क्षेत्रीय
24-Aug-2020

एमपी के ग्वालियर में बीजेपी और कांग्रेस में एक बार फिर पॉलटिक्स वार प्रारंभ हो गया है । कभी महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम जपने बाले लाखन सिंह ने आज कई गम्भीर आरोप सिंधिया पर लगाये। उन्होंने कहा कि सिंधिया मंच से यह कहते रहते है ग्वालियर- चम्बल सम्भाग में कांग्रेस की सीटें उनकी बजह से मिली थी तो वह 2003 में पोलिंग कार्यकर्ता थे तब सीटें क्यो नही दिला पाए इसके साथ ही लाखन सिंह ने यह भी कहा कि सिंधिया ने कभी यह नही चाहा कि कांग्रेस का कोई भी नेता आंगे बढे।


खबरें और भी हैं