जिले को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें एक जिला एक पहचान की थीम पर जिले के 6 उत्पादों, मक्का, संतरा, आलू, चिरोंजी, सौंसर सिल्क एवं कपास की संभावनाओं पर अध्ययन करते हुए इन्हे एक्सपोर्ट वस्तुओं के रूप में विकसित किया जाना है। विगत दिवस कलेक्टर सौरव कुमार सुमन की अध्यक्षता में जिला निर्यात संवर्धन समिति की बैठक में कृषकों एवं स्टेक होल्डर्स के साथ चर्चा भी हुई। नए साल मेें बिजली उपभोक्ताओं को झटके लगने वाले हैं। विद्युत नियामक आयोग ने नई टैरिफ दरें लागू कर चुकी हैं। अगले माह उपभोक्ताओं को बढ़े हुए बिल मिलने वाले हैं। बिजली अधिकारियेां की माने तो इसमें सबसे अधिक वे लोग प्रभावित होंगे जिनका बिजली खर्च डेढ़ सौ यूनिट से अधिक है। साल २०१९-२० में जिन स्कूलों के रिजल्ट ४० प्रतिशत से नीचे आए हैं उनके शिक्षकों की दक्षता परीक्षा हो रही है। पहले चरण में आज रविवार को हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी के ५० शिक्षकों की परीक्षा स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित की गई। जिसमें 03शिक्षक अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा आगामी15 जनवरी को वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन कर रहा है जिसके लिए चार जनवरी से आठ जनवरी तक प्लेसमेंट शिविरों का आयोजन किया गया है विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदक अपने बायोडाटा और कक्षा दसवीं,12वीं व अन्य शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, आधार कार्ड एवं एक फोटो के साथ इन शिविरों में पहुंच सकते हंै। 280 सैंपलों की रिपोर्ट शनिवार को लंबित थी। रविवार को रिर्पोट आई तो दर्जन भर कोरोना संक्रमित मिले। जिसके बाद सक्रिय पाजिटिवों की संख्या 66से बढक़र 75हो गई। हालांकि पहले से भर्ती मरीजों में से तीन की छुट्टी भी हुई। अब तक कुल 2316 पाजिटिव दर्ज हो चुके हैं जिसमें 2199 की उपचार के बाद छुट्टी और 42 की मौत हो चुकी है। 170 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी प्रतीक्षा रत है।