क्षेत्रीय
04-Feb-2021

1 पीएम आवास दिलाने के बहाने एक धोखेबाज महिला ने 20 से अधिक लोगों के नाम पर वाहन फाइनेंस करा लिए। ठगी के शिकार हुए लोगों को इसकी जानकारी तब हुई, जब वाहन फाइनेंस की किस्त वसूल करने के लिए बैंक वाले उनके घरों तक पहुंच गए। पीड़ित लोगों ने महिला के बारे में पता लगाया तो वह गायब मिली। उसका मोबाइल भी बंद है। पीड़ित लोगों ने घमापुर थाने में पहुंच कर हंगामा किया और मामले में शिकायत दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। 2. रसल चैक स्थित एक भवन में कार्रवाई करने गये नगर निगम के अमले को न्यायालयीन प्रक्रिया के चलते कार्रवाई किये बगैर ही खाली हाथ लौटना पड़ा। बिल्डिंग के मालिकान द्वारा इस मामले में नगर निगम के उस आदेश को चुनौती दी गई थी जिसमें बिल्डिंग को जर्जर घोषित किया गया था। नगर निगम के भवन अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि हम लोग कार्रवाई करने आये थे पर दूसरे पक्ष के वकील ने हमें न्यायालीयन दस्तावेज दिखायें जिनका अब नगर निगम के वकील परीक्षण करेंगे और जो फैसला सामने आयेगा उसके अनुसार अगली कार्रवाई संपादित की जाएगी। 3. नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण को तोडऩे की एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बार उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की बाउंड्रीवॉल से सटकर बने अवैध मकानों को तोडऩे का काम शुरू किया है। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने दूसरे दिन की कार्रवाई में एक दर्जन से ज्यादा अवैध अतिक्रमण तोड़े। इस दौरान स्थानीय लोगों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया। उनका कहना था कि जो लोग यहां रह रहे हैं, उनके पास इसके दस्तावेज हैं, लेकिन नगर निगम ने इन दस्तावेजों को दरकिनार कर दिया। 4. संस्कारधानी जबलपुर में नकली घी, नकली मसाला और नकली टीवी बनाने की फैक्ट्री मिलने के बार अब नकली गद्दा बनाने की फैैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। गम माढ़ोताल पुलिस ने पाटन रोड स्थित एक दुकान पर दबिश दी। वहां लोडिंग ऑटो में 108 गद्दे मिले। दुकान संचालक की पूछताछ में उसकी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। वहां 245 गद्दे मिले। आरोपी ने 6.24 लाख की मशीन लगाई है। इसी से वह नामी कंपनी के नाम पर गद्दे तैयार करता था। 500 रुपए की लागत वाले गद्दे में वह नामी कंपनी का रैपर लगाकर तीन हजार कीमत दर्शाता था। 5. जनवरी के आखिरी दिनों में ठंड से ठिठुरने वाले लोगों को आज दक्षिणी हवाओं से राहत मिली है। दो किमी की रफ्तार से चल रही दक्षिणी हवाओं के चलते जहां न्यूनतम पारा 7.3 से उछल कर 10 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम । अधारताल मौसम विज्ञान केंद्र में सहायक वैज्ञानिक देवेंद्र तिवारी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम में ये बदलाव आया है। अभी दो दिन इसी तरह का मौसम रहेगा। इसके बाद फिर बदलाव दिखेगा 6. सुरक्षा संस्थान सेंट्रल आर्डनेंस डिपो के रिटायर्ड कर्मी को 16 हजार 500 रुपए उधार देने वाले पिता-पुत्र ने ब्याज के तौर पर 55 हजार रुपए वसूल लिए। इसके बावजूद दोनों ब्याज और मूलधन मांग कर रिटायर्ड कर्मी को प्रताड़ित कर रहे थे। परेशान होकर पीड़ित ने रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। 7 तत्कालीन पाटन एसडीओपी एसएन पाठक का नोट गिनते हुए वीडियो वायरल करने वाला रेत कारोबारी अमित अग्रवाल ने लोकायुक्त को शपथ पत्र देने से इंकार कर दिया है, इस मामले में ओमती एस आई सतीश झारिया ने बताया इतना ही नहीं रेत कारोबारी ने यह दावा भी किया है कि उसके नाम व हस्तक्षर से शपथ पत्र फर्जी बनाकर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजा गया है। भ्रष्टाचार व आय से अधिक सम्पत्ति मामले की एफआइआर दर्ज कर एस.एन पाठक की जांच में जुटी लोकायुक्त ने अब झूठा शपथ पत्र देने वाले अज्ञात के खिलाफ ओमती थाने में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है,हस्ताक्षर के नमूने व बयान दर्ज करने के लिए ओमती पुलिस ने अमित अग्रवाल को तलब किया है.। 8 सेशन कोर्ट ने पत्नी की जलाकर हत्या करने वाले ग्राम जटवा पाटन निवासी गणेश लडिय़ा को आजीवन कारावास और 15 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वारींद्र कुमार तिवारी की अदालत ने इस मामले में सास दीना बाई, जेठ बेड़ीलाल और देवर नेतराम को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया है। अभियोजन के मुताबिक ग्राम जटवा पाटन निवासी गणेश लडिय़ा का विवाह 21 अप्रेल, 2015 को ज्योति लडिय़ा के साथ हुआ था। 9 कोरोना ने कैंसर के इलाज में भी रोड़े अटकाए है। मेडिकल कॉलेज के कैंसर विभाग में 2020 में कुल 2100 नए कैंसर मरीज आए। इसमें से कोरोना कॉल में कई ऐसे मरीज आए, जो कीमो चढ़ाने के बाद कोरोना पॉजिटिव निकल आए। ऐसा कीमो चढ़ाने के बाद शरीर की इम्यूनिटी कम होने के चलते हुआ। कैंसर विभाग में एक साल में नए-पुराने और फॉलोअप के कुल 25 हजार मरीज पहुंचे थे। मेडिकल कॉलेज में कैंसर विभाग के हेड डॉक्टर श्यामजी रावत के मुताबिक कैंसर के मरीजों के इलाज में सबसे अधिक दिक्कत कोरोना के पीक आवर्स में आई। कैंसर में कीमो चढ़ाना पड़ता है। 10 जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर मझौली-कटाव रोड बुधवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक पुल से पलट गया। हादसे में ट्रक के दोनों ड्राइवर अंदर ही फंसे रह गए। जब तक उन्हें मदद मिल पाती, दोनों अंदर ही दबकर दम तोड़ चुके थे। ट्रक में टाइल्स लोड था, जो राजस्थान के भीलवाड़ा से स्लीमनाबाद (कटनी) को जा रहा था। मझौली पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद गुरुवार को परिचित के ट्रांसपोटर्स को सौंप दिया।


खबरें और भी हैं