क्षेत्रीय
13-Mar-2021

आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय सीहोर के छात्र छात्राओं ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के विरोध में भोपाल नाके से इंग्लिश पुरा होते हुए कोतवाली चौराहे तक हाथों में तख्ती व बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए कैण्डल मार्च निकाला। उक्त परीक्षा 10 व 11 फरबरी को कृषि विकास अधिकारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की 800 से अधिक पदों के लिये भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी। जिस परीक्षा में समिलित अधिकतर छात्रों के प्राप्तांक 130 से 160 के बीच थे। परंतु उसी दिन हमे कुछ परीक्षार्थियों के अंक 190+ सुनने को आये परंतु हमने अफवाह समझ के भरोसा नही किया। परन्तु जब 17 फरबरी 2021 को PEB (VYAPAM) द्वारा जब परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका जारी की गई तब हमें हमारा अंदेशा सच होते दिखा , कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के कई छात्रों ने 200 में से 190+ अंक प्राप्त किये। हमारे संदेह को सच साबित करने के लिये कुछ तथ्य प्रस्तुत है-- वे ज्यादातर छात्र जिन्होंने इतने अंक प्राप्त किय है चम्बल संभाग से है। ज्यादातर ने अपनी डिग्री कृषि महाविद्यालय ग्वालियर से की है। ज्यादातर प्राप्तांक वाले छात्र का एकेडमीक रिकॉर्ड अच्छा नही रहा है। ज्यादातर छात्रों का परीक्षा केंद्र भी एक ही था। परीक्षार्थियों ने गलतियांँ भी एक जैसी ही कि है। जिन प्रश्नों के उत्तर व्यापमं ने गलत दिए है उन प्रश्नों के उत्तर इन छात्रों ने वही दिए है जो व्यापंम ने सही माने है जबकि वे प्रश्न इतने आसान थे कि कृषि की 11 वी कक्षा का छात्र भी उन प्रश्नों के सही उत्तर दे सकता था। कृषि मंत्री और व्यापम के अधिकारियों का कहना है के ये एक मात्र संयोग है। सरकार इस घोटाले की उच्च स्तरीय जाँच करें और जाँच करने वाले के नाम भी बताये। जाँच में दोषी पाय जाने वाले परीक्षार्थियों की डिग्रीयां निरस्त की जाय। कृषि विभाग में भर्तियों के लिये अलग बोर्ड गठित किया जाय तथा उपरोक्त कृषि भर्तियों को निरस्त कर पुनः जल्द से जल्द कराया जाय।


खबरें और भी हैं