क्षेत्रीय
07-May-2022

1 बोर्ड परीक्षा में सिर्फ एक छात्रा पास, परासिया के ईडीसी सरकारी स्कूल का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा खराब 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों का निराकरण करने के लिए पत्र 3 नगर पालिक निगम ने की छोटा तालाब में सफाई, कुंड से निकाला गया मलबा 4 ग्राम पंचायतों की ऑडिट कराने में रुचि नहीं, ऑडिटर ने जिला पंचायत के अधिकारियों से की शिकायत 1 माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद अब शिक्षा विभाग के द्वारा शाला स्तर पर उनकी रैंकिंग निकाली जा रही है। इसमें परासिया विकासखंड के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईडीसी का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा निराशाजनक आया है। इस स्कूल में कक्षा दसवीं की परीक्षा में कुल 38 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 29 बालक और 9 बालिकाएं शामिल थी। लेकिन बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में पूरी कक्षा में से एक बालिका ही पास हुई है। इस प्रकार स्कूल का रिजल्ट महज 2.78 प्रतिशत आया है। इसी प्रकार शासकीय जनसेवक हाई स्कूल में 100 विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा दी गई थी। जिसमें महज 5 विद्यार्थी ही परीक्षा में पास हुए हैं इसमें 3 बालक और 2 बालिकाएं हैं। शिक्षा विभाग के द्वारा सबसे फिसड्डी 20 स्कूलों की लिस्ट जारी की गई है जिनका परीक्षा परिणाम 30% भी नहीं पहुंच पाया है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढ़े के द्वारा ऐसे स्कूलों के प्राचार्यो और शिक्षकों से अब रिजल्ट खराब आने पर जवाब मांगा गया है। 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों के तत्काल निराकरण के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर इन्हें शासन की ओर से निर्धारित वेतन, पीएफ, बोनस के साथ साथ नौकरी में स्थायित्व की गारंटी सुनिश्चित की जाने की बात कही गई है। गौरतलब है 13 अप्रैल को सभी विभागों के आउटसोर्स कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बैठक कर आउटसोर्सकर्मियों के साथ हो रहे अन्याय के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले में आउट सोर्स कर्मियों की मांगों का निराकरण करने के लिए पत्र लिखा है। 3 नगर पालिक निगम के द्वारा शनिवार के दिन छोटा तालाब में बने कुंड के मलबे की सफाई की गई। जिसमें छोटा तालाब का मलबा निकालकर इसे डंपर से जामुन झिरी के कचरा घर में फिकवाया गया। गौरतलब है कि नगर पालिक निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के निर्देश पर हर 2-3 महीने में निगम के अमले के द्वारा छोटा तालाब की सफाई की जाती है। ताकि तालाब में गंदगी ना हो। 4 ग्वालियर से आई ऑडिट टीम ने शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण को भी पत्र लिखा है। जिसमें ऑडिट टीम ने जुन्नारदेव जनपद में ऑडिट में सहयोग नहीं मिलने और जुन्नारदेव का ऑडिट जिला पंचायत सभा कक्ष में कराने का निवेदन किया है। अपने आवेदन में ग्वालियर चार्टर्ड अकाउंटेंट नंद गोपाल व्यास ने बताया है कि पंचायत राज संचालनालय के द्वारा वर्ष 2021-22 का वार्षिक अंकेक्षण छिंदवाड़ा जिले का उनकी फर्म को सौंपा गया है। 4 मई और 5 मई को टीम के द्वारा जनपद कार्यालय में ऑडिट किया गया तो सिर्फ 2 ग्राम पंचायतों के द्वारा ही ऑडिट कराया गया है। इसी के चलते अब ऑडिट टीम जुन्नारदेव जनपद में ऑडिट नही कर रही है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को जुन्नारदेव की समस्त ग्राम पंचायतों का ऑडिट जिला पंचायत के सभाकक्ष में ही करवाने का निवेदन किया है। अर्ध नारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा था। जिसमें पंडित किशोर पालीवाल के द्वारा भगवान शिव की लीलाओं का वर्णन किया जा रहा था। इसी क्रम में आज शिव महापुराण कथा का समापन हुआ। इस अवसर पर रुद्राक्ष और बेलपत्र का वितरण मंदिर समिति के द्वारा किया गया। जबकि भगवान शिव और माता पार्वती की आकर्षक झांकी भी लोगों की आस्था का केंद्र बनी। कलेक्ट्रेट परिसर में बीते दिनों एक सूखा पेड़ गिर गया था। अवकाश के दिन पेड़ गिरने से कोई भी राहगीर या आवेदक परिसर में नहीं था। इसीलिए बड़ी जनहानि टल गई थी। लेकिन अब भी कलेक्ट्रेट परिसर में कुछ सूखे वृक्ष है। जो दीमक लगने से पूरी तरह सूख गए हैं। तेज आंधी और तूफान में यह सूखे पेड़ गिर सकते है। जिससे बड़ा हादसा कलेक्ट्रेट परिसर में हो सकता है। प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेने की आवश्यकता है। राजपाल चौक,मिश्रा कॉलोनी और कुम्हारी मोहल्ले में एक बार फिर निगम की लापरवाही देखने को मिली है यहां पर स्ट्रीट लाइट दिन भर चालू रही। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से कत्थक नृत्य के प्रचार- प्रसार में विविध आयोजनों की भूमिका विषय पर मोती नगर परासिया रोड निवासी अनुसुइया बघेल ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। डॉ. अनुसुइया बघेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता लक्ष्मी बघेल, पिता सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार प्रहलाद सिंह बघेल को दिया है। डॉ अनुसुइया बघेल के द्वारा कत्थक विषय पर बीए और एमए की डिग्री भी हासिल की जा चुकी है। जिसके बाद उन्होंने पीएचडी में शोध निर्देशिका डॉ शिवाली सिंह बैस के सफल निर्देशन में कत्थक नृत्य के प्रचार प्रसार में विविध आयोजनों की भूमिका विषय पर शोध करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। छिन्दवाड़ा के गौधुली वृद्धाश्रम में सर्वोदय अहिंसा एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन द्वारा धर्म सभा का आयोजन कर वृक्षारोपण किया गया और ग्रीष्मकाल को देखते हुए पक्षियों के लिए जलपात्र रखे गये।इस अवसर पर जबलपुर से पधारे बाल ब्रह्मचारी श्रेणिक जैन ने मंगलगान के साथ मनुष्य जन्म की सार्थकता बताई। सभा का सफल संचालन फेडरेशन सचिव दीपकराज जैन एवं मंगलाचरण ऋषभ शास्त्री ने किया।


खबरें और भी हैं