क्षेत्रीय
12-Feb-2021

1. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी सीपी मित्तल का आज नगर आगमन हुआ। मित्तल नरसिंहपुर में आयोजित किसान आंदोलन में शामिल होने पहुचे थेे। उन्होंने सर्किट हाउस में कहा कि किसानों पर मोदी सरकार ने तीन काले कानून थोपे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र किसानों के साथ अन्याय कर रही रहा है प्रदेश में भी अन्याय हो रहा है। प्रदेश के कृषि कृषि मंत्री की सदबुद्धि नर्मदा यात्रा पर मित्तल ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को माँ नर्मदा सदबुद्धि दे। वे नर्मदा परिक्रमा कर रहे है पर नर्मदा मैया उनकी बुद्धि ठीक कर दे यही प्रार्थना है। 2 शहर में बन रहे फ्लाय ओवर की वजह से पूरा शहर का यातायात जैसे चरपट हो गया है। फ्लाय ओवर निर्माण की वजह से सड़क कई जगह बेहर संकरी हो गई है तो वाहनों की कतार लग रही है। डायवर्सन का कोई प्लान नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्राफिक सिग्रलों पर लगातार जाम की नौबत आ रही है। वाहन चालक को परेशान हो ही रहे हैं पैदल चलने को वालो डिवाइडर कूदकर सड़क पार करना पड़ रही है। 3 पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष और कांग्रेस विधायक हिना कांवरे ने आज शहर कांग्रेस कार्यालय में नगर निगम चुनाव के दावेदारों से एक -एक कर मुलाकात की और संभावित उम्मीदवारों की तलाश के लिये कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की। उनके साथ कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव की सह प्रभारी सविता दीवान भी जबलपुर आईं हैं। इस अवसर पर हिना कांवरे ने एक पत्रकारवार्ता को भी संबोधित किया। नगर कांग्रेस के दावेदारों ने अपना बायोडाटा हिना कांवरे के समक्ष पेश किया और अपनी जीत की संभावना का समीकरण पेश किया। 4 प्रदेश स्तरीय अभियान सम्मान में प्रचार के लिए गुड्डी के कार्टून बनवाकर पुलिस ने संदेश जारी किए। गुड्डी के संदेशों से लोगों को जागरूक किया गया, इसके बाद अब कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है इसके लिए भी गुड्डी का कार्टून प्रचार कर रहा है। ताकि लोग इस वैक्सीन को लगवाने से डरे नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए इसे लगवाएं। गुड्डी ने भी कोरोना से बचाव का टीका लगवाया और टीका लगवाने के बाद गुड्डी कार्टून में संदेश दे रही है कि वैक्सीन लगवाओ कोरोना से सुरक्षा पाओ। कोरोना का टीका सुरक्षित है अपनी बारी आने पर जरूर लगवाएं। 5 अपनी प्राइवेट फर्म में कार्यरत एक महिला कर्मी से अश्लील बातचीत के ऑडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए कृषि कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. राकेश दुबे को अन्ततत्न प्लांट ब्रीडिंग एवं जेनेटिक्स विभाग से हटा दिया गया है। प्रोफेसर डॉ. दुबे को विस्तार संचालनालय में अटैच किया गया है। बीते डेढ़ माह से प्रोफेसर लगातार अनुपस्थित हैं और उनके नित नये कारनामे सामने आने से कृषि विश्वविद्यालय व कॉलेज की छवि धूमिल हो रही है। जांच कमेटी भी उनका बयान लेने के लिए परेशान है। गौरतलब है कि कृषि कॉलेज में पदस्थ रहे प्रोफेसर डॉ. दुबे अपनी एक निजी फर्म भी संचालित करते हैं। जोश वर्धक दवाओं के कारोबार से जुड़ी फर्म में एक महिला कर्मी से अश्लील बातचीत का ऑडियो जब सामने आया तो विश्वविद्यालय तथा कॉलेज प्रबंधन काफी शर्मिंदा हुआ कुलपति द्वारा मामले के लिए जांच कमेटी गठित की गई। जांच कमेटी ने प्रोफेसर को नोटिस भेजे लेकिन वे अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हुए। 6 पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों में जल्द ही मेमू ट्रेन चलेंगी। इन्हें पैसेंजर ट्रेनों से रिप्लेस किया जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड में प्रस्ताव भेजा गया है,स्वीकृति मिलते ही इनका संचालन शुरू किया जा सकता है। यह जानकारी पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने गुरूवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में देते हुए बताया कि मेमू ट्रेन में कई सुविधाएं होती हैं इन्हें कम दूरी के स्टेशनों पर चलाया जाएगा। दोनों तरफ इंजन होने से इनमें इंजन बदलने में समय भी नहीं लगता। प्रारंभिक तौर पर कम संख्या में ये चलेंगी फिर स्थिति देखते हुुए इन्हें बढ़ाया जाएगा। जीएम रेल बजट की उपलब्धियों पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। 7 अपने खुद के आशियाने के सपने पर निर्माण सामग्री के बढ़ते दाम रोड़ा अटका रहे हैं। लोहा, रेत, ईंट, सीमेंट की कीमत चार महीने में तेजी से बढ़ी है। निर्माण सामग्री के आसमान छूते दामों के कारण निर्माण लागत बढ़ गई है। इससे आम आदमी के भवन निर्माण से लेकर रीयल एस्टेट सेक्टर का काम अटक रहा है। किसी ने दीवार बनाने के बाद लेंटर का काम अधूरा छोड़ दिया है तो कोई दीवारों का प्लास्टर नहीं करा पा रहा है। जिन मकानों में बाकी काम हो गए हैं उनमें फिनिशिंग का काम अटक गया है। कीमत बढ़ जाने के कारण बजट बिगड़ जाने से कोई उधार लेकर निर्माण कार्य करा रहा है। निर्माण सामग्री के दाम दीपावली के पहले तक स्थिर थे। त्यौहारी सीजन के बाद निर्माण सामग्री की कीमत बढना शुरू हुईं तो बढ़ती ही गईं। निर्माण सामग्री की कीमतें बढने का सबसे ज्यादा असर घर बना रहे मध्यवर्गीय लोगों पर पड़ा है। पहले से कोरोना संकट की मार झेल रहे लोगों के लिए बढ़ी हुई कीमत के अनुसार फं ड जुटाना मुश्किल हो रहा है। 8 जिला अदालत, जबलपुर के परिसर में बैंक, पोस्ट ऑफिस और डिस्पेंसरी का काम शुरू हो गया है। हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने जिला अदालत परिसर का निरीक्षण करने के बाद कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक व सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि संघ ने जिला अदालत की लिफ्ट चालू कराने के साथ ही बैंक, पोस्ट ऑफिस और डिस्पेंसरी का काम पूरा कराने के लिए चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक को पत्र लिखा था। जस्टिस अतुल श्रीधरन ने जिला अदालत परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बैंक, पोस्ट ऑफिस और डिस्पेंसरी का काम तत्काल शुरू करा दिया गया। संघ की उपाध्यक्ष मंजू सिंह, एचआर नायडू, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, गोपाल पटेल, अमित साहू, ज्योति कुरील, अजय दुबे, प्रदीप परसाई, मधु राणा, अमित आचार्य, मनोज शिवहरे व ऋषि कुमार सिंघाला ने काम शुरू किए जाने का स्वागत किया है 9 जबलपुर जिले की सीमा से लगे हुए मंडला जिले के औद्योगिक क्षेत्र मनेरी के स्टील प्लांट में बलास्ट से 6 मजदूर घायल हो गए, जबकि एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में स्थापित एक भट्टी के फटने से यह हादसा हुआ। इससे पहले प्लांट के मजदूर अपनी जान बचाकर भाग पाते उससे पहले जोरदार बलास्ट हो गया। जिसमें 7 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इतना बड़ा हादसा होने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन पूरे मामले को दबाने की कोशिश में था। हालांकि बलास्ट होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई और न ही फैक्ट्री प्रबंधन अब तक अपना बयान जारी किया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोजाना की तरह स्टील प्लांट में रात की शिफ्ट चल रही थी, करीब रात 12 बजे फैक्ट्री के अंदर से जोरदार धमाका हुआ। जिसकी वजह से ऊपर की छत तक उड़ गई। हादसा इतना भयंकर था कंपनी में काम करने वाले मजदूर अपने आप को सुरक्षित नहीं कर पाए।


खबरें और भी हैं