क्षेत्रीय
08-May-2021

ग्वालियर का भितरवार का ईटमा गांव इन दिनों चर्चाओं में है। शहर से गांव की दूरी करीब 50 किलोमीटर है। यहां 10 दिन पहले तक शादियां हो रही थीं। लोग बेधड़क उसमें शामिल हो रहे थे। नतीजा, कोविड संक्रमण ने गांव में पांव जमा लिए। शादियां और उसमें नाचते गाते लोग कोरोना के सुपर स्प्रेडर बन गए। गांव में एक भी घर ऐसा नहीं बचा है, जहां यह सर्दी, खांसी नहीं पहुंची हो। तीन दिन पहले सैंपलिंग हुई थी, उसमें 73 संक्रमित मिले थे। इसके बाद अभी तक 80 से ऊपर संक्रमित मिल चुके हैं। अभी और लोगों की सैंपलिंग होना बाकी है।


खबरें और भी हैं