क्षेत्रीय
19-Nov-2020

1 स्कलों की 6 माही रिवीजन परीक्षा कल से शुरू हो रही है। यह परीक्षा ओपन बुक पेटर्न पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी में एक बैठक आयोजित कर परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गई। परीक्षा में छात्र पेपर घर पर भी ले जा सकते हैं और क्लास में बैठकर भी परीक्षा दे सकते हैं। 2 वाहन निर्माणी जबलपुर (वीएफजे) में अब अत्याधुनिक सुरंगरोधी वाहन बनाए जाएंगे। वीएफजे सुरंगरोधी वाहन मॉडिफाई माइंस प्रोटेक्टिव व्हीकल (एमएमपीवी) को और उन्नत बनाने में जुटी है। 12 सैन्य जवानों को एक साथ ले जाने में सक्षम इस वाहन को पांच से 35 किग्रा का बारूदी सुरंग भी कोई क्षति नहीं पहुंचा सकता है। आतंकी, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ये वाहन काफी उपयोगी साबित होगा। शक्तिशाली इंजन के चलते ये वाहन दुर्गम रास्तों पर भी आसानी से जा सकती है। वीएफजे के महाप्रबंधक अतुल गुप्ता ने वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित एक कायक्रम में वाहन को और उन्नत बनाने की जानकारी दी। 3 दीपावली के बाद वातावरण में बढ़ा प्रदूषण और घटी शारीरिक दूरी ने कोरोना के पलटवार का खतरा बढ़ा दिया है। डेढ़ माह तक मरीजों के लिए तरसे अस्पतालों में कोरोना के मरीज डिस्चार्ज कम व भर्ती ज्यादा हो रहे हैं। एक निजी अस्पताल में 45 दिन में कोरोना के सिर्फ 8 मरीजों ने उपचार कराया जबकि अब हर रोज 8-10 भर्ती हो रहे हैं। अन्य अस्पतालों में भी मरीज पहुंचने लगे हैं। खतरे की आहट मिलते ही अस्पतालों में बंद पड़े कोविड वार्डों को खोला जाने लगा है। प्रशासन स्तर पर चिंता शुरू हो गई है कि खतरा कैसे टाला जाए। हालांकि राहत की बात यह है कि अब भी अस्पतालों के कोविड वार्डों में ज्यादातर पलंग खाली पड़े हैं। ऑक्सीजन सुविधा वाले कोविड वार्डों में 77, आइसीयू में 74 फीसद पलंग खाली हैं। वेंटीलेटर सुविधा वाले वार्डों में 90 फीसद जगह बची है। 4 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुहागी में पदस्थ सुपरवाइजर की चिऋी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में हड़कंप मचा दिया है। सुपरवाइजर ने दवाइयों को जलाने के लिए एक स्टाफ नर्स को जिम्मेदार ठहराया है जिसने सिर्फ इसलिए लाखों रुपये की दवाओं को आग के हवाले कर दिया क्योंकि उसके पास उनका रिकॉर्ड नहीं था। सुपरवाइजर बतौर प्रभारी केंद्र में नियुक्त की गई है। हालांकि अब तक इस मामले में सीएमएचओ कार्यालय ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जलाई गई दवाओं में कोरोना संक्रमण काल में मरीजों के लिए उपयोगी दवाएं भी शामिल थीं। दवाएं 12 नवंबर को दिनदहाड़े जला दी गई थीं। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुहागी में स्टाफ नर्स की मनमानी यहीं समाप्त नहीं होती। उसे शासन व प्रशासन के निर्देशों की भी परवाह नहीं हैै। शासन के निर्देश हैं कि फीवर क्लीनिक को सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक खोला जाए। सुपरवाइजर का आरोप है कि दोपहर से आठ बजे वाली ड्यूटी पूरी करने से पहने स्टाफ नर्स फीवर क्लीनिक पर ताला लगा देती है जिसके कारण मरीज परेशान होते हैं। 5 माढ़ोताल के औरिया में स्थित गुप्ता वेयर हाउस में चल रही मसाला फैक्ट्री में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा। छापामार कार्रवाई के दौरान पता चला कि वेयर हाउस मालिक चावल और भूसी में कलर मिलाकर मसाले तैयार रहा था। मौके से नमूने जब्त कर वेयर हाउस मालिक पर कार्रवाई की जा रही है। 6 सिहोरा खितौेला थाना क्षेत्र में जय भवानी कॉलोनी में स्थित एक सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर और नकदी चुरा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। 7 चार साल पहले कराई गई नसबंदी का ऑपरेशन फेल होने के कारण एक महिला गर्भवती हो गई। कुछ दिन पूर्व अचानक शुरू हुई उल्टियों का उपचार कराने के लिए वह जब चिकित्सक के पास पहुंची तो गर्भधारण का पता चला। महिला ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण की खातिर उसने दो बच्चों के बाद नसबंदी करवाई थी। वह तथा उसके पति बेरोजगार हैं। महंगाई के दौर में दो बच्चों का भरण पोषण मुश्किल हो रहा है, तीसरे बच्चे का पालन वे कैसे कर पाएंगे। सोनोग्राफी रिपोर्ट सहित दंपती ने नसबंदी ऑपरेशन फेल होने की शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में की है। चंद्रशेखर वार्ड गणेशगंज रांझी निवासी गुलाब चैधरी ने बताया कि दो बच्चे हो जाने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी रेनु चैधरी का नसबंदी का ऑपरेशन सिविल अस्पताल रांझी में 22 दिसंबर 2016 को कराया था। अस्पताल से उन्हें नसबंदी का प्रमाण पत्र भी दिया गया था। बेरोजगार होने के कारण उन्होंने तीसरी संतान के लिए कोई योजना नहीं बनाई थी। दीपावली से कुछ दिन पूर्व उनकी रेनु की तबीयत खराब हुई। अस्पताल में जांच कराने पर पता चला कि वह गर्भवती है। जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल रांझी ले जाया गया। चिकित्सक ने बताया कि नसबंदी ऑपरेशन फेल हो गया है। 8 खजरी-खिरिया बायपास रोड पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब तेज गति से आ रही कार ने बाईक सवार युवक को कुचल दिया, हादसे में युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने कार को रोककर चालक को उतारकर बुरी तरह पीटा है, मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से कार चालक को बचाकर थाना पहुंचाया, वहीं घटना स्थल पर लोगों की भीड़ से जाम के हालात निर्मित हो गए थे. मृतक की पहचान उसके मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेजों से हुई, इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस के अनुसार गर्दा अधारताल निवासी शाहिद खान भैंस खरीदने के लिए मोटर साइकल से सिहोरा जाने के लिए निकला, जब वह खजरी खिरिया बायपास रोड से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान पीछे से आई कार के चालक ने टक्कर मार दी, कार की टक्कर लगते ही शाहिद मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरा, जिसे कार चालक कुचलते हुए निकल गया, हादसे को देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई, यहां तक कि कुछ लोगों ने कार को पीछा करते हुए रोक लिया और चालक को बाहर निकालकर बुरी तरह पीटा 9 संस्कारधानी में गोपाल बाग स्थित तलैया में युवक की लाश मिली। बताया गया कि युवक की पहचान बढ़ई मोहल्ला हरदौल मंदिर मिलोनीगंज निवासी आशीष नामदेव के रूप में हुई है। वह पिछले 3 दिनों से घर से लापता था जिसकी कल रात गुमशुदगी की रिपोर्ट गोहलपुर थाने में दर्ज कराई गई थी पुलिस का कहना है कि युवक ने लव मैरिज की थी जिसके कारण आए दिन घर में विवाद होता था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करवाया एवं शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। चर्चा है कि युवक ने पत्नी के वियोग में आत्महत्या कर ली


खबरें और भी हैं