क्षेत्रीय
27-Jan-2021

26 जनवरी के उपलक्ष्य पर क्षेत्र के युवाओं ने आष्टा में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली । जिसमे सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। DJ की धुन पर देश भक्ति के तरानो पर युवा थिरकते जा रहे थे । युवा अपने हाथ में तिरंगा लहराते ,नाचते चल रहे थे।


खबरें और भी हैं