क्षेत्रीय
02-Jun-2021

1 मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति में तय हुए ऑड ईवन फॉर्मूले को मंगलवार को लागू किया गया। कलेक्टर सौरभ सुमन के आदेशानुसार नगर निगम के राजस्व अमले ने शहर की सभी दुकानों में 1 एवं 2 नम्बर प्रदान किये थे। इस व्यवस्था का उल्लंघन करने वाली दुकानों पर बुधवार को जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन ने की संयुक्त कार्यवाही की। इस कार्यवाही में चार किराना दुकानों को सील किया गया जिसमे से दो गांधी गंज एवं दो गल्ला बाजार की थी। मंगलवार को सील की गई तीन दुकानों के ताले भी जुर्माना करने के बाद खोले गए। इन दुकानों पर पाँच हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही बिना मास्क घूम रहे 52 लोगो पर 5200 रुपये जुर्माना किया गया। इस कार्यवाही में तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला , नायाब तहसीलदार ,थाना प्रभारी, निगम राजस्व अधिकारी साजिद खान, वार्ड प्रभारी गोपाल कराड़े, धर्मेंद्र माहोरे, अमित सारवान, शेखर पटेल, सहायक राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक, दुर्गेश रघुवंशी, अब्दुल माजिद अंसारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 2 कोरोना संक्रमण अभी शहर से खत्म नही हुआ है रोज़ ही संक्रमितों और उनसे मारने वाला के आकड़ो में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है,हालांकि अभी लॉक डाउन में छूट प्रदान की है परन्तु अब ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है,आज जारी मेडिकल बुलिटिन के अनुसार 8 नए संक्रमित मिले है और साथ ही 13 मरीज़ उपचार उपरांत संक्रमण से मुक्त हुए है।इसके बाद मात्र 62 व्यक्तियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।वही स्वास्थ विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार किसी की भी संक्रमण से मृतयु नही हुई है। 3 पांढुर्णा नेशनल हाईवे 47 पर बुधवार दोपहर 3 बजे भण्डारगोंदी बाईपास के पास तेज गति से आ रही कार से विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल सवार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटर साइकिल सवार पांढुर्णा निवासी अनिल एवं रजत कई फीट ऊपर उछल कर दूसरी लेन में जा गिरे। जंहा एक युवक की घटनास्थल पर ही मोत हो गई वही दूसरे युवक को गंभीर हालत में नागपुर रेफर कर दिया गया है। 4 पेंच व्यपवर्तन बांध जल संसाधन क्रमांक-एक चौरई के कार्यपालन यंत्री एन.के.बेलवंशी ने बताया कि पेंच व्यपवर्तन परियोजना के अंतर्गत पेंच बांध के निचले क्षेत्र के स्टापडेम में सिंचाई और पेयजल के लिये बांध के मुख्य द्वार को खोलकर पेंच नदी में 3 जून को प्रात: 11 बजे 18 क्यूबिक मीटर प्रति सेकेंड पानी छोडा जायेगा जिससे पेंच नदी का जल स्तर बढ़ेगा । उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के ग्रामवासियों से अपील की है कि नदी तट पर नहीं जायें और निचले क्षेत्र में मवेशी, मोटर पंप और अन्य उपयोगी वस्तु नहीं रखें एवं सतर्क रहें ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति ना हो । 5 जिला चिकित्सालय के आयुषविंग पंचकर्म थेरपी सेंटर में पदस्थ डॉ नितिन टेकरे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी कोरोना योद्धा सेवा सम्मान प्रशस्ति पत्र जिला आयुष अधिकारी डॉ किशोर गाडबैल के हस्ते कोरोना काल मे जिले में किये गए कार्य के लिए प्रदान किया गया । डॉ नितिन टेकरे ने कहा कि यह सम्मान पंचकर्म के सारे स्टाफ के सहयोग के बिना संभव नही हो पाता और में इस सम्मान के लिए मेरे स्टाफ का आभारी रहूंगा।इस सम्मान के के साथ और जिम्मेदारियां बढ़ जाती है।हम अपना ओर बेहतर करने का पूरा प्रयास करेंगे। 6 ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण द्वारा आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमित सक्सेना के नेतृत्व में किसानों के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें आने वाली फसलों में प्रयोग में आने वाले बीज में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी देने एवं किसानों को जो बिजली कंपनी द्वारा मनमाना बिल थमाया गया है उसको भी माफ करने के साथ ही अन्य मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया.. 7 रामबाग क्षेत्र में नगर निगम द्वारा नालों की सफाई की जा रही है , विगत दिनों हुई बारिश के बाद रामबाग में घरों एवं सड़कों पर जलभराव हो गया था,जिसकी शिकायत पर नालों की सफाई नगर निगम द्वारा करवाई जा रही है 8 जुन्नारदेव नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के प्रत्येक घरों में कोरोना महामारी से नागरिकों की सुरक्षा के लिए सैनिटाइजेशन किया जा रहा है |आज वार्ड 14, 16 , 17, 18 में सीएमओ सत्येंद्र सालेवार, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू के मार्गदर्शन में मधु खादीपुरे , कैलाश . राजू , तरुण, मोहसीन ने घर घर जाकर सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया और नागरिकों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश दी | 9 जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद का विशेष सम्मेलन 2 जून को नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l जिसमें पांच प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया lइन प्रस्ताव में जलभराव की रोकथाम ,कोरोना महामारी की रोकथाम ,के साथ लापरवाह ठेकेदारों को अंतिम अवसर देते हुऐ निर्माण कार्य पूर्ण करने की सख्त हिदायत का प्रस्ताव पास किया गया, अन्यथा अमानत राशि जप्त करने का निर्णय लिया गया | पांचवें प्रस्ताव में एक करोड़ की लागत से बनने वाले गार्डन सौन्दरीयकरण एवं मंडी निर्माण के लिए दरों को स्वीकृत किया गया | बैठक में जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ,नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, उपाध्यक्ष अरुणेष जयसवाल, सीएमओ सत्येंद्र सालेवार, उपयंत्री देवेंद्र डेहरिया, लेखापाल मुकेश चौरसिया, मधुकर खादीपुरे, सुशील लदरे समस्त सभापति एवं पार्षद गण उपस्थित थे lअंत में कोविड-19 में नगर के मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया | 10 वार्ड नंबर 22 में रहने वाले लोगों की बिजली -पानी की समस्या को लेकर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने समस्त रह वासियों के साथ कलेक्टर ऑफिस और नगर निगम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा ,जिसके बाद बताया गया कि बस्तियों में रहने वाले लोगों का जल्द से जल्द टैक्स भरा जाए, जिससे उनको बिजली पानी की सुविधा मिल पाए । 11 पूर्व परासिया विधायक ताराचंद बावरिया द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर सौरव सुमन का पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मान किया गया,एवं कोरोना काल मैं कलेक्टर द्वारा जो कार्य किए गए उनकी प्रशंसा करते हुए विधायक द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया। 12 मध्य प्रदेश की राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जय अंबे स्व सहायता समूह पलटवाड़ा को गेहूं उपार्जन का कार्य मिला है, गेहूं उपार्जन केंद्रों पर महिला की सक्रियता के साथ तुलाई संग्रहण और भंडारण एवं परिवहन का काम पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही जय अंबे स्व सहायता समूह पलटवाड़ा के अध्यक्ष फुलवती साहू सचिव कविता साहू सदस्य रामदुलारी चोरिया द्वारा कोविड प्रोटोकॉल से सोशल डिस्टेंसिंग के साथएवम मास्क लगाने,सेनेटाइज करने के लिए भी लगातार इनके द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। 13 लोधीखेड़ा बाजार में अधिकारियों ने भ्रमण कर सरकार द्वारा दी गई अनलॉक गाइडलाइन को पालन करने के निर्देश दिए। अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सरकार की अनलॉक गाइडलाइन का पालन करते हुए तय दिन के अनुसार ही व्यापारी अपनी दुकाने खोले,एवं अनलॉक गाइडलाइन का पालन करे जिससे लोधीखेड़ा में जल्द ही संक्रमण खत्म होगा और बाजार पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। 14 जिले में कोविड-19 के बेहतर नियंत्रण एवं रोकथाम के कार्य हेतु माननीय ताराचंद बावरिया जी पूर्व विधायक परासिया द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी सी चौरसिया को पुष्पगुच्छ कुछ देकर सम्मानित किया गया ।


खबरें और भी हैं