1 खमरिया क्षेत्र अंतर्गत रिठौरी नहर में आज सुबह 24 वर्षीय युवक की उतराती हुई लाश मिली। युवक के चेहरे के पास चोट के निशान मिले हैं। यह चोट मारपीट के हैं या फिर नहर में बहाव के दौरान लगे हैं, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची थी। खमरिया टीआई ने पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है। जानकारी के अनुसार चकरघटा हनुमान मंदिर घाना के पास रहने वाला सूरज दुबे शादी-पार्टी में खाना बनाने का काम करता था। 14 मार्च को वह घर में अकेला था। पिता रविनंदन दुबे पत्नी के साथ विक्रमपुर रिश्तेदार के घर गए थे। लौटे तो बेटा गायब मिला। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था। दो दिन तक वह बेटे की तलाश में दर-दर भटकते रहे। मंगलवार को वे खमरिया थाने पहुंचे और बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 2 साथी मानव जन कल्याण समिति द्वारा आज त्रिपुरी चैक से लेकर आनंदकुंज तिराहा तक रोको टोको अभियान चलाया गया एवं सभी को समझाइश दी गई कि मास्क लगाकर रखें एवं शासन के नियमों का पालन करें । साथी के सभी सदस्य एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न किया गया । आज पुनरू यह कार्यक्रम पिसनहारी मडिया से लेकर मेडिकल तक किया गया। और यह निरंतर कायक्रम चलता रहेगा । 3 जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आज थाना तिलवारा अंतर्गत दद्दा घाट एवं घाना घाट में अवैध रेत का उत्खनन होने की सूचना पर थाना प्रभारी तिलवारा सतीश पटेल एवं खनिज निरीक्षक देवेन्द्र पटले, अभिषेक पटले , श्रीमती दीपा वारेवार की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी, घाना घाट के किनारे लगभग 3 हाईवा रेत स्टाक जब्ती की गई है। घाट के किनारे एक नाव जिसमें रेत भरी हुई है मिली, घाना घाट से कुछ ही दूरी पर दद्दा घाट के किनारे भी लगभग 2 हाईवा रेत निकालकर घाट किनारे स्टॉक की हुई रखी मिली, नाव को नष्ट करते हुए अवैध रूप से उत्खनन कर स्टाक की हुई दोनों घाटों की लगभग 5 हाईवा रेत जप्त करते हुये खनिज अधिकारी के द्वारा अधिकृत ठेकेदार के सुपुर्द किया गया है। 4 नगर निगम के कर्मचारियों ने राजस्व अमले को बीएलओं सहित अन्य कार्यों में लगाये जाने का विरोध किया है। कर्मचारियों ने कहा है कि राजस्व अमले को वैसे भी साल में त्योहार पर अवकाश नहीं मिल पाता है। अब राजस्व अमले को अन्य कार्यों में झोंका जा रहा है तो इस संबंध में हम विरोध में हैं और आयुक्त महोदय को अपनी समस्या से अवगत कराना चाहते हैं। 5 शहर के संजीवनी नगर थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चैहान पर सीएम हैल्प लाइन में प्रकरण को बंद करवाने के लिये एक युवक ने उस पर सर्विस रिवाल्वर तानने का आरोप लगाया है। युवक ने एसपी से मिलकर की गई शिकायत में कहा है कि उसने किसी से कार खरदीने का सौदा किया था पर उसे कार देने में हीलहवाली की जा रही थी, उसने इस बात की शिकायत संजीवनी नगर थाने में की थी पर जब वहां भी बात नहीं सुनी गई तो उसने सीएम हैल्पलाइन का सहारा लिया तो थाना प्रभारी ने उसे थाने में बुलाकर सर्विस रिवाल्वर दिखाकर धमकी दी। अब उसने एसपी से मिलकर शिकायत की है। 6 जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते ही प्रशासन को कोविड 19 की गाइड लाइन याद आ गई, जिसके चलते कार्यवाही के लिए टीमों को रवाना कर दिया, जिन्होने आज गाइड लाइन का उल्लघंन करने पर पेट्रोल पम्प के मैनेजर व कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए समन शुल्क वसूला है. इसके अलावा मास्क न लगाने वालों को भी निशाना बनाया गया है. जिसके चलते यहां पर भी जिला व पुलिस प्रशासन की टीमों को भी कोविड 19 याद आ गया, जिसके चलते आज सोशल डिस्टेसिंग व मास्क न लगाने वालों पर कार्यवाही शुरु कर दी, आज 542 व्यक्तियों को निशाना बनाया गया, जिनसे 54 हजार 200 रुपए वसूले गए हैं, ओमती व बेलबाग पुलिस ने पुल नम्बर दो के समीप मोखा पेट्रोल पम्प, तीनपत्ती बोहरा पेट्रोल पम्प, तैय्यब अली, अग्रवाल पेट्रोल पम्प के मैनेजरों पर एक-एक हजार रुपए समन शुल्क व कर्मचारियों पर भी जुर्माना लगाया गया है. 7 कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम जिले के सभी शासकीय और चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में चल रहा है। आज माढ़ोताल सामुदायिक अस्पताल में टीकाकरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्ग पहुंचे। तेज धूप के साथ जगह की कमी और व्यवस्थाओं को लेकर पहले वे नाराज से दिखे लेकिन कुछ ही देर में उनके चेहरों पर मुस्कान आ गई। दरअसल वॉट्स एप ग्रुप सुख दुख परिवार, राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद और नई सोच हमारी कल्पना संस्था के सदस्यों ने टीकाकरण कराने आए बुजुर्गों को चाय और बिस्किट व अन्य नाश्ता दिया। जिनके पास मास्क और सैनिटाजर नहीं था उन्हें दिया गया। संयोजक पवन तिवारी ने बताया कि यह सेवा तीन दिन रहेगी। 8 मध्यप्रदेश ने उपलब्धता के बावजूद बैंकिंग के नाम पर बिजली कंपनियों ने महंगी दर पर नकद में बिजली खरीदकर अन्य राज्यों को बेच दी। इस पूरी प्रक्रिया में उसे मौजूदा वित्तीय वर्ष में 1000 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। प्रदेश में मार्च से लेकर जुलाई तक जब बिजली की खपत कम होती है, तब बिजली कंपनियां पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल को बैंकिंग के तहत बिजली देती है। मप्र में अधिक खपत होने के दौरान नवंबर से फरवरी तक मप्र को बिजली वापस की जाती है। इस प्रक्रिया के तहत हर साल 400 करोड़ यूनिट से ज्यादा का बिजली का लेनदेन होता है। ऊर्जा नियामक आयोग को सौंपी टैरिफ पिटीशन में बताया गया कि 2000 मेगावाट बिजली का लेनदेन किया गया है। बिजली मामलों के जानकारों ने मप्र ऊर्जा नियामक आयोग के समक्ष यह आपत्ति दर्ज कराई है। 9 इस बार 29 मार्च को होली का दहन होना है। इसके लिए बाजार अभी से सजकर तैयार है। बाजारों में आकर्षक पिचकारियों के साथ ही तरह-तरह के मुखोटे भी उपलब्ध हैं। जो बच्चों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन कोरोना के कारण इनकी कुछ खास मांग नहीं है। पिछले साल तक तो इनकी अच्छी खासी मांग दी, लेकिन इस बार दुकान संचालकों का कहना है कि इस बार बहुत खास रौनक नहीं देखने को मिल रही है। लोग कोरोना को लेकर डरे हुए हैं, इसका असर व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है। इस बार बहुत ज्यादा माल नहीं मंगवाया है। महंगाई भी इस बार 20 फीसदी तक बढ़ गई है। कोरोना को देखते हुए हर्बल रंगों को उपलब्ध कराया जा रहा है लोग इन्हें ही लेना पसंद कर रहे हैं।