क्षेत्रीय
07-May-2022

लामता थाना क्षेत्र के चरेगांव पुलिस चौकी के अंतर्गत नहारा नदी पर शनिवार को पुलिस वाहन और मोटरसाइकिल के बीच भीड़त हो जाने की वजह से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। जानकारी अनुसार शनिवार को चरेगांव समनापुर के बीच नहारा नदी पर एक मोटरसाइकिल जो लामता से बालाघाट की ओर जा रही थी और सामने से आ तेज रफ्तार से आ रही पुलिस वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल में सवार दो युवक सुनिल शिंववंशी वार्ड नं १० बालाघाट, नाथुराम सोनवाने वार्ड नं १ बुढ़ी घायल हो गये जिसमें नाथुराम सोनवाने के पैर टुटने की जानकारी सामने आयी है। अमृत महोत्सव के तत्वाधान में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयुष मेला का आयोजन ८ मई को म.प्र. के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल का आगमन परसवाड़ा की पावन धरती पर हो रहा है जिसके द्वारा रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण सहित पीएम आवास के गृह प्रवेश किया जायेगा। इस संबंध में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने परसवाड़ा के सर्किटहाउस में पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी। बालाघाट. सर्व ब्रा हण समाज के द्वारा भगवान परशुराम की जयंती का कार्यक्रम ८ मई को नये श्रीराम मंदिर में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर शाम ४ बजे नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी। जो राममंदिर से प्रारंभ होकर गोंदिया रोड से होते हुये सिंधु भवन पहुंचेगी। सिंधु भवन में मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें उपस्थित प्रमुख वक्ताओं व अतिथियों द्वारा विचार व्यक्त किया जाएगा। उडऩदस्ता वनवृत्त बालाघाट को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिलने पर दक्षिण सामान्य वनमण्डल बालाघाट के वन परिक्षेत्र वारासिवनी के भांडी से वन्य जीव तेंदुएं के अवशेष चारो पंजे सहित चार आरोपियों को वन अमले ने गिर तार किया गया। आरोपियों द्वारा धार्मिक कर्मकांड के द्वारा पैसो की झड़ती किया जाना था। आरोपियों ने बताया कि तेंदुआ का शिकार उत्तर सामान्य वनमण्डल बालाघाट के दक्षिण लामटा सामान्य परिक्षेत्र के बीट खामी भाग १ में किया गया। भरवेली में पहली बार रात्रिकालीन पंचायत स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्द्धा स्वर्गीय फईम पटेल एवं स्वर्गीय सुरेन्द्र दुबे जी की स्मृति में आयोजित की गई ।जिसमे अलग अलग पंचायतो से ३२ टीमो ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का सुभारम्भ २५ अप्रेल को किया गया एवं फाइनल मुकाबला ६ माई को खेला गया फाइनल मुकाबला उकवा एवम भरवेली टॉपर्स के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भरवेली टॉपर्स ने निर्धारित ८ ओवर में ४ विकेट खो कर १२९ रन बनाए और १३० का लक्ष्य उकवा के सामने खड़ा किया बालाघाट. विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट मनोज कुमार तिवारी की न्यायालय में नाबालिक लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास व ११ हजार रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया है। अभियोजन के अनुसार लामता थाना अंतर्गत ८ मार्च २०२० की दोपहर लड़की अपने घर में किचन में काम कर रही थी तभी आरोपी कोचेवाड़ा निवासी धमेन्द्र अमूले ने घर के अंदर घुसकर पीडि़ता का मुहं दबाकर उसके साथ बलात्कार किया गया।


खबरें और भी हैं