क्षेत्रीय
06-Apr-2022

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर की एक पहल ने सबका दिल जीत लिया है। दरअसल कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों के लिए कलेक्टर आवास पर मिलन समारोह आयोजित किया. जिसमें जिला बाल संरक्षण सेवाओं के अंतर्गत पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत लाभान्वित हुए जिले के 23 बच्चे और उनके संरक्षक उपस्थित हुए. इस दौरान कलेक्टर और उनके परिवार ने पारिवारिक माहौल में भावानात्मक संबल प्रदान करते हुये बच्चों से उनकी वर्तमान शिक्षा, देखरेख, जीवनचर्या की जानकारी ली और उनकी समस्याओं और जरूरतों को पूछते हुए उनसे सुझाव भी मांगे. इसके साथ ही उनको बेहतर करियर उपलब्ध करवाने के लिए सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में बच्चों को खाना भी खिलाया गया इसके अलावा बच्चों ने फिल्मी गानों पर डांस भी किया. बच्चो को प्रेरणादायी लघु बाल फिल्में भी दिखाई गई।


खबरें और भी हैं