कड़ी में गुरुवार को डेयरडेविल्स का कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम में मेजर दिशांत कटारिया के नेतृत्व में 33 डेयरडेविल्स ने मोटरसाइकिल से शानदार प्रदर्शन किया। 4 इस साल नवरात्र का पर्व कोरोना की गाईडलाइन के बीच धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी क्रम में सिद्ध पीठ काली माई मंदिर है जो लगभग 500 साल पुराना है कहा जाता है कि इस मंदिर में काली मां के दर्शन करने पर मनोकामनाएं पूर्ण होती है । हर साल यहां नवरात्रि में भक्तों की भीड़ लगी रहती है । 5 कोरोना संक्रमण से बचाव के मामले में जबलपुर शहर के लोग लापरवाह बने हुए हैं.वो मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं.जिसको देखते हुए यातायात विभाग मास्क नहीं पहनने पर लगातार कार्यवाही कर रहा है ।