1 छिंदवाड़ा कलेक्टेट में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लेते हुए महादेव मेले को इस साल प्रतिबंधित कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र तरफ से आने वाले सभी रास्तों पर बेरियर लगाए जायेंगे , आगंतुकों के टेंपरेचर और ऑक्सीजन सेक्युरेशन लेवल की जांच होगी ।शक होने पर कोरोना का सैंपल कराया जायेगा, रिपोर्ट आने तक आगंतुक को कोरेंटिन रखा जायेगा। महादेव एवं बड़े मेलों पर पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा महाराष्ट्र से श्रृद्धालु और व्यवसायियों के आगमन पर प्रतिबंध रहेगा । मास्क के उपयोग को अनिवार्य किया जाएगा एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन होगा। 2 ठप हो जाएगी बिजलीं, फाल्ट हुए तो नही किये जायेंगे रिपेयर और न ही बिजलीं विभाग के बकाया बिलो की होगी वसूली। पावर इंजीनियरस एवम एम्प्लाईज एसोसिएशन ने बिजलीं बोर्ड को सख्त चेतावनी दे दी, विगत 23 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे बिजलीं इंजीनियरो की मांगों को अनसुना करने वाले बिजलीं कम्पनी को असोसिएशन ने 3 मार्च से काम बन्द रखने की चेतावनी दे दी। जिस्ले बाद प्रबन्धन ने अब बैठक करने का आस्वाशन दिया है। 3 माचीवाडृा क्षेत्र में किराना की दुकान के आड ़ में विक रही अवैध शराब, सहित खेले जा रहे जुआं सटटे के विरोध में ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टेट पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जबकि परासिया के चांदोमेटा पांढुर्ना, दमुआ आदि से आए सफाई कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेर से शिकायत करते हुए तीन महीने से रूके हुए वेतन को दिलाए जाने की मांग की हे। 4 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण छिंदवाड़ा द्वारा आज बस स्टैंड मानसरोवर के सामने विशाल धरने का आयोजन किया गया था जिसमें छिंदवाड़ा ब्लॉक के किसानों शामिल हुए। बढ़ती हुई महंगाई एवम किसानों के लिए अध्यादेश पास किया गया है उसके विरोध को लेकर ग्रामीण कांग्रेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा या धरने का आयोजन किया जाएगा धरने में ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष अमित सक्सेना, भैयाजीतिवारी, दिगंबर ठाकरे, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना गंगा प्रसाद तिवारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस गंगा प्रसाद तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण उपस्थित थे धरना स्थल पर ही एसडीएम को बुलाकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। 5 इतवारी से छिन्दवाड़ा और छिन्दवाड़ा से नागपुर चलने वाली ट्रेन में अब कोरोना का भय दिखने लगा है, रेलवे द्वारा कोरोना की जांच को लेकर अब किसी गाइड लाइन का पालन नही किया जा रहा है । और महाराष्ट्र की ओर से आने वाली इस ट्रेन में इन दिनी काफी बड़ा रिस्क है । जिसको लेकर प्रशासन ने कोई तैयारी नही की। वही कुछ लोगो का कहना है इन दिनों महाराष्ट्र को जोड़ने वाली ट्रेन को नही चलाना चाहिए 6 कन्हान नदी के तट पर स्थित ग्राम रोहना में मंगलवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेेेष शिविर का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि संस्था प्राचार्य एएच खान ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए शिविर के माध्यम से समाज सेवा के साथ अपने व्यक्तित्व का विकास करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री भ ने सर ने व्यक्तित्व आचरण एवं चरित्र निर्माण की पाठशाला राष्ट्रीय सेवा योजना को बताते हुए इससे जुड़कर इस उपलब्धि को हासिल करने की बात कही। 7 औपचारिक स्कूल में शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य डेनियल सन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं बाल संरक्षण क्लब के सदस्यों द्वारा संस्था प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल एवं यूनिसेफ भोपाल की आवाज संस्था के निर्देशन में ग्रामीण बच्चों को शिक्षा की धारा से जोड़ने स्वयंसेवक ग्रामीण अंचल में कार्य कर रहे हैं। एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी एवं सीपी क्लब प्रभारी प्रोफेस रविंद्र नाफड़े ने बताया कि बालकों को निशुल्क शिक्षा के अधिकार को प्राप्त कर युवा स्वयं को शिक्षित कर भावी राष्ट्र निर्माण में योगदान देकर आत्मनिर्भर होकर सशक्त समाज का निर्माण कर सकें। 8 इनदिनों महापौर पद के लिए सबसे चर्चित नाम निगम सहायक आयुक्त अनंत कुमार धुर्वे का चल रहा है। आज उनका जन्मदिन होने के कारण निगम कर्मचारी , संघ के पदाधिकारी अनन्त कुमार धुर्वे को जन्मदिन की शुभकामना देने उनके आवासपहुचे। 9 बीएमएस के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह के प्रथम दमुआ आगमन पर भव्य स्वागत आतिशबाजी,बाजे- गाजे एवं पुष्प मालाएं पहनाकर किया गया।जहां दमुआ-नंदन इकाई के सभी बीएसएस कार्यकर्ताओ और भाजपा के पदाअधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे। बीएमएस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की वे कन्हान पेंच कोयला क्षेत्र में निरन्तर खदानें चलते रहे, मजदूरों हितो के लिए निरन्तर संघर्ष करना मेरा लक्ष्य रहेगाद्य 10 जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कन्हान क्रिकेट स्टेडियम जीएम ऑफिस डूंगरिया में आयोजित की जा रही है स पहला मुकाबला यूनिक क्रिकेट क्लब परासिया विरुद्ध आरआर क्रिकेट क्लब जुन्नारदेव के मध्य खेला गया।आरआर क्रिकेट क्लब के कप्तान विपुल पटेल ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ओर 16 ओवरों के इस मुकाबला में टीम ने मात्र 111 रनों का स्कोर खड़ा किया।विरुद्ध में बल्लेबाजी करने उतरी यूनिक क्रिकेट क्लब की टीम ने अपनी संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 15.4 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर मैच 2 विकेट से जीत लिया। 11 जुन्नारदेव में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से उपभोक्ता परेशान द्यगरीब मजदूर अपनी दैनिक मजदूरी छोड़कर खाद्यान्न लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं द्यआखिर में सरवर डाउन सूचना मिलने पर बैरंग ही वापस जाना पड़ रहा है। शहरी क्षेत्र में राशन की इन दुकानों पर पीओएस मशीन के द्वारा ही खाद्यान्न वितरण की बाधता बताई जा रही है । जबकि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में सरवर मिलता ही नहीं, है 12 वार्ड नंबर आठ के आज सैकड़ों युवाओ द्वारा कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ और कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर आज कांग्रेस भवन में जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी के समक्ष कांग्रेसी नेता प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता जॉइन की इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने स्वागत कर एवं मिष्ठान खिलाकर सभी सदस्यों को कांग्रेसमें एकजुटता से कार्य करने के लिए शपथ भी दिलाई। 13 रजक समाज द्वारा आज संत गाडगे जी महाराज की जयंती के अवसर पर मंदिर में पूजन पाठ हवन कर जिला अस्पताल में फल वितरण किया गया साथी सभी सामाजिक बंधुओं द्वारा धूमधाम से सामाजिक जयंती मनाई गई। 14 संत गाडगे महाराज की जयंती के उपलक्ष में हम फाउंडेशन भारत द्वारा आज जरूरतमंद व्यक्तियों को गर्म कपड़े वितरण कर समाज के व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी गई । इस मुख्य कार्यक्रम में हम फाउंडेशन भारत के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर हम फाउंडेशन विवेकानंद शाखा के जिला अध्यक्ष हिमाचल सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता, विनीत साहू दिलीप मालवी आकाश मिश्रा रवि मालवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 15 जुन्नारदेव तहसील कार्यालय एवं सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था नहीं है वही सार्वजनिक स्वच्छता परिसर शौचालय में भी ताले जड़े होने से पक्षकारों को दर-दर भटकना पड़ रहा है द्यइस कार्यालय से लगे हुए रजिस्ट्री कार्यालय, एसडीएम कार्यालय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में शहरी एवं ग्रामीण जनता पहुंचती है द्यजिन्हें पीने के पानी एवं शौचालय के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है द्यतहसील कार्यालय में जुन्नारदेव विशाला ग्राम पंचायत के सौजन्य से स्वच्छता परिसर का भवन बना हुआ हैद्य जिसमें महिला पुरुष प्रशासन की व्यवस्था है द्य लेकिन इस नवनिर्मित भवन में दोनों ओर ताले जड़े हुए हैं 16 जुन्नारदेव नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन के नेतृत्व में भारतीय मजदूर संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंग का प्रथम नगर आगमन पर फूल माला पहनाकर - आतिशबाजी व गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया । भारतीय मजदूर संघ के अनेकों पदो पर अपनी सक्रीय भागीदारी निभाने वाले संजय सिंग परासिया शिवपुरी निवासी है , भारतीय मजदूर संघ के कर्मठ , योग्य ,जुझारू व श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के जिला सह अभियान प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे हैंद्य 17 छिंदवाड़ा के पीजी काॅलेज के वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक विक्की उईके राज्य स्तर नेतृत्व प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सेवक जिन्होंने ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिजूली खर्च न करते हुए पी जी कॉलेज प्राचार्य डॉ अमिताब पांडे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगमोहन सिंह पुषाम, डॉ लक्ष्मीकांत चंदेला,डॉ शालिनी पाटिल के मार्गदर्शन मे सवयंसेवक विक्की उईके ने अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के अनगढ़ हनुमान मंदिर, तहसील परिसर , लक्ष्मी नारायण मंदिर मे गरीब आसाह लोगों को कम्बल और मास्क बाटे