क्षेत्रीय
20-Nov-2020

1 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की तर्ज पर आत्मनिर्भर जबलपुर की संकल्पना को साकार करने बनाई जाने वाली कार्ययोजना एवं रोडमेप पर चर्चा करने उद्योग, कृषि, पशुपालन, वन एवं अन्य सबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई । 2 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक जनहित याचिका इस टिप्पणी के साथ खारिज कर दी कि कोर्ट का समय बेहद कीमती है। व्यर्थ की जनहित याचिकाओं के जरिये उसे खराब न किया जाए। फिलहाल, यह जनहित याचिका खारिज की जाती है। भविष्य में जनहित याचिकाकर्ता ऐसी गलती न दोहराए। अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा। इससे पूर्व कोर्ट ने टिप्पणी में साफ किया कि भले ही 10.50 किलोमीटर सड़क का 400 मीटर हिस्सा निर्मित न हुआ हो, लेकिन स्टेट हाइवे से गांव में दाखिल होने के दो वैकल्पिक मार्ग मौजूद हैं। 3 जिला प्रशासन के प्रोटोकाल शाखा के अलावा अन्य विभागों के लिए वाहनों की उपलब्धता बनाने दो माह के भीतर तीन दफा टेंडर बुलाए जा चुके हैं। बावजूद इसके जिला प्रशासन ठेका तय नहीं कर सका। खास बात यह है कि दो माह पहले जब पहली दफा टेंडर बुलाए गए थे, उस समय एक ही कंपनी द्वारा टेंडर भरा गया। लेकिन बाद में दो बार जब टेंडर बुलाए गए तो यह नहीं बताया जा सका कि आखिर मामला कहां अटका है। आज भी पुरानी दरों पर ही वाहनों का उपयोग प्रोटोकाल या अन्य कार्यों के लिए किया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी में यह पता चला कि आखिरी दो बार में बुलाए टेंडरों में तीन कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा है। इनमें से दो फर्माे के दस्तावेजों में कमी है। लेकिन एक फर्म के पास सभी तरह के मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध हैं। ठेका खोलने के लिए अपर कलेक्टर स्तर पर प्रक्रिया को पूरा किया जाना है। लेकिन उनके द्वारा ही हीलाहवाली बरती जा रही है। कुछ इसी तरह की लापरवाही रोजाना होने वाले कार्याे में भी देखने मिल रही हैं। 4 कुलसचिव व एक परीक्षा नियंत्रक के पद पर प्रतिनियुक्ति की है। इसमें मेडिकल कॉलेज जबलपुर, आयुष मेडिकल कॉलेज नरसिंहपुर, होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज भोपाल, कम्युनिटी मेडिसिन चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल व पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर से चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। 5 त्योहार के बीच एक बार फिर जबलपुर शहर में लुटेरे सक्रिय हो चुके हैं। गुरुवार रात को मोपेड सवार तीन बदमाशों ने साइकिल से लौट रहे 48 वर्षीय व्यक्ति का मोबाइल छीन ले गए। पीड़ित रानीताल स्थित निजी पैथालॉजी में काम करता है। वह रात में काम से घर लौट रहा था। टेलीग्राफ गेट के पास लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया और तेजी से यादव कॉलोनी रास्ते भाग निकले। मदनमहल पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। 6 ज़बलपुर पुलिस ने छिंदवाड़ा से लापता आरक्षक को तिलवाराघाट के पुल के पास से पकड़ा है। पकड़ा गया आरक्षक तनाव में था जिसे पुलिस ने बड़ी ही सावधानी के साथ पकड़ा । बताया जाता है कि अजय धुर्वे नामक आरक्षक पुलिस लाईन में अटैच था। पिछले कुछ दिनों से आरक्षक तनाव में था और बिना किसी सूचना के छिंदवाड़ा से पुलिस लाईन से लापता हो गया था। छिंदवाड़ा पुलिस आरक्षक की पतासाजी करने में लगी थी, तभी उसको लापता आरक्षक अजय की मोबाइल लोकेशन तिलवाराघाट के पास की पाई गई। छिंदवाड़ा पुलिस ने तिलवाराघाट पुलिस को इसकी सूचना दी और आरक्षक की पतासाजी करने के लिए निवेदन किया। 7 शहर में फुटपाथ से लेकर आधी सड़क तक पसरे कब्जे हटाने नगर निगम जल्द ही बड़ी कार्रवाई करेगा। उससे पहले नगर निगम ने शहर के मुख्य बाजार छेत्रो में मुनादी कराते हुए कब्जेधारियों से स्वेच्छा से कब्जे हटाने की अपील की। यह चेतावनी भी दी कि यदि कब्जे नही हटाए तो नियमानुसार करवाई कर कब्जे हटाए जाएंगे। सामग्री भी जप्त की जायेगी। विदित हो की निगम के अतिक्रमण शाखा ने गत दिनों रामपुर चैक से शक्तिभवन तक ताबड़तोड़ कार्रवाई कर विवाद के बीच 40 से ज्यादा कब्जे हटाए थे। इस दौरान कब्जेधारियों से एक डंफर सामग्री भी जब्त की थीं। 8 केन्द्र सरकार की मजदूर विरोध नीतियों के खिलाफ 26 नवम्बर को देश के केन्द्रीय श्रम संगठनों ने आम हड़ताल का आयोजन किया है. जिसका ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के केन्द्रीय श्रम संगठनों ने आम हड़ताल का मजबूती से समर्थन किया है. इस संबंध में ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के अध्यक्ष एसएन पाठक ने बताया आगामी 26 नवंबर को देश के केंद्रीय श्रम संगठनों द्वारा एनडीए सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आम हड़ताल का आयोजन किया गया है . सभी रक्षा संस्थानों के कर्मचारियों द्वारा देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा. इसी तारतम्य में रक्षा क्षेत्र की तीनों फेडरेशन द्वारा रक्षा सचिव को 27 सूत्रीय मांगों का चार्टर ऑफ़ डिमांड प्रेषित किया गया है 9 महाकौशल के सबसे बड़े जच्चा-बच्चा अस्पताल एलगिन में नवजात शिशुओं की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। एक दिन पहले ही यहा बिल्ली ने एक नवजात का मुंह नोंच लिया था। इस घटना से सबक लेकर हिंसक जानवरों की रोकथाम का इंतजाम करने के बजाय लापरवाही बरती जा रही है। आज सुबह भी एक बिल्ली को बच्चों के आसपास मंडराते देखा गया। 10 जम्मू कश्मीर के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जबलपुर संभाग में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इस दौरान तीन से चार किमी प्रति घंटे की दक्षिण-पूर्वी हवाएं भी चली। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले 12 घंटे में संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबलपुर में सुबह से धुंध छाई हुई है। सिवनी, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सीधी, छिंदवाड़ा, सतना, उमरिया, शहडोल, दमोह में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बादल के चलते अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखी जा रही है। आज तापमान 30.5 रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। 11 जबलपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना सक्रमण के 58 नये मामले सामने आये हैं. जिन्हें मिलाकर शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 13,591 पर पहुंच गई है. वहीं इसी दौरान कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने पर 36 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है. जिसके बाद शहर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12,693 हो गई है. वहीं अब जबलपुर का रिकवरी रेट 93.39 प्रतिशत हो गया है.


खबरें और भी हैं