1 रेल्वे ने गोंदिया-कटंगी के लिए पेसेंजर ट्रेन पकड़ाकर लोगो को थमा दिया झुनझुना 2 विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना 3 सिविल सर्जन का पदभार संभालते ही डॉ. लिल्हारे ने देखी अस्पताल की सुविधा 1 पेसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर जनता द्वारा बनाए गए दबाव के मद्देनजर रेल्वे ने आंशिक रूप से ट्रेन चलाने की शुरूआत की है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जारी बयान के अनुसार फिलहाल गोदिया से कटंगी बालाघाट होते हुए एंव तुमसर से तिरोड़ी बालाघाट जिले के स्टेशनों को कवर करती पेसेंजर ट्रेन चलाने की शुरूआत की जा रही है। साथ ही यह भी बताया गया है कि रेलवे और भी ट्रेने चलाने की योजना बना रही है।हो सकता है की भविष्य मे गोदिया जबलपुर पेसेजर ट्रेन भी चलाई जाए। रेलवे भले ही अगले हफ्ते से छोटे रूट पर पेसेंजर ट्रेन चलाने की घोषणा की हो परंतु जनता की जायज और सुविधाजनक एक ही मांग है गोदिया ,बालाघाट,नैनपुर, जबलपुर तक पेसेंजर ट्रेन चलाई जाए। इस रूट पर पेसेेंजर ट्रेन चलने से ही लोगो को वास्तविक रूट से ब्राडग्रेज का फायदा मिलेंगा। बालाघाट से जबलपुर जाने व आने वाले यात्रियो का दबाव अन्य रूट से कहीं ज्यादा है। 2 स्थानीय पवार मंगल भवन मे आज विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया । कांग्रेस संगठन मे कसावट लाने के प्रयास मे जुट गई है । इसी बात को लेकर कांग्रेस हाई कमान द्वारा प्रदेष के सभी जिलों मे प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त कर कार्यकर्ताओं को चार्ज किया जा रहा है । कार्यक्रम मे जहां सीपी मित्तल और गंगा प्रसाद तिवारी ने भाजपा की केन्द्र सरकार और प्रदेष सरकार पर जमकर हमला बोला । वही स्थानीय पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार पर जनहित के मुद्दो एवं लोकतंत्र को दर किनार कर धर्म जाति और साम्प्रादासिकता के आधार पर राजनीति करने का आरोप लगाया । 3 जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. अशोक लिल्हारे ने प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का पदभार संभालते ही अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण कर विभिन्न वार्डो में कार्यरत स्टॉप से उनके कार्यो के बारे में जानकारी ली। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मियों व कर्मचारियों को आपसी में सांमजस्य बनाकर कार्य करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने कहा। इस दौरान उन्होंने चर्चा में बताया कि अस्पताल का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है जो थोड़ा बहुत सुधार करना है शीघ्र किया जाएगा। 4 किसान ट्रेक्टर संघ के पदाधिकारी किसान ट्रेक्टर संघ के अध्यक्ष सूरज ब्रम्हे, संरक्षक यशवंत शरनागत, संरक्षक बैराग सिंह टेकाम के नेतृत्व में बालाघाट पहुंच कर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बीसेन का स्वागत किया । बिसेन से मुलाकात कर किसान ट्रेक्टर संघ के पदाधिकारियों ने अपनी समस्या से अवगत कराया। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बीसेन ने संघ के पदाधिकारियों की समस्या को हल कराने के लिए आश्वश्त किया। 5 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एकता युनियन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करने और सरकार द्वारा जो 1500 रूपये की कटौती की गई उसे वापस करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रांतीय संगठन के आव्हान पर शुक्रवार को बस स्टैंड बालाघाट स्थित धर्मशाला में बैठक कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा हमारी मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गई तो आंदोलन करने बाध्य होना पड़ेगा। 5 देश की आजादी के 75 वें वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश के विभिन्न प्रांतों और जिलों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा 28 सितंबर को शहीदे आजम भगतसिंह की जयंती के अवसर पर स्थानीय नूतनकला निकेतन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान, कोरोना में जिन रक्तदाता समूहों ने रक्तदान किया है.. उन समूहों का सम्मान व कोरोना योद्धाओं एवं प्रतिभावान खिलाडियों का स मान किया जाएगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज ने 24 सितंबर को जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी। 7 उकवा के युवाओं ने एक बार फिर अपनी मानवता का परिचय देते हुए,एक बेजुबान घायल बंदर की रात भर परिवार के सदस्य की तरह सेवा की,गौरतलब है कि दो गुटो की आपसी लड़ाई में रात के अंधेरे में एक बंदर बहुत बुरी तरह घायल हो गया था.. तभी संयोग से वहां से गुजर रहे पशु प्रेमी गुड्डी महाराज ने रात के अंधेरे में बंदर के कराहने की आवाज सुन घायल बंदर को अपने साथ घर ला कर सर्वधर्म सेवा समिति के युवाओं को सूचित कर सहयोग मांगा....सूचना पाकर सेवा समिति के युवा तत्काल रात्रि में ही वहा पहुंच कर इसकी सूचना वन विभाग को भी दी..