शनिवार को सिक्किम में पदस्थ शहीद लांस नायक कन्हैया लाल जाट का पार्थिव दे मंगलवार शाम को रतलाम आ गया.. रतलाम से 26 मई को सुबह शहीद के गांव गुनावत जाकर राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया जहां पर भारी मात्रा में लोगों ने एकत्र होकर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की शहीद सेना के वाहन से उनके गांव लाए गए थे साथ में मऊ बटालियन की एक टुकड़ी भी शामिल थी शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान रतलाम कोविड प्रभारी व प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव विधायक चेतन कश्यप, कांग्रेसी युवा नेता विक्रांत भूरिया, शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एवं कई जनप्रतिनिधियों ने शहीद कन्हैया लाल जाट को श्रद्धांजलि देते हुए अंतिम विदाई दी ... शहीद की तीन साल की बेटी किंजल ने उन्हें मुखाग्नि दी.