क्षेत्रीय
25-Mar-2021

1 छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस और उसके असर से मरने वालों का आंकड़ा नहीं थम रहा है आज भी संक्रमण से 10 लोगों के मरने की खबर है जिसमें 7 कोरोना संदिग्ध और दो के कोरोना वायरस से मरने की पुष्टि हुई है वही नागपुर में भी एक वन विभाग के अधिकारी की मौत की खबर आई है। संक्रमण के असर से भर्ती लोगों के मौत के मामले में पिछले 4 दिनों में यह 22वी मौत बताई जा रही है जिसके कारण पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ-साथ हैंड वास करते हुए कोरोना संक्रमण से बचें आज भी करीब 29 कोरोनॉ संक्रमितों के मिलने की खबर है। 2 बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन समिति के द्वारा प्रत्येक शनिवार की रात 10रू00 बजे से सोमवार की सुबह 6रू00 बजे तक लाक डाउन रहेगा । लेकिन इस बार होली को देखते हुए व्यापारियो की मांग पर सोमवार को भी शहर की दुकानें नही खुलेगी, लोग सड़कों के बाहर नही निकलेंगे। होली को घरों में ही मनाना होगा। यह लॉकडाउन जैसी स्थिति रहेगी, जिसे जंन इच्छा से लागू किया जाएगा। गुरुवार कोआपदा प्रबंधन समिति की बैठक में आज जिला प्रशासन ने कई निर्देश जारी किए।क 3 भाजपा सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्व होने पर छिंदवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू एवं वरिष्ठ नेताओ द्वारा धरम टेकड़ी में बने वाटर प्लांट, मेडिकल कॉलेज में वेक्सिनेशन के आयोजन पर एवं सब्जी मंडी परिसर में स्थित दीनदयाल रसोई एवं मोहखेड़ के देवगढ़ पर विकास का नारियल फोड़ा गया।विभिन्न कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि नारियल समृद्धि, धन, शुभता और सम्मान का सूचक माना जाता हैइसीलिए विकास कार्य वाले स्थानों पर नारियल फोड़ा जा रहा है। 4 राज्य अधिवक्ता संघ के आवाहन पर जिला बार एसोसिएशन के द्वारा आज प्रतिवाद दिवस मनाया गया ।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह गौतम ने बताया कि सीहोरा जिले के न्यायालय परिसर में एक अधिवक्ता के ऊपर गोली चला कर जानलेवा हमले के विरोध में आज आधे दिन का काम बंद करके प्रतिवाद दिवस मनाया जा रहा है। 5 कोरोना अपने चरम पर है और हर जगह सोशल डिस्टेसिंग की बात रही है उस पर जिन पर सबसे अधिक मरीजों की देख रेख की जिम्मेदारी होती है उनकी ही सुरक्षा का ध्यान नही है। दरअसल जिला अस्पताल की नर्सिंग होम में रहने वाली छात्राओं द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उंन्होने बताया कि एक कमरों में पांच-पांच लड़कियां रह रही हैं हॉस्टल के अगल बगल गंदगी रहती है। उन्हें कही और कमरों का आवंटन किया जाना चहिये। 6 जिला कांग्रेस अध्यक्ष वि’वनाथ ओक्टे ने भाजपा द्वारा विकास कार्य स्थलों में पहंुचकर ’िावराज सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियो का ज’न मनाने पर तंज करते हुये कहा कि सम्पूर्ण जिला, प्रदे’ा व देश तक जानता है कि छिन्दवाडा मेडिकल काॅलेज कमलनाथ की देन है। धरमटेकडी को पर्यटन स्थल बनाने में सांसद व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ने विविध मदों से रा’िा उपलब्ध कराई। वाटर फिल्टर प्लांट तक आने वाली पाईप लाइन मुख्यमंत्री कमलनाथ की देन है । 7 शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई का विशेष शिविर ग्राम पंचायत चिकलमऊ में लगाया गया है द्य शिविर में बौद्धिक परिचर्चा , ग्राम स्वच्छता सड़क मार्ग समतलीकरण ,मतदान जागरूकता एवं कोरोना जागरूकता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए द्यजिसमें डॉ रश्मि नागवंशी द्वारा देश को स्वच्छता में अपनी भागीदारी देने की बात कही गईद्य 8 खजरी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष सात दिवसीय शिविर ग्राम ढीमर ढाना में 19 मार्च से 25मार्च तक चल रहे शिविर में, संचालक इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विनोद तिवारी ,एवम् महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी नीता स्वामी के नेतृत्व में महिला एवम् पुरुष इकाई का आयोजित किया गया था जिसका समापन आज क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय भारत सरकार छिंदवाड़ा इकाई के अधिकारी रामसहाय प्रजापति राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रविन्द्र नाफडे की उपस्थिति में हुआ। 9 खेल युवक कल्याण विभाग एवं महिला बाल विकास के संयुक्त तत्वधान में बालिका कराटे प्रशिक्षण का समापन जुन्नारदेव अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बावनवाड़ा में संपन्न हुआ द्य जिसमें 343 बालिकाओं को प्रशिक्षण के बाद मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया द्यइस अवसर पर ग्राम पंचायत छिंदी कामथ कचरो उइके प्राचार्य मनोज श्रीवास्तव एसके वर्मा रविंद्र यदुवंशी आदि मौजूद रहे। 10 सेपक टकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन जबलपुर में हुआ,अब गोवा में 27 से 31 मार्च तक राट्रीय स्तर पर वन्दे मातरम स्पोर्ट्स एकेडमी उमरानाला की रितुध्दशरथ धारे,करुणा ध्धनश्याम वस्त्राणे, दीपालीध्रविशंकर यादव,अनुप्रियाध्दशरथ साहू एवं पीयूषध्विजय नामदेव अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। जिला खेल अधिकारी रामाराव नागले ने शुभकामनाएं प्रेषित कर खिलाड़ी को विदाई दी। 11 जनपद पंचायत मोहखेड़ अंतर्गत ग्राम पठरा में रहने वाले अंजेश बुनकर दबंगों से परेशान है वह अपने जर्जर मकान को रिपेयर नहीं करवा पा रहा है जिसके चलते गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अंजेश ने 11 लोगों के विरुद्ध शिकायत की। 12 मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कर्मचारी संघ द्वारा आज अपनी 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सोपा और उनके निराकरण करने की मांग की 13 नवेगांव में खूमकाल से छिंदवाड़ा जाने वाली मुख्य रोड जगह-जगह गड्ढे है जिसकी गिट्टी निकल कर जर्जर हो गए और जिससे बहुत आए, दिन दुर्घटना होती रहती है इसकी शिकायत कलेक्टर को दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों का कहना और पीडब्लूडी मरम्मत के नाम पर थेगड़े लगाने में व्यस्त है । 14 जुन्नारदेव में नवेगांवके दुर्गवाडा ग्राम के तीन किसानों के खेत मे बिजली की तार मे स्पार्किंग होने से आग लग गई जिससे किसान अमीनलाल यदुवंशी, देवचंद और मनिष बेलवंशी के खेत से बिजली के तार गये हूऐ थे । अलग अलग सपलाई की तार एक ही स्थान से क्रर्श होने के करण स्पार्किंग हुई और सुखे गेहूं मे आग लग गई ।जिससे तिनो किसानों का लगभग 90से100कुनटल गेहूं जलकर खाक हो गया ।


खबरें और भी हैं