सीहोर जिले में 3 चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होंगे पहले चरण में शनिवार को सीहोर जनपद पंचायत में मतदान चल रहा है बड़ी संख्या में लोग मतदान करने के लिए सुबह 7 बजे से मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और बड़ी उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं साथ ही कई युवक एवं युवतियां ऐसी हैं जो कि पहली बार मतदान कर रहे हैं यहां की 154 ग्राम पंचायतों में चुनाव के लिए 411 मतदान केन्द्र बनाए गए है। सीहोर जनपद में 11 लाख 8 हजार 713 पुरुष एवं 11 लाख 535 महिला तथा 7 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे सीहोर जिला पंचायत का वार्ड क्रमांक 1 पूरे चुनाव में और आज मतदान तक चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यहां से सीहोर के पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के पुत्र शशांक सक्सैना जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वर्तमान भाजपा विधायक सुदेश राय के करीबी गिरीश सोलंकी भी चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा और सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा बार-बार आसपास के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और सभी से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की जा रही है।