क्षेत्रीय
10-Jan-2021

ग्रामीणो को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के मकसद से निर्माण एजेंसियों के द्वारा विभिन्न ठेकेदारों से शर्तो के आधार पर सडक़ और पुल पुलियो का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन समय सीमा मे कार्य न होने से ग्रामीणो को सुविधाएं तो मिलना दूर ,असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की जानकारी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से मिल रही है। इसी तरह की एक शिकायत जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जालदा से माड़ी सडक़ और पुल पुलियों की शिकायत मिली है। जहां दो वर्षो का समय हो गया है अभी तक समूचा कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जिससे इस मार्ग पर बसने वाले जालदा, भगवानड़ी, कौआडोंगरी, आमाटोला, और माडी के बैगा ग्रामीणो को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर की नगर पालिका स्वच्छता अभियान व सफाई के नाम पर लाखो रूपया पानी की तरह बहा रही है। वही स्वच्छता सर्वेक्षण मे बालाघाट को नम्बर वन बनाने ढेरो प्रयास किए जाने का ढिंढौरा भी खूब पीटा जा रहा है। लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इसके उलट नजर आती है। शहर मे अब भी सफाई अभियान के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है। हकीकत मे नपा कार्यालय से महज १०० मीटर की दूरी पर ही ऐसे तमाम अभियान व प्रयासों की पोल खुलते नजर आती है। इन स्थानों पर नालियों मे भरा मलबा ,कचरे का ढेर व सढांध मारती बदबू ऐसे तमाम प्रयासों प्रश्न चिन्ह खड़ा करते है। नपा के जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी इन स्थानों मे स्वच्छता बनाने का नाकाम भी साबित होते नजर आ रहे है। नही बनाई जा सकी पक्की नाली बालाघाट से लामता मार्ग पर खैरी कु हारी के बीच एक इनोवा वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गया। जिसमें एक युवक तरूण पिता ऐशराम मेश्राम २८ वर्ष निवासी धामनगांव थाना रावनवाड़ी महाराष्ट्र को गंभीर चोट आने पर उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल धामनगांव निवासी दयालू पिता चैनलाल पांचे २५ वर्ष ने बताया कि १० जनवरी की दोपहर करीब दो बजे तरूण मेश्राम के साथ मोटर साईकिल से ढूटी लामता लडक़ी देखने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में खैरी कु हारी के बीच लामता की ओर जा रही एक इनोवा कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर पीछे से टक्कर मार फरार हो गया। दुर्घटना में तरूण को गंभीर चोट आई व दयालू को मामूली चोट आई। केन्द्रीय मंत्री मण्डल ने अगले ५ वर्षो में पॉच करोड़ से अधिक अनुसुचित जाति के छात्रों को लाभ पहुचाने के लिए अनुसुचित जाति से संबंधित छात्रो के लिए छात्रवति कि जो सरकार ने योजना निकाली है। इस योजना के तहत बालाघाट के अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं को योजनाओं का लाभ मिलेगा। उक्ताशय की जानकारी अनुसूचित जाति महासभा के अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से जानकारी दी। मलाजखंड स्थित कापर माईन में अंडर ग्राउंड काम करने वाले मजदूरो की जान से डेल्टा कम्पनी खिलवाड़ कर रही है। इसके पूर्व मे भी कई मजदूरो की जान गई लेकिन उनके परिवारो को थोड़ा मुआवजा राशि देकर मामले को रफा दफा कर दिया। हालांकि यहां यह बता देना लाजमी होगा कि कापर माईन में अंडर ग्राउंड ओपन माईन मे आने जाने के लिए बंद गाड़ी का नहीं बल्कि खुली गाड़ी डम्परो का उपयोग किया जाता है। अंडर ग्राउंड माइंस में चार्जिग करने के लिए मशीनें आती है लेकिन डेल्टा कंपनी अपने मजदूरों के जान की १ प्रतिशत भी परवाह ना करते हुवेए उनसे लोडर या जे सी बी में चढ़वा कर चार्जिग ग्राउटिंग करवा रही है। १० जनवरी को देश में विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में शहर के पुरातत्व संग्राहलय में हिंदी दिवस मना कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया वहीं अतिथियों ने हिंदी दिवस के अवस पर हिंदी भाषा के संबंध में बताता कि हिंदी देश की मातृभाषा है। शहर के गायखुर्री स्थित लोधेस्वर उत्कर्ष जन चेतना संगठन के सयुक्त तत्वधान में लोधी युवक-युवती परिचय संम्मेलन एवं सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन रविवार को किया गया इस दौरान शहर के सामाजिक बन्धू सहित जबलपुर से पहुंचे अतिथि उपस्थित थे।इस दौरान बताया गया कि लोधी समाज के द्वारा विगत १७ वर्षो से परिचय युवक युवती सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है और इस सम्मेलन में समाज के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरूस्कृत भी किया गया है।


खबरें और भी हैं