क्षेत्रीय
04-Jul-2022

१. डकैती की योजना बनाते 6 युवक हथियार समेत पकड़ाये २. मॉयल में मतदान के दिन अवकाश देने के लिए निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन ३. ईएमएस टीवी और जबलपुर एक्सप्रेस की टीम पहुंच रही आपके द्वार जनता की है यही दरकारए सफाई पर ध्यान दो सरकार 1 डकैती की योजना बनाते ६ युवक हथियार समेत पकड़ाये बालाघाट कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 आरोपियों को पेट्रोल पम्प में डकैती की योजना बनाते हुए हथियार के साथ पकड़ा है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि गर्रा थाना वारासिवनी निवासी रजत उर्फ अनुभव यादव अपने साथी अर्जुन मेश्राम निवासी गर्रा संजय चौहान कुलदीप ऐड़े ओम तिलासे शुभम अजित के साथ मिलकर पिस्टल व कट्टों से हथियार बंद होकर खाली मैदान से दीवार की आड़ में छिपकर लामता रोड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से पकड़े गये हथियार में 3 पिस्टल 2 देशी कट्टा 8 कारतूस २ कारतूस एके 47 2 खाली मैग्जीन पिस्टल की और 1 खाली खोखा शामिल है। 2 मॉयल में मतदान के दिन अवकाश देने के लिए निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन भरवेली। आगामी 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होगा। जंहा राज्य सरकार की तरफ से अवकाश रखा गया है।लकिन केन्द्र सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन कार्यरत मॉयल लिमिटेड भरवेली में मॉयल में अवकाश न होने के कारण मतदाताओं का बहुत बड़ा वर्ग मतदान करने से वंचित रह जायेगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच की प्रबल दावेदार और पूर्व जनपद पंचायत सदस्य गीता अनिल बिसेन ने शानिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी बालाघाट को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि 8 जुलाई को मॉयल में मतदान के दिन अवकाश रखा जाए ताकि सभी कामगार कर्मचारी वर्ग निश्चिन्त होकर अपने मत का प्रयोग कर सके। यहाँ मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। 3 बालाघाट नगर पालिका के 33 वार्डो के पार्षद चुनाव में शहर के अधिकांश वार्ड की जनता प्रत्याशी से पानी निकासी के लिए नाली निर्माण व गंदगी व खाली प्लाटो में जमा हो रहा गंदा पानी की समस्या बता रही है। वहीं प्रत्याशी भी जनता को समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन दे रहे है। इसी कड़ी में जबलपुर एक्सप्रेस की टीम भी किसके सर होगा वार्ड का ताज कार्यक्रम के तहत वार्ड में पहुंच वार्ड के प्रत्याशी व मतदाता से चर्चा कर वार्ड की समस्या व पार्षद द्वारा कराये गये कार्यो के बारे में जानकारी ले रही है। क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7 ओबीसी महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है जिसमें कांग्रेस भाजपा समेत 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस बार महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने से कांग्रेस से छबिराम ने अपनी बहन खेमलता दिलीप मरठे को कांग्रेस से टिकट दिलाया है वहीं भाजपा से अनुसुईया रविन्द्रनाथ खैरवार एवं निर्दलीय में पूर्व पार्षद राजकुमारी नागेश्वर भी चुनाव मैदान में है। ग्राम पंचायत हिररी में मत गणना को लेकर सरपंच प्रत्याशी में मचा बवाल समर्थको ने परिसर के बाहर दिया धरना. प्रशासन हुआ मुस्तैद विधायक हिना कावरे द्वारा प्रत्यासियो को दी जा रही समझाइश . तहसील मुख्यालय किरणापुर से 1 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हिररी में सरपंच चुनाव को लेकर हुई मतगणना में विनीता राजेंद्र पाराशर 4 वोटों से विजई बताई जा रही है वही सरपंच प्रत्याशी सरिता सुरेश नागेश्वर के द्वारा बताया जा रहा है कि मतगणना में वार्ड नंबर 14 की मतगणना नहीं हो पाई इसलिए फिर से मतदान करवाया जाए. वही परिसर के बाहर समर्थकों की भीड़ एकजुट हो गई है और पुन मतदान करने की बात कही जा रही. वही विधायक हिना कावरे के द्वारा प्रत्याशी को समझाया जा रहा है वार्ड में प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार हुआ तेज, घर-घर जाकर जुटा रहे जन समर्थन नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बालाघाट व वारासिवनी नपा एवं कंटगी लांजी नगर परिषद के दो चरणों में चुनाव कराया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण में 6 जुलाई को वारासिवनी व द्वितीय चरण में 13 जुलाई को बालाघाट नपा के पार्षद चुनाव के लिए मतदान संपन्न कराया जाएगा। चुनाव की तिथि जैसे ही करीब आ रही है वैसे ही प्रत्याशी ने अपना जनसंपर्क भी तेज कर दिया है। । इसी कड़ी में वार्ड नंबर 1 की भाजपा प्रत्याशी रितु वेदप्रकाश दौने द्वारा भाजपा पदाधिकारियों व समर्थकों के साथ मिलकर वार्ड में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें वार्ड की जनता का अच्छा जन समर्थन मिल रहा है और जनता सेवा का अवसर देती है उनकी हर समस्या का समाधान करने व वार्ड का विकास करने तत्पर रहूंगी। वारासिवनी में नगरीय निकाय चुनाव प्रचार अपने चरम पर है मतदान के लिए कुछ दिन ही शेष है सभी राजनीतिक दल एवं प्रत्याचशी अपने प्रचार मे पूरा दम लगा रहे है भाजपा कांग्रेस बसपा एवं आप जैसी राष्टीनय राजनीतिक दलों के बीच निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने भी अपने समर्थकों को नगर पालिका चुनाव मे उतारा हुआ है और जोर शोर से प्रचार मे साथ दे रहे है। विधायक प्रदीप जायसवाल एवं पूर्व नगर पालिका अध्यशक्ष स्मिता जायसवाल के साथ चुनाव प्रचार मे बड़ी संख्या में नगरवासियो का समर्थन मिल रहा है जायसवाल दम्प त्ति ने वार्ड नं 8 मे अपने प्रत्याअशी धर्मेश जोशी वार्ड नं 11 मे मोनू लिमजे वार्ड नं 12 मे सरीता मनोज दांदरे एवं वार्ड नं 13 मे आजादी तालीब खान के लिए जन सम्पपर्क कर अधिक से अधिक वोटों से जिताने की अपील की है


खबरें और भी हैं