क्षेत्रीय
28-Mar-2022

भिंड जिले के मेहगांव में शिवराज मामा के बुल्डोजर की हवा निकल गई। दरअसल भिंड जिले के मेहगांव में कुछ लोगो ने एक परिवार के 6 लोगों पर हमला किया था जिसमें एक की गोली लगने से मौत हो गई थी और चार घायल हो गए थे। यह घटना मेहगांव के सदर बाजार में हुई थी। घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा है लेकिन जब आरोपियों को मकान को तोड़ने सरकारी मशीन पहुंची तो उसका सिर्फ छज्जा ही तोड़ कर वापस आ गई। ऐसा लगा मनो राजनीतिक दबाव के कारण मामा के बुलडोजर की हवा ही निकल गई। जब प्रशासन ने कोठी में बनी दुकानों को खाली कराया तो ऐसा लगा कि हत्या के आरोपियों की बिल्डिंग तोड़कर प्रशासन एक नया इतिहास लिखेगा लेकिन अधूरी कार्रवाही छोड़कर आने से लगता है ऊपरी दबाव के कारण ऐसा किया गया और मामा की छवि को बनाने के लिए जो कार्रवाई की जा रही थी वह ही संदेह के घेरे में आ गई। उधर 6 में से दो आरोपियों ने शाम को सरेंडर कर दिया।


खबरें और भी हैं