क्षेत्रीय
02-Feb-2021

देवास भोपाल फोरलेन प्रबंधन आशिष थेटे व थाना प्रभारी पार्वती प्रवीण जाधव के संयुक्त प्रयास से सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत वाहन चालकों को किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाइस के साथ मोटरसाइकिल चालको से हेलमेट उपयोग के साथ गति सीमा का ध्यान रखने सहित अन्य सड़क सुरक्षा की बातो के लिए अपील की जा रहा है। देवास भोपाल फोरलेन प्रबंधक द्वारा मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के डी रिज्वी के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी पार्वती प्रवीण जाधव पुलिस हेड राम सिंह परिहार के सहयोग से यातायात नियमों का पालन करने के लिए समझाइस के साथ मोटरसाइकिल चालको से हेलमेट लगाने एवं नियम पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।


खबरें और भी हैं