शिवपुरी जिला चिकित्सालय में शनिवार से कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। सबसे पहले टीका जिला अस्पताल में पदस्थ सफाई कर्मी धर्मेंद्र खरे को लगाया गया।शिवपुरी में कोरोना का टीका लगाए जाने के बाद धर्मेंद्र खरे ने बताया कि और लोगों को भी टीका लगवाना चाहिए जिससे कोरोना से बचाव हो सके। उन्होंने दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों को भी इसी तरह आगे आकर कोरोना का टीका लगवाने की बात कही।गौरतलब है कि शिवपुरी जिला मुख्यालय सहित दो अन्य स्थानों पर कोरोना टीकाकरण के लिए स्थान निश्चित किए गए हैं। यहां पर टीकाकरण होगा। सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित अन्य नेता यहां मौजूद रहे