क्षेत्रीय
13-Jul-2020

1 कोरोना संक्रमण के कारण लॉक डाऊन क्या आया, वकीलों की वकालत ही ठप्प हो गई । तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है जिले के सैकड़ो अधिवक्ताओ की आर्थिक हालत बिगड़ चुकी है। अधिवक्ता कोई और काम कर नही सकते, सरकारी मदद के दायरे से भी बाहर होते है। जिन्होंने जोड़ कर रखा था उंन्होने खर्च कर दिए, जिनकीं नई प्रेक्टिस थी, उनके लिए संघ और वरिष्ठ अधिवक्ता प्रसून श्रीवास्तव मददगार बन कर आये। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष विजय गौतम ने बताया कि हम ऐसा वर्ग है जिसे सरकार अंग्रेजों के समय से संपन्न मानती है पर आज नए सिरे से विचार करने की जरूरत है। 2 सीबीएसई कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर विद्या भूमि पब्लिक स्कूल ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जहां विज्ञान संकाय में विद्यालय के छात्र शहबाज खान ने 95.2 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान, श्रुति गढेवाल ने 95 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान, श्रेया तिवारी 94.4 प्रतिशत तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं प्रज्ञा ठाकुर 94.2 प्रतिशत प्राप्त कर चतुर्थ, साक्षी गढेवाल 93प्रतिशत लाकर पांचवा, तरुण अहिरवार एवं अनुष्का खरे छठा, ऋ षभ चीपा ने सातवां, जैनब उस्मानी एवं मनु बघेल आठवां, पवन सोलंकी नौवां लोकेष मालवीय एवं प्रिया मालवीय दसवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा जैनब उस्मानी ने फिजिकल एजुकेषन में 100 में से 100 अंक अर्जित किए।शानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ. शेषराव यादव, प्राचार्य ए श्रीनिवास राव एवं एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. विजया यादव तथा संपूर्ण विद्यालय परिवार ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित की हैं। 3 चार व्यक्ति पाजिटिव हुए तो पांच व्यक्ति ठीक हो गए। जिले में कोरोना पाजिटिव मिलने से अधिक स्वस्थ्य होने की दर है। जिला अस्पताल में आइसोलेशन में पहले 13 व्यक्ति भर्ती थे और अब 14 कोरोना संक्रमित व्यक्ति भर्ती हैं , जबकि दो दिनों में चार व्यक्ति पाजिटिव मिले हैं और पांच व्यक्ति ठीक होने के बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 57 से बढक़र 62 हो गई है। अभी तक कोरोना वायरस से पाजिटिव पाए गए 78 व्यक्तियों में से दो की मौत हुई है। और इस समय 31 कंटेनमंट एरिया घोषित हैं 27 कंटेनमेंट समाप्त किए जा चुके हैं। 4 जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में यूरिया की कमी और कालाबाजारी को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की तादाद में किसान, कांग्रेसी जन और विधायक सुनील उईके मौजूद थे। ताली, थाली, घंटो और शंखों की ध्वनि के साथ शासन विरोधी नारे लगाते हुए गांधी चौक और नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुलिस थाने पहुंचकर, राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन देते समय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी, अरुणेश जयसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू ,सहित महिलाएं युवा कांग्रेस सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे 5 राशन की दुकानों में केरोसिन बिकता है जिसके कारण किसी भी ज्वलनशील पदार्थ का राशन की दुकानों से दूर रखने का नियम बना हुआ है लेकिन जिले के कई राशन दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी ही नशे की लत के कारण केरोसिन ड्रम के पास ही माचिस जलाकर बीड़ी-सिगरेट सुलगाते देखे जा रहे हैं । हाल ही में विकासखंड मोहखेड़ के अंतर्गत ग्राम लावाघोघरी की शासकीय उचित मूल्य की एक दुकान में सेल्समैन एवं एक अन्य उपभोक्ता के सिगरेट पीने का वीडियो वायरल हुआ है जिसकी शिकायत तहसीलदार दिनेश उईके से भी की गई है। 6 समय सीमा की बैठक में कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र बच्चों को पुस्तकों का समय पर और घर.घर वितरण करायें । विद्यार्थियों को पुस्तक वितरण के लिये स्कूल नहीं बुलाया जाये । दरअसल, पिछले दिनों ग्राम अतरवाड़ा में बच्चों को स्कूल बुलाया गया था, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकता था। जिसे ईएमएस टीवी ने सजगता से प्रसारित किया था। कलेक्टर सुमन ने टीएल बैठक में स्ट्रीट वेंडर योजना के संबंध में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी व्यापक प्रचार.प्रसार कराने के साथ, एसडीएम सौसर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बीएलसी घटक के अंतर्गत संबंधित हितग्राहियों की लंबित सूची भेजने,सहित राजस्व विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार माह की एक से 21 तारीख तक प्रतिदिन उचित मूल्य दुकानों को खुलवाने के निर्देश भी जारी किए। 7 कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद की प्रबंधकारिणी समिति की बैठक हुई। बैठक में तामिया क्षेत्र के जनजातीय लोगों की आर्थिक स्थिति को उन्नत करने की दिशा में सामुदायिक सहभागिता से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये तैयार कार्ययोजना को मूर्तरूप देने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई , समिति के सभी सदस्यों से सुझाव लेते हुये प्रांरभिक कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई । इस दौरान बैठक में जिला पंचायत के सीईओ एवं समिति के सचिव गजेंद्र सिंग नागेश, वनमंडल अधिकारी आलोक पाठक, अखिल बंसल व साहिल गर्ग, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही, नगर निगम आयुक्त हिमांशु सिंह सहित समिति के अन्य शासकीय, अशासकीय और विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे। ब्रेक 8 भीम आर्मी सामाजिक संगठन एवं डॉ अंबेडकर समता बौद्ध विहार समिति के द्वारा सामूहिक रूप से मुंबई के स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की धरोहर राजगृह में नुकसान पहुचाने के विरोध में राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशाशन को ज्ञापन सौपा है ज्ञापन देने वालो में भीम आर्मी जिला प्रभारी शिवम पहाड़े जिला अध्यक्ष विनीत पाटील एस एस गेडाम वी एस गावंडे नितिन डेहरिया पारस वंशकार नीरज नागवंशी मनीष उइके शामिल रहे। 9 थाना मोहखेड़ के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में जुंआ, सट्टा, शराब, रेत का अवैध खनन जैसी अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं जिनके विरोध में मोहखेड़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन देने वालों में सौसर विधायक विजय चौरे, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकृष्ण माथे, वरिष्ट नेता विजय गावंडे सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 10 जिले के किसानों को इन दिनों यूरिया नहीं मिल रही है और मक्का की बोनी हो चुकी है पर पंजीयन नहीं, मक्के की उचित कीमते नहीं मिल रही है। इन सब समस्याओं को लेकर ग्र्रामीण ब्लाक कांग्रेस के द्वारा जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अमित सक्सेना के नेतृत्व में यूरिया की खाली बोरी लेकर रैली निकाली गई। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए उन्होने कृषि विकास कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। 11 कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवनगर कालोनी निवासी आसिफ अल पिता जफर अली नामक युवक को आधा किलो गांजे के साथ खजरी रेलवे फाटक के पास पकड़ा। टीआई मनीष राज भदौरिया ने बताया कि 560 ग्राम गांजे के साथ पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है। गांजा पकडऩे वाली टीम में एएसआई रूपेश यादव, आरक्षक मंजूर, शेर सिंह शामिल रहे। 12 वार्ड नं 29 के रिहायशी क्षेत्र सहित प.मदनमोहन मालवीय पार्क एवं ढिमरीपूरा में असामाजिक तत्वों का डेरा रहता है जिससे अप्रिय घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। वार्ड के युवाओं ने हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष चीकू पाल के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल को ज्ञापन देते हुए क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने और पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। 13 धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने सोमवार को सोनपुर नदी के पास मुखबिर की सूचना पर सारस वाडा निवासी दारा सिंह पिता कल्लू उइके को 60लीटर शराब के साथ पकड़ा है।इस कारवाई में कोतवाली थाना प्रभारी के अलावा प्रधान आरक्षक प्रदीप शर्मा ,आरक्षक अबरार ,शुभेन्द्र और रवि की भूमिका रही। 14 सौसर महाविद्यालय के सामने बने यात्री प्रतीक्षालय पर लगे हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ और विधायक विजय चौरे के बैनर फाडऩे एवं यूरिया की कमी को लेकर आक्रोशित ब्लाक युवक कांग्रेस, एनएसयूआई ने कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर पुलिस थाना परिसर में धरना दिया और उक्त कृत्यों के विरोध में तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार छबी पंत को ज्ञापन दिया। 15 कोरोना संक्रमण दौर के चलते मंदिरों में भीडभाड न इसलिए विशेष ध्यान रखकर सावन माह में जिले भर के शिवालयों में सुबह से रात तक विशेष पूजा अर्चना जारी है.सुबह से मंदिरों में श्रदालु का आगमन आरंभ हो जाता है.यह सिलसिला रात तक जारी रहता है.मंदिरो में संध्या के दौरान भजन कीर्तन का दौर जारी है जिससे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.भोले बाबा के गीतों से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है.श्रद्धालु सरला साहू ने बताया कि दूध,जल,फुल व धतुरा से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए.।अंजु साहू ने बताया कि महादेव को सावन का महीना बहुत प्रिय है.सावन के दिनो में भगवान शंकर की पूजा करने का विशेष फल की प्राप्ति होती है। 16 जुन्नारदेव में गुढ़ी अम्बाड़ा के ग्राम पंचायत पाला चौरई के अंतर्गत आने वाली वेकोलि कर्मवीर कालोनी माइंस में एक बुजुर्ग की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। जानकारी लगते ही चौकी प्रभारी तरुण सिंह मरकाम के नेतृत्व में अम्बाड़ा चौकी एवं पंचायत के लोग सहित स्थानीय स्वास्थ्य विभाग मोके पर पहुंच गया। पाजिटिव आए व्यक्ति के घर से तीन सदस्यों को जुन्नारदेव शेल्टर होम पहुंचाया गया। घर को सील करके 51 लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई। मोहेल्ले को सेनेटाइज किया गया एवं अब पाजिटिव व्यक्ति की कांट्रेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है। 17 छिन्दवाड़ा के लाल, शहीद मेजर अमित ठेगे देश की रक्षा  करते हुए आज ही के दिन 13 जुलाई 2010 को शहीद हुए थे । उनका पुण्य स्मरण करते हुए शहीद मेजर अमित ठेगे स्मृति समिति द्वारा  सोमबार को सुबह साढ़े 9 बजे उनके निज निवास  जैन मंदिर गुलाबरा के पास श्रदांजलि कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया ।  कार्यक्र्म में  विशेष अतिथि जिला कलेक्टर सौरव कुमार सुमन एवम पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल,जिला सैनिक अधिकारी कर्नर जया जेवियर   द्वारा शहीद मेजर अमित ठेगे की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पितकिया गया । इस अवसर पर शहीद के पिता मधुकरराव ठेगे ,माता, आशीष ठेगे एवम  शहीद मेजर अमित ठेगे स्मृति समिति के पदाधिकारी ,सदस्य एवम शहर के  गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित थे ।


खबरें और भी हैं