क्षेत्रीय
22-May-2021

1 कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण की जंग ग्रामीण क्षेत्रों में फैली अफवाहों व भ्रम के कारण कमजोर होती दिखाई दे रही है। एक तरफ सरकार और जिला प्रशासन टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। वहीं, जिले के कई गांवों में लोग टीका लगवाने से पीछे हट रहे हैं। इसके पीछे बड़ी वजह है, टीके के प्रति ग्रामीणों में दहशत।जिले के ग्रामीण क्षेत्र विशेषकर बैहर , बिरसा, किरनापुर, परसवाड़ा के गांवों में टीकाकरण को लेकर खौफ इस कदर हावी है कि ग्रामीण टीकाकरण का नाम सुनते ही कन्नी काटते हैं। उनका यही सवाल रहता है कि टीका लगवाने के बाद अगर हम बीमार हो गए या मौत हो गई तो क्या सरकार हमारे परिवार की मदद करेगी? 2 बालाघाट जिले के जंगल में छिपकर शांत बैठे नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का अहसास दिला दिया है। जहां नक्सलिों ने तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य का विरोध जताते हुए तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया है। इस दौरान नक्सलियों ने 21 मई की रात 9 बजे तेंदूपत्ता श्रमिको से ठेकेदार द्वारा खरीदे गये तेंदूपत्ता के बंडलो को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया और इसके विरोध में मौके पर पर्चे भी टांगे है। यह पूरी घटना पाथरी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कन्दई की है जहां नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। 3 वैनगंगा नदी के आमाघाट में दोस्तों के साथ नदी नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने बताया है कि बालाघाट मरारी मोहल्ला निवासी मोहित पिता कन्हैया मात्रे ,पुनीत पिता योगेश मात्रे अपने दोस्तों के साथ शनिवार की सुबह वैनगंगा नदी बिना घर में बताए नहाने चले गए थे। इसी दौरान मोहित अधिक गहराई में चला गया,जिसे बचाने की कोशिश में पुनीत भी खुद को संभाल नहीं पाया और वह भी अधिक गहराई में चला गया। जब तक उन्हें नदी से निकाला जाता, डूबने से दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना से डरे सहमे अन्य साथी मौके पर ही खड़े रहे, जिन्होंने इसकी सूचना पुनीत व मोहित के स्वजनों को दी। जिनने घटना की सूचना 100 डायल को दी। फोन पर मिली सूचना के बाद 100 डायल मौके पर पहुंची, वहीं वारासिवनी व कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचर शव बरामद किया। 4 कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिये रेल विभाग के १८ प्लस के रेल कर्मियों को बालाघाट रेल्वे स्टेशन परिसर में शनिवार को कोरोना वेक्सीन लगाया गया। जिसमें रेल्वे के करीब १५२ कर्मचारियों ने वेक्सीन लगवाया। इस कार्य में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का भी पूरा सहयोग रहा। कर्मचारियों को वेक्सीन लगवाने के लिए रेल्वे विभाग अपने कर्मियों के लिए नैनपुर से बालाघाट और गोंदिया से बालाघाट दो स्पेशल ट्रेन चला रही है। जो रेल कर्मियों को लेकर वेक्सिनेशन केंद्र बालाघाट लाने के साथ ही उन्हें छोड़ भी रही है। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक एच.एल कुशवाहा ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुये सभी रेल कर्मियों को वेक्सीन लगाने अपील की गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये वेक्सीन ही एक मात्र विकल्प है। 5 नैनपुर पूर्व 107 विधानसभा के युवा अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह राठौर (उर्फ बिट्टू) एवं उनकी टीम के द्वारा प्रतिज्ञा ली गई कि कोई भी जरूरतमंद गरीब तबके का व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा, अत: प्रतिज्ञा कार्य के 15वे दिन तेज बारिश- हवा तूफान के चलते भी युवा नहीं थमे लगातार जरूरतमंदों के घर तक 200 पैकेट भोजन के पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, नैनपुर NSUI प्रभारी एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह राठौर जी का कहना है की नैनपुर नगरवासीयो के सहयोग एवं आशीर्वाद से जरूरतमंदों तक भोजन के 200 पैकेट पहुंचाने की लड़ाई जारी है, और आगे भी जारी रहेगी 6 कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने आज जिले के दूरस्थ क्षेत्र के ग्राम मछुरदा चौकी के पास टांडा नदी पर बनाये जा रहे नये पुल के कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इस पुल का शेष कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के पूर्व इस पुल से आवागमन प्रारंभ हो जाना चाहिए। उन्होंने देवरबेली से टेमनी चौकी तक बनायी जा रही सड़क का भी निरीक्षण किया और निर्माण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस दौरान बताया कि 15 दिनों में टांडा नदी के पुल का शेष कार्य एवं देवरबेली-टेमनी चौकी सड़क का कार्य पूर्ण हो जायेगा और इससे इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन की अच्छी सुविधा मिलने लगेगी। 7 21 मई को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के ४८ मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या ७८६ हो गई है। २१ मई को १०६ कोरोना पाजेटिव मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी (डिस्चार्ज) दे दी गई है। अच्छी बात यह है कि अब प्रतिदिन की रिपोर्टस में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या कम आ रही है और प्रतिदिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है।


खबरें और भी हैं