1 प्री मानसून में जबलपुर में पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश हुई। पिछले तीन दिनों से बादल छाए हुए हैं। आज सुबह 11 बजे बादल छाने से शाम होने जैसा अहसास हो रहा था। बुधवार रात में 34 किमी प्रति घंटे दक्षिण-पूर्व हवाएं चलीं। इस दौरान तेज आवाज के बीच आकाशीय बिजली कड़कती रही। मौसम विभाग के मुताबिक जबलपुर में पिछले 24 घंटे में 20.8 मिमी बारिश हुई। जबलपुर में मंगलवार की दोपहर बाद से बारिश शुरू हुई है। पिछले तीन दिन से बादल छाए हुए हैं। बुधवार रात से गुरुवार सुबह 8 बजे तक बारिश होती रही। बारिश से पहले तेज हवाओं के बीच आसमान में बिजली कड़कती रही। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के कई स्थानों तक आ पहुंचा है। इसके अगले दो-तीन दिनों में महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ के साथ मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में प्रभावशाली होने का अनुमान है। 2 गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 6 जून को गढ़ा स्थित गौतम मढिया में पुरानी रंजिश को लेकर विवेक झारिया,और उसके साथियों के ऊपर 9 हमलावरों ने जानलेवा हमला करते हुए मौके से फरार हो गए थे जिसमे विवेक झारिया उम्र 25 वर्ष की मौके पर मौत हो गयी थी,,जहा जांच उपरांत 9 लोगो पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया था,,वही 2 आरोपियों को उसी दिन गिरिफ्तार कर लिया गया था,,जहा 7 नामजद आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे थे,,,वही लगातार आरोपियों को पकडने जगह जगह दबिश दी जा रही थी,,वही मुखबिर से सूचना प्रपात हुई कि सभी आरोपी मदन महल की पहाडियों में छुपे हुए सूचना पर टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से दबिश देते हुए सभी आरोपियों को गिरिफ्तार कर कार्यवाही की गई। बाइट--राकेश तिवारी--थाना प्रभारी गढ़ा 3 जबलपुर पनागर थानान्तर्ग ग्राम बिछुआ के जंगल में बड़ी तादाद में कच्ची शराब बनाने महुआ लाहन और कच्ची शराब की मुखबिर से सूचना आबकारी विभाग के कन्ट्रोलर जीएल मरावी को लगी,, सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु आबकारी कन्ट्रोलर द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से ग्राम बिछुआ के जंगलों में घेराबन्दी करते हुए दबिश दी गयी,,,वही कच्ची शराब बनाने में लिप्त आरोपी राहुल यादव,जितेंद्र यादव और उसके अन्य साथी पुलिस की सूचना पाकर मौके से फरार हो गए वही दबिश के दौरान पुलिस ने मौके से 3 हजार लीटर की टँकी में महुआ लाहन मौके पर पाया वही जमीन के अंदर करीब 50 ड्रम महुआ लाहन से भरे हुए पाए गए,,जिसे आबकारी टीम द्वारा जब्त करते हुए मौके से नष्ट करते हुए फरार आरोपियों पर मामला दर्ज किया। बाइट--जीएल मरावी--आबकारी कन्ट्रोलर 4 पिछले सालों में जहां-जहां जलप्लावन की स्थिति बनती रही है उन स्थानों को चिह्नित कर समय रहते बचाव व राहत के कार्य तय कर लिए जायें। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अतिवर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ राहत एवं बचाव संबंधी बैठक कर अधिकारियों को यह निर्देश दिये। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि बाढ़, आपदा से बचाव के सभी उपायों के साथ ऐसा मैनेजमेंट सिस्टम तैयार करें, जिससे अतिवर्षा व बाढ़ से जन हानि व संसाधनों की हानि न हो। उन्होंने जिले से गुजरने वाली सभी नदियों के निचले क्षेत्र तथा ऊपरी क्षेत्र के गांवों को चिह्नित करने कहा। ऐसे स्कूल या सामुदायिक भवनों में आश्रय स्थल बनाने के निर्देश दिए जहां शिफ्िटग के साथ भोजन, पानी, व दवा आदि की आवश्यक व्यवस्था की जा सके। बचाव कार्य के लिए सभी जरूरी उपकरणों की किट तैयार रखने के भी निर्देश दिए। 5 परीक्षा में पास करवाने के लिए कॉलेजों से फीस जमा करने की धमकी दी जा रही है। ऐसा एक दो नहीं बल्कि कई कॉलेजों में हो रहा है जहां विद्यार्थियों पर असाइनमेंट जमा करने और फीस भरने को कहा जा रहा है। कई विद्यार्थी लाकडाउन की वजह से आर्थिक रूप से परेशान हैं ऐसे में कॉलेजों की तरफ से उन पर अनैतिक दबाव दिया जा रहा है। इंजीनियरिंग, लॉ और बीएड कॉलेजों में सबसे ज्यादा फीस को लेकर दबाव दिया जा रहा है। छात्रों ने बताया कि कॉलेजों की तरफ से लाकडाउन के दौरान असाइनमेंट को लेकर कोई जानकारी पूर्व में नहीं दी। 6 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में केंद्रीय जेल, जबलपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी की अध्यक्षता तथा जेल अधीक्षक व उप महानिरीक्षक जेल गोपाल प्रसाद ताम्रकार, पैनल अधिवक्ता राणा भट्टाचार्य, शेख मंजूर, अमिताभ भारतीय, सिद्धार्थ सनैया शिविर में उपस्थित थे। 7 ट्रैकमैन एकता मंच जबलपुर मंडल की तीसरी डिवीजनल वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन डब्ल्यूसीआरईयू सहायक जबलपुर मंडल कुमार तुलसी के द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड ओम मिश्रा ने की. बैठक में मंडल से सैकड़ों ट्रैकमैनों ने भाग लिया एवं विभिन्न प्रकार की समस्याओं को रखा और उस पर चर्चा की गई. बैठक में बताया गया कि जैसा की बरसात का मौसम चालू होने को आ गया है, लेकिन मंडल में अभी तक पटरियों की की सुरक्षा करने वाले ट्रैकमैनों को रेनकोट नहीं मिला है जिसके कारण मंडल के समस्त ट्रैकमैनों में भारी आक्रोश है. 8 शहर के अधारताल थाना अंतर्गत कटनी बायपास पर अवैध शराब ले जाते हुए एक ट्रक पकड़ा गया है। बुधवार रात को ट्रक से करीब 85 लाख रुपए की शराब जिला धार से जबलपुर होते हुए शहडोल पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके आधार पर ट्रक की चैकिंग की गई। पुलिस ने जब जांच की तो कुछ और ही कहानी सामने आई। 9 जबलपुर से पुणे के बीच में संचालित मध्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के दिन और समय में संशोधन करते हुए अवधि में विस्तार किया गया है। एक अगस्त तक विस्तार पाने वाली ये ट्रेन अब शनिवार की बजाय रविवार को रवाना होगी। वहीं इसकी टाइमिंग दोपहर 1.50 बजे होगी। रेल प्रशासन ने जबलपुर-पुणे-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को विस्तार देने का निर्णय लिया है। 10 तिलवारा थाना अंतर्गत आज जोधपुर पड़ाव बड़ी नहर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। शव चूल्हागुलाई की तरफ से बहकर यहां नहर के गेट में फंसा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर शिनाख्ती के प्रयास किए, लेकिन अभी तक शव से संबंधित कोई भी सूचना नहीं मिल सकी है।