जर्जर सड़क के कारण एक गर्भवती महिला की मौत एसडीएम सेंधवा ने बीएमओ को दिए जांच के आदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री विकास के लाख दावे करते हो लेकिन बड़वानी जिले के एक वीडियो ने उनके विकास के दावे की पोल खोल दी है एक जर्जर सड़क के कारण एक गर्भवती महिला काल के गाल में समा गई . ग्राम पंचायत सिरवेल के कंजा फल्या की रहने वाली शांता बाई को खटिया पर लिटाकर 3 किलोमीटर जर्जर सड़क और पहाड़ी रास्तों से होते हुए मुख्य मार्ग तक ले जाया गया . मुख्य मार्ग से स्वास्थ्य केंद्र चाचरिया तक जननी एक्सप्रेस से ले जाया गया इसके बाद महिला को स्वास्थ्य केंद्र सेंधवा रैफर किया गया सेंधवा अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया कंजा फल्या की दूसरी गर्भवती महिला की हुई हैं महिला की मौत के बाद एसडीएम सेंधवा ने बीएमओ को जांच का आदेश दिया है ।