1 कुकुरमुत्तों की तरह पनप रहे अवैध कालोनियों को अब जड़ से उखाड़ने की कॉरवाई शुरू हो गई है, जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा कुकड़ा और मोअरली में अवैध बिल्डिंग एवम प्लाटिंग को हटाया गया। इस दौरान एसडीएम अतुल सिंह, निगम आयुक्त हिमांशु सिंह उपस्थित रहे। बता दे कि सोनपुर वार्ड 24 में व पहुँच मार्ग में भी कई जगह प्लाट निकाले जा रहे है। 2 बढ़ते कोरोनावायरस को लेकर प्रशासन ने सातनुर बॉर्डर पर पहरा लगा दिया गया।मप्र के सौसर में महाराष्ट्र से कोई भी बिना जांच रिपोर्ट के नहीं कर पाएगा । प्रदेश सरकार के आदेश के बाद में सोसर प्रशासन बॉर्डर पर मुस्तेद हुआ। 3 जीएसटी की समस्याओं के विरोध में केट के द्वारा भारत बन्द का आयोजन 26 फरवरी को रखा गया जिसमें छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ कार्यकारिणी ने सर्वसहमति से आगामी 26 फरवरी 2021 को केट का समर्थन करते हुए निर्णय लिया है की महासंघ द्वारा केट का समर्थन करते हुए महासंघ के आवाहन पर को मंडी में नीलामी कार्य बंद रखा जाएगा । संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि अब 1 मार्च सोमवार से नीलामी कार्य पूर्ववत शुरू रहेगा । 4 तीन स्थानों पर खनिज का बगैर वैधानिक भंडारण अनुज्ञा के अवैध भंडारण मिला। उक्त स्थलों के जीपीएम कोआर्डिनेट्स लिए गए है।जिसके बाद जानकारी मिली। ज़िला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि कुकड़ा जगत में 52 घन मीटर मुरम पत्थर एवं 87 घन मीटर मुरम तथा एक अन्य स्थान पर 54 घन मीटर पत्थर का अवैध भंडारण किया गया है।राजस्व अभिलेख से आवश्यक पुष्टि कर कल भूमिस्वामियों पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।? 5 छिंदवाड़ा की बेटी अमि भट्ट को स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गयं वसंत कॉलोनी छिंदवाड़ा निवासी रोटेरियन अश्विनी भट्ट एवं सुधा भट्ट की पुत्री कुमारी अमि भट्ट, स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया । नागपुर के मशहूर कॉलेज सिटी प्रीमीयर कॉलेज में बीबीए का अध्ययन कर रही, कुमारी अमि भट्ट को बीबीए तृतीय वर्ष में यह अवार्ड देकर कॉलेज के द्वारा सम्मानित किया गया। कुमारी अमि भट्ट के द्वारा प्रथम वर्ष से ही इस अवार्ड को प्राप्त करने के लिए भरसक मेहनत की गई। जिसके अंतर्गत कॉलेज के द्वारा आयोजित सभी प्रकार के कार्यक्रमों में सहभाग किया गया, साथ ही प्रत्येक सेमेस्टर में अच्छा रिजल्ट बनाया गया । 6 सड़क ,नाली , तो बनी ही नहीं ,पर राशि निकाल ली गईं। मामला ग्राम पंचायत पांगड़ी का है जानकारी के अनुसाएरामाकोना क्षेत्र ग्राम पंचायत पांगडी का सामने आया है ,जिसमें बताया जाता है कि इसी ग्राम के नागरिक बाबूलाल बड वाईक द्वारा सी.एम.हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की गई की ग्राम में सी.सी.रोड सह नाली निर्माण एकनाथ भानगे के मकान से सुखदेव के मकान तक लागत राशि एक लाख बासठ हजार चार सौ पचास रुपए वर्ष 2017 ,इसी प्रकार सी .सी.रोड सितापर लागत राशि एक लाख छत्तिस हजार रूपए वर्ष 2016 तथा सौ मीटर नाली निर्माण एकनाथ भानगे के मकान से गोह टन तक लागत राशि एक लाख ,उन्हत्तर हजार रूपए वर्ष 2016 इन सभी निर्माण कार्यों का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा पूर्ण किया ही नहीं गया और राशि आहरित कर ली गई थी । .7 डिजायर नॉलेज पॉइंट छिंदवाडा के द्वारा आज अपनी संस्था के दो वर्ष पूर्ण होने पर टाऊन हॉल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कंप्यूटर के पीजी डी सी ए , डी सी ए कंप्यूटर ऑपरेटर, टेली, आदि कोर्सेस का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विधार्थियो ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि प्रस्तुतियां दिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में नगर निगम के मिशन मैनेजर उमेश पयासी , सौसर कॉलेज के प्रिंसिपल यूके जैन , विजय कुसुम , मिथुन पालीवाल एवं डिजायर नॉलेज पॉइंट संस्था के डायरेक्टर दौलत पटेल एवं प्रियंका भूतेकर , विनोद पार्ल औ डिजायर नॉलेज पॉइन्ट की पूरी टीम व सदस्य वहां मौजूद रहे। 8 संत शिरोमणि गाडगे की जयंती के अवसर पर रजक समाज द्वारा स्थानीय धोबी घाट स्थित मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली गई। रैली शहर के मुख्य मार्गाे से भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुची, इस दौरान राजपाल चैक के पास मालवी नगर में युवा नेता राहुल मालवी द्वारा रैली का भव्य जोरदार स्वागत किया गया,, साथ ही संत गाडगे के छाया चित्र पर पुष्प माला पहनाके विधिवत पूजन अर्चन किया और बच्चों की उपस्थिति में केक काट कर एक दूसरे को बधाई दी। 9 मोहखेड में बुधवार को ग्राम पंचायत निशानदरयाव युवक कांग्रेस नेता विककी लाड़े के नेतृत्व में 25 युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता पूर्व विधायक नानाभाऊ मोहोड ने कहा कि युवाओं का भविष्य भाजपा में है। सभी युवाओं को गौरांवित होने की बात है कि हम भाजपा के सदस्य है। देश की नंबर वन पार्टी भाजपा युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देती है। 10 श्रीमद् भागवत कथा जुन्नारदेव नपा के वार्ड 10 में नवल किशोर तिवारी महाराज के मुखारविंद से 23 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो कि प्रारंभ होकर 1 मार्च तक चलेगी। स्वर्गीय लखन लाल सोनी की स्मृति में एवं श्रीमती शिवकली सोनी एवं सोनी परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है द्य 11 सेफ सिटी लाडो अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास द्वारा जिला पंचायत में प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें कई संस्थाओं ने भाग लिया। 12 जुन्नारदेव में भारतीय मजदूर संघ द्वारा कन्हान एरिया कार्यालय जीएम ऑफिस डूंगरिया में नारेबाजी कर एरिया पर्सनल मैनेजर के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी बात रखी सउक्त वार्ता कर क्षेत्रीय महाप्रबंधक मोहम्मद साबिर खान ने आपात बैठक कर भारतीय मजदूर संघ के नेता कुंवर सिंह,नारायण राव सराठकर, सिद्धनाथ यादव,सुख अमृत पारस,आशीष यादव,किशन लाल यादव सहित जीएम यूनिट के पदाधिकारीगण कार्यालय में उपस्थित रहे। 13 24 फरवरी को प्रबंध संचालक महोदय व्ही किरण गोपाल से च्म्म्। की 11 सूत्रीय मांगों के संबंध में सकारात्मक चर्चा की गई। उन्हें कंपनी कैडर के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव से अवगत कराकर अपनी कंपनी स्तर की मांगों का अतिशीघ्र निराकरण करने हेतु निवेदन किया गया ।जिसमें उनके द्वारा सकारात्मक पहल करने के लिए मुख्य महा प्रबंधक को निर्देशित किया एवं शासन स्तर की मांगो हेतु परीक्षण उपरांत अनुशंसा हेतु कहा गया। 14 कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष पप्पू यादव का राजीव भवन मे माला पहनाकर व केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी सहित झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश चंद्रवंशी सतपाल मेहरोलिया आदि उपस्थित थे। 15 वार्ड नंबर 8 कॉपरेटिव बैंक कॉलोनी बीजेपी के जिलाध्यक्ष बंटी साहू एवं भाजपा वरिस्ठ नेता शेषराव यादव, पूर्व महापौर कांता सदारंग के हाथों होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। 16 राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा शहर भर में रैली निकाली गई। त्रिशूल दीक्षांत समारोह के दौरान छोटी बाजार से प्रभात फेरी के रूप में शहर घूमते हुए वापस छोटी बाजार तक रैली निकाली गई। 17 मध्यप्रदेश शासन की योजना अनुसार अनुश्रवन कार्यक्रम का आयोजन आज चैरई क्षेत्र में किया गया । जिसमें कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियो ने जनता की समस्याएं सुनी।श् 18 जुन्नारदेव नगर पालिका द्वारा मोक्ष धाम का कायाकल्प किया जा रहा है द्यमोक्षधाम परिसर में नगर पालिका परिषद के माध्यम से बैठने के लिए कुर्सी, छायादार बृक्ष, गार्डन, पेवर ब्लाक, के साथ साथ एक अस्थि संचय कक्ष का भी निर्माण कार्य किया जा रहा हैद्य मोक्षधाम के प्रवेश स्थल पर एक नया गेट लगाया गया है । जिस का निरीक्षण करने नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू पहुची। इस दौरान ,सभापति शिवराम चैरे, रमेश साहू, नवीद सिद्दीकी निकाय से लेखापाल मुकेश चैरसिया, मधुकर खादीपूरे, दिवाकर किंकर, आदि उपस्थित थे । 19 हमारा शरीर दिन प्रतिदिन रोगी बनता जा रहा है। यदि हम अपनी दिनचर्या में योग, प्राणायाम, ध्यान आदि को शामिल कर ले तो न केवल हम स्वस्थ बने रहेंगे बल्कि कई रोगों जैसे मोटापा, दमा, रक्तचाप, डायबिटीज इत्यादि रोगों से निजात पा सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एंव योग प्रशिक्षक चन्द्रकांत नाचनकर ने शिविर में योगाभ्यास के दौरान स्वस्थ्य रहने के गुर बताए। शिविर में स्वयंसेवक, योगशिक्षक चन्द्रकांत नाचनकर के मार्गदर्शन में वृक्षासन, गरूडासन, ताड़ासन, शलभासन, भुजंगासन, कंधरासन, मकरासन, पाद हस्तासन, त्रिकोणासन, सहित विभिन्न क्रियाओं का भी अभ्यास कर रहे हैं।