1 दिवाली के बाद से कोरोना का सगिमण तेजी से बढ़ रहा है। आलम ये है कि महज 10 दिनों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 570 तक पहुंच गई है। वहीं, मौत का आंकड़ा भी 220 तक पहुंच गया है। जिले में एक्टिव केस 710 हैं। विशेषज्ञ कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक बता रहे हैं। ये संक्रमित लोगों के दूसरे अंगों पर भी प्रभाव छोड़ रहा है। ऐसे में लापरवाही घातक हो सकती है। 25 से शादी-विवाह भी शुरू हो रहे हैं। ऐसे में सतर्कता और जरूरी हो गई है।। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मंगलवार को कोरोना बुलेटिन जारी किया। बताया कि जिले में 24 घंटे में 1561 सैंपलों की जांच में 66 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, 60 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल12 हजार 992 लोग कोरोना को हरा चुके हैं, जबकि 13 हजार 922 लोग सक्रमित हो चुके हैं। 2 महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ महिलाएं अब खुद आवाज उठाने लगी हैं। उन्हें अब अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए ना सिर्फ सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं बल्कि रेलवे की संस्थाएं भी इस काम मे आगे आ रही हैं। इस कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ की महिला विंग द्वारा जागरूकता अभियान एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया है । महिला विंग की महामंत्री सविता त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यशाला का मकसद महिलाओं पर हो रही घरेलू हिंसा और कार्यक्षेत्र पर हो रही मानसिक हिंसा को रोकना और विरुद्ध आवाज उठाना है। आज मजदूर संघ की महिला विंग द्वारा महिला को जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय किया गया है। 3 जबलपुर जिले में रोज तीन महिला अपराध सामने आ रहे हैं। पिछले 10 महीने में महिला संबंधी अपराधों के आंकड़ों पर गौर करें तो 912 प्रकरण सामने आ चुके हैं। ये आंकड़े 2018 व 2019 की तुलना में कम है। कोरोना संक्रमण के समय छेड़छाड़, रेप व अपहरण के केस नाम मात्र के सामने आए थे। जिले में हर महीने अपहरण व छेड़छाड़ के 26-26 प्रकरण सामने आ रहे हैं। वहीं बलात्कार का ये आंकड़ा 15 है। जिले में 2018 और 2019 की तुलना में 2020 में महिला संबंधी अपराधों में कमी आई है। 2018 की तुलना में इस बार महिलाओं के साथ लूट की घटना में सात गुना से ज्यादा की कमी आई है। 4 फर्जी अंकसूची के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में आठ वर्ष तक नौकरी करने वाले आठ जालसाजों के खिलाफ पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग आठों जालसाजों को पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य कार्यालय ने जालसाजों के कारनामे से संबंधित दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं। जांच के बाद सभी से वेतन की रिकवरी भी होगी। 5. बीएसएनएल के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।जबलपुर में कर्मचारियों ने महंगाई भत्ते की मांग को लेकर कार्यालय परिसर में ही विरोध प्रदर्शन किया।अलग अलग कर्मचारी संगठनों के बैनर तले इकठ्ठा हुए कर्मचारियों ने सरकार के उस फैसले की आलोचना की जिसमे हर तीन महीने में मिलने वाले भत्ते पर रोक लगाई गई है।उनका कहना था कि बीएसएनएल की सालाना कमाई ज्यादातर कर्मचारियों के वीआरएस लेने के बाद फायदे में है तो ऐसे में उन्हें महंगाई भत्ते से महरूम नही रखा जा सकता।कर्मचारियों ने मांग न पूरी होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। 6. रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के प्रभारी रजिस्ट्रार के खिलाफ बीएड के विद्यार्थियों ने मोर्चा खोल दिया है। बीएड के विद्यार्थियों नेरानी दुर्गावती विश्वविद्यालय परिसर में प्रभारी रजिस्ट्रार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी की। बीएड के विद्यार्थियों का कहना है की दीपेश मिश्रा को जब से विश्वविद्यालय का प्रभारी रजिस्ट्रार बनाया गया है तब से परीक्षा विभाग षडयंत्रो का अड्डा बन गया है दीपेश मिश्रा ने छात्रों के अंको के साथ खिलवाड़ करना धंधा बना लिया है। विद्यार्थियो ने बताया की एक अंक कम के बाद उन्हें फेल किया जा रहा है। प्रदर्शकारियोंने चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रभारी रजिस्ट्रार को अगर शीघ्र पद से नहीं हटाया गया तो वो विश्वविद्यालय परिसर में आमरण अनशन करेंगे। 7. सिहोरा थाना क्षेत्र में कटरा मोहल्ला में हनुमान मंदिर के पास तराजू में तौलकर गांजा बेच रहे व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से गांजा, रुपये और मोबाइल जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति कटरा मोहल्ला सिहोरा में हनुमान मंदिर के पास खड़ा है और गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार किया। 8. शहर के अग्रसेन वार्ड अंतर्गत जानकी नगर में रहने वाले लोग आज सुबह से पानी के लिए परेशान रहे। जगदंबा कॉलोनी, संत संताजी नगर, जानकी नगर के वाशिंदों को सुबह से दोपहर तक पेयजल के लिए यहां से वहां भटकते देखा गया। कारण स्टेट बैंक कॉलोनी आफिसर गार्डन के पास क्षेत्र में पेयजल प्रदाय करने वाली 6 इंच व्यास की पाइप लाइन फटना रही। इस दौरान नगर निगम का अमला दोपहर तक पाइप लाइन की मरम्मत करने में व्यस्त रहा।मौके पर मरम्मत कार्य करते निगमकर्मियों ने बताया कि जगदंबा कॉलोनी जानकी नगर रोड के घरों में पेयजल आपूर्ति करने वाली लाइन पुरानी है। इस पाइप लाइन के दोनों तरफ कुछ साल पहले कंक्रीट नाला व सीवर लाइन बनाने का काम किया गया। इससे पुरानी लाइन जगह-जगह से कमजोर हो गई। अब यह पाइप लाइन दो-चार माह में फूटने की शिकायत मिलती है। 9. कार्तिक शुक्ल एकादशी (देवउठनी) पर बुधवार की शाम को घर-घर में तुलसीजी का विवाह रचाने के लिए तैयारियां जोर-शोर की गई। तुलसी पौधे के चारों ओर मंडप सजाने के लिए सुबह से गन्नों की खूब बिक्री हुई है। हर चैक, चैराहों, मोहल्लों में सड़क पर गन्ना बेचने वालों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दे रही थी । गन्ना खरीदने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। गन्ना बेचने वालों ने बताया कि सस्कारधानी के हर मोहल्ले में 15 से 20 जगह पर गन्ना दुकानें सजीं। आज के दिन हजारों महिला-पुरुष गन्ना खरीदने बाजार में उमड़ते हैं। प्रायरू सभी दुकानदार चार पांच हजार रुपये की बिक्री कर ही लेते हैं। एक हजार दुकानदार के हिसाब से 40-50 लाख का व्यापार हो जाता है। यही कारण है कि गांव गांव से लोग गन्ना बेचने आते हैं। 10. प्रदेश की राजधानी भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद अग्रिम जमानत के लिए मप्र हाइकोर्ट की शरण में पहुंचे। कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित कर लिया। भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए उनकी ओर से अग्रिम जमानत की अर्जी पेश की गई थी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव व जस्टिस सुजय पॉल की युगलपीठ ने प्रारम्भिक सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को मामले की केस डायरी व अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। 11. कोरोना के चलते मार्च से बंद चल रही जबलपुर-भोपाल इंटरसिटी और रीवा-भोपाल के बीच संचालित रेवांचल एक्सप्रेस एक दिसंबर से चालू हो जाएगी। जबलपुर रेल मंडल ने दोनों ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इससे जबलपुर से भोपाल जाने के लिए यात्रियों के पास तीन ट्रेनों का विकल्प होगा। अभी ओवरनाइट और सुबह जनशताब्दी का ही संचालन हो रहा है। जबलपुर से भोपाल जाने के लिए सुबह और रात को ही ट्रेनें हैं। दोपहर और शाम के वक्त नहीं थी। रेलवे ने इंटरसिटी का संचालन फिर से शुरू कर रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है। इसके साथ ही रीवा से भोपाल के बीच कटनी होकर जाने वाली रेवांचल एक्सप्रेस भी एक दिसंबर से चलेगी।