क्षेत्रीय
प्रशासन ने कोरोना कफ्र्यू भले ही आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए लागू किया हो लेकिन कफ्र्यू का प्रभाव उन परिवारों पर देखने को मिल रहा है जो रोज मजदूरी कर अपने परिवारों को चला रहे थे। शहर के सदर बाजार और ट्रांसपोर्ट नगर के समीप झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले मजदूर परिवारों ने प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से सहायता की लिए गुहार लगाई है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने रोज कमाकर अपने परिवार चलाने वाले इन परिवारों की भरपूर मदद की थी जिससे उनके सामने रोटी का संकट खड़ा नहीं हो पाया था लेकिन इस वर्ष कोई भी उनकी सुध नहीं ले रहा है जिस कारण उनके सामने संकट खड़ा हो गया है।