भोपाल एक्सप्रेस 1.राजधानी भोपाल में रिश्तो का गला घोटने वाला कारनामा सामने आया है । दरअसल पूरी घटना राजधानी से सटे नजीराबाद पुलिस थाना क्षेत्र की है जहां एक महिला ने अपने माता-पिता और भाइयों के साथ मिलकर ससुर की गला घोट कर हत्या कर दी । हत्या को छुपाने के लिए आरोपियों ने शव को जंगल में फेंक दिया । दरअसल ससुर पूरन अपनी बहू को लेने हरीपुरा गए थे । लेकिन जब वह 20 अप्रैल के बाद घर नहीं लौटे तो घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । और पुलिस ने सीआरकलां गांव के रास्ते से पुलिस ने पूरन का शव बरामद किया । पुलिस के पूछताछ करने पर गांव में ही रहने वाली मृतक की भतीजी ने बताया कि उसके चाचा को उसने कुछ दिन पहले उसकी भाभी के यहां देखा था । इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि पूरन की हत्या की गई है । पुलिस जब मृतक पूरन की बहू के घर पहुंचे तो घर पर कोई नहीं मिला । इससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया । अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई । पुलिस के मुताबिक मृतक के बेटे ने कुछ साल पहले आत्महत्या कर ली थी । और बहू तब से ही मायके में रह रही थी । 2.प्रदेश में पेयजल स्थिति को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। स्टाफ की कमी के लिए आउटसोर्स कर तथा अमले की अन्य व्यवस्था द्वारा पूर्ति करने के निर्देश बैठक में दिज । और नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने वोल्टेज की प्रॉब्लम को दूर करने और विद्युत विभाग से समन्वय कर जल उपलब्ध कराने के आदेश दिए । सीएम शिवराज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे मन मे तकलीफ है कि लोगों को पानी समय पर नहीं मिल पा रहा है, यह आपकी डयूटी है कोई समस्या हो तो समय पर उन्हें अवगत कराया जाए। लो प्रेशर बिजली के कारण टंकियों में पानी नहीं भर पाने जैसी समस्याओं और गैप्स को चिन्हित कर तत्काल समाधान करने के निर्देश उन्होंने बैठक में दिए । 3.पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान रजिस्टर्ड झूठे हैं । क्योंकि MP का रोजगार विभाग बता रहा है कि बेरोजगरी की दर बढ़ रही है । मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त कराने के लिए प्रदेश सरकार ने दावे किए थे लेकिन वह भी झूठ निकला.. 4.राजधानी भोपाल से सटे ग्राम पंचायत इमलिया में सात दिवसीय राम कथा और 11 कुंडीय महायज्ञ का सोमवार को समापन हो गया । यहां 17 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा के साथ राम दरबार , हनुमान जी , रामदेव महाराज , शिव पार्वती और दुर्गा माता की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन शुरू हुआ था । करीब 1 करोड़ों से भी ज्यादा लागत से बने भव्य मंदिर में सभी देवी देवताओं की पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस आयोजन में भव्य यज्ञशाला भी बनाई गई थी जहां 66 यजमानों ने एक साथ महायज्ञ में हिस्सा लिया और पूरे विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराया । प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन भव्य भंडारे का आयोजन भी हुआ । ग्राम वासियों ने बताया कि वर्ष 2014 में सुप्रसिद्ध कथावाचक भगवान बापू ने कथा के दौरान भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प दिलाया था जो करीब 8 वर्ष बाद पूर्ण हुआ है ।