क्षेत्रीय
16-Jan-2021

पूरे देश के साथ साथ मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन के वाद टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।शनिवार को अशोकनगर जिले के तीन स्थानों पर टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। वही जिला अस्पताल में स्थानीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी,स्थानीय सांसद डॉ केपी यादव ने टीकाकरण कक्ष का फीता काटकर अभियान की शुरुआत की।वही सबसे पहले टीका जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हिमांशु शर्मा को लगाया गया वही दूसरा टीका पूर्व जिला स्वास्थ्य अधिकारी दो जसराम तर्वेदिया को लगाया गया। पूरे जिले में आज 300 लोंगो को कोविशील्ड बेकसीं के टीके लगाए जाएंगे इसी क्रम में यह सिलसिला प्रत्येक दिन चलता रहेगा।।इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज रोहतगी,सहित स्वास्थ्य विभग के डॉक्टर और स्टाफ उपस्थित रहा


खबरें और भी हैं