जैन समाज के महान संत आचार्य विद्यासागर महाराज नरसिंहपुर से पैदल छिंदवाड़ा की ओर विहार करते हुए हर्रई पहुंच गए हैं। रविवार को परम पूज्य संत शिरोमणि 108 आचार्य विद्यासागर महाराज ने हर्रई के शासकीय आईटीआई में आहारचर्या संपन्न की। आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। मध्य प्रदेश भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान चर्चा की।उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार का बखान करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश की बड़ी आबादी जिसमें खासकर महिलायें थीं, जिनके बैंक खाते तक नहीं थे । देश का गरीब मुख्यधारा की अर्थव्यवस्था का हिस्सा नहीं बन पाया था।मोदी सरकार ने आठ सालों में 45 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुलवाकर देश के गरीब जन को भी मुख्यधारा के अर्थतंत्र का हिस्सा बनाया यह आर्थिक समावेशन का अद्वितीय मिसाल है । त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन और नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के दृष्टिगत शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने आज शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा पहुंचकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.सनोडिया, आयुक्त नगरपालिक निगम हिमांशु सिंह और उप संचालक कृषि एवं नोडल अधिकारी मेन पावर प्रबंधन जितेन्द्र कुमार सिंह सहित प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे शहर के खजरी मार्ग स्थित दूध डेयरी के पास पारिवारिक विवाद के चलते शनिवार की रात पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद आरोपी पति ने अपने अपना गला भी चाकू से काट लिया। घायल दंपत्ति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है जहां पर उनका इलाज जारी है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन जागरूकता लाने के लिए पर्यावरण मैराथन दौड़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मैराथन दौड़ के साथ स्वास्थ्य और पर्यावरण को लेकर युवाओं के द्वारा दौड़ लगाई गई। सभी पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 पौधे लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक पवन सहगल,विकासखंड समन्वयक अखिलेश जैन ,जिला क्रीड़ा अधिकार रामराव नागले , फुटबॉल कोचर विक्रांत यादव, कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के अध्यक्ष श्यामला राव, बहुद्देशीय शैक्षणिक संस्था के अध्यक्ष विनोद तिवारी मौजूद थे। नेमा क्षारसूत्र संस्थान ने राज्य आनंद संस्था के साथ विश्व पर्यावरण दिवस पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर माल्हनवाडा के प्रांगण में पौधरोपण किया।पर्यावरण दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस मौके पर ग्रामीणों को 101 औषधि पौधे भेंट कर उनका महत्व समझाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग के द्वारा संवाद भवन में पर्यावरण वर्तमान परिदृश्य विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक केके भारद्वाज के मार्गदर्शन में वन मंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे,प्रशिक्षु आईएफएस दीपिका, सेल टेक्स उपायुक्त पीके पांडे सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिन्होंने पर्यावरण के वर्तमान परिदृश्य पर अपने विचार रखें। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय एमएलबी स्कूल में यही एक पृथ्वी है विषय पर ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम रखा गया। जिसमें विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं और एनजीओ को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ऑनलाइन वर्चुअल संबोधित किया गया। गर्ल्स कॉलेज में आज त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के समस्त पर्यवेक्षकों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पोलिंग बूथ बनाने, मतपेटी को खोलने और बंद करने सहित अन्य निर्वाचन कार्य की जानकारी पर्यवेक्षकों को दी गई। संत आशाराम गौशाला द्वारा गर्मी के सीजन में जारी छाछ सेवा का आज समापन किया गया। महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर 1 मार्च से प्रारंभ हुई सेवा जून माह के प्रथम सप्ताह तक अनवरत जारी रही । प्रति सप्ताह 5 से 6 हजार आम राहगीर इस सेवा से लाभान्वित होते रहे । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मदन मोहन परसाई ने बताया कि यह समिति की गत 23 वर्षों की सेवा है । छाछ एक औषधि पेय है । अब तक समिति के द्वारा इस ग्रीष्मकालीन सत्र में 97 हजार लोगों को छाछ का निशुल्क वितरण किया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग के रेन बसेरा में वन कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पौधरोपण भी किया गया। बैठक के दौरान वन कर्मचारी संघ जिला छिंदवाड़ा की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया हैं। जिसमें सर्वसम्मति से संभागीय सचिव अजय डेहरिया, संभागीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सुरमिला खंडाते, जिला सचिव अजय शिवहरे, जिला कोषाध्यक्ष सुमित रानाडे, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वर्षा बेलवंशी को नियुक्त किया गया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य यहांके और उनकी टीम के द्वारा वार्ड नंबर 3 खजरी में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस महामंत्री उमेंद्र मंडरह , प्रशांत मीनोट , सौरभ सराठे ,अरशद अली, मुकेश उइके,मुकेश परतेती सहित अन्य युवा मौजूद थे। तामिया तहसील के देलाखारी वन परीक्षेत्र और तामिया वन परिक्षेत्र में प्राथमिक लघु वनोपज समिति का भोपाल से आए वन विभाग के अधिकारी कार्यपालन यंत्री डॉ दिलीप कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया. इस मौके पर उन्होंने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश विभागीय कर्मचारियों को दिए. जबकि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 3 दिन तक वन विभाग के द्वारा पौधरोपण किए जाने का कार्य किया जा रहा है. भाजपा कार्यालय में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नेहा बग्गा,जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिक भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यसमिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई हैं । बैठक में सभी मंडलों में 6 एवं 7 तारीख को मंडलों की कार्यसमिति संपन्न करने हेतु रणनीति तय की गई तथा आगामी कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा तय की गई हैं । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण दिवस पर रविवार को परासिया रोड स्थित एक लॉन में बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच पृथ्वी दिवस मनाया। अर्थ ओनली वन थीम पर आयोजित कार्यक्रम में सभी बच्चों ने हरियाली लाने और पृथ्वी बचाने का संदेश चित्रकला के माध्यम से दिया। इस मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बच्चों को पुरस्कार से भी नवाजा गया।