क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले में गुरुवार को फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 'फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत एक साइकिल रैली निकाली गई। इस मौके पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम जरूरी है। हमें प्रतिदिन इस प्रकार की गतिविधियों के लिए कुछ समय जरुर निकालना चाहिए। यदि हम स्वस्थ और फिट हैं तो अन्य काम भी बेहतर ढंग से कर पाएंगे।