क्षेत्रीय
28-May-2022

1 पंचायत चुनाव के लिए बनाये 2151 मतदान केन्द्र पांच सैकड़ा से अधिक संवेदनशील केन्द्रों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर 2 राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के जबलपुर आगमन को लेकर हुई भाजयुमो की बैठक 3 कलेक्टर ने ली पंचायत चुनाव के नोडल अधिकारियों की बैठक आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश गांव की सरकार चुनने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन द्वारा चुनावी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। जिले में तीन चरणों में चुनाव कराया जाएगा, जिसके लिए करीब 2151 मतदान केन्द्र बनाये गये है। चुनाव को लेकर शनिवार को कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर चुनाव संबंधी जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ और अपर कलेक्टर शिव गोविन्द मरकाम उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बताया कि पंच सरपंच के मतदान के दिन किसी कारणवश मतदान केन्द्र में मतगणना नहीं हो पाती तो विकासखंड स्तर पर मतगणना कराई जावेगी। जिसमें प्रथम चरण के 25 मई को होने वाले मतदान की मतगणना 28 मई को द्वितीय चरण के 1 जून को होने वाले मतदान की मतगणना 4 जून और तृतीय चरण के 8 जून को होने वाले मतदान की मतगणना 11 जून को होगी। वहीं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण कराये जाने पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केन्द्रों में सर्चिग सघन रहेगी, जिससे मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जबलपुर आगमन को लेकर शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जनता युवा मोर्चा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें भाजपा जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चौहान जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे जिला प्रभारी सतेन्द्र पटवा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में जिले के सभी मंडलों में एक-एक मंडल से १०० १०० युवाओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने युवा जोड़ो अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुये भाजपा संगठन से हर क्षेत्र के युवाओं को जोडऩे का आव्हान किया। इस दौरान जिले के सभी मंडलों के अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित रहे। 3 मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 27 मई २०२२ को त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन २०२२ का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिले में पंचायत चुनाव सुव्यवस्थित निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में आज 28 मई को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने पंचायत चुनाव के सभी नोडल अधिकारियों रिटर्निंग आफिसर और सहायक रिटर्निंग आफिसरों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डॉ मिश्रा ने अधिकारियों से कहा कि दिसंबर 2021 में पंचायत चुनावों के दौरान की गई तैयारियों और उसमें जो कमियां त्रुटियां सामने आयी थी उन्हें इस बार के चुनाव में दूर कर लिया जाये। सभी अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें और अपना कार्य जिम्मेदारी के साथ करें। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें और निष्पक्ष होकर कार्य करें। कोई भी शासकीय सेवक राजनीतिक गतिविधियों में शामिल न हो। 4 पंचायत और बिजली बिल का बकाया न होने का देने होगा प्रमाण पत्र त्रि-स्तरीय पंचायत की आचार संहिता लगते ही जिला प्रशासन ने आयोग के बताये हुए निर्देशों का पालन करना शुरू कर दिया है जिसके लिए रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में पत्रकार वार्ता की गई पत्रकार वार्ता में कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि पंच पद के प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने नाम निर्देशन.पत्र के साथ आयोग द्वारा विहित प्ररूप में एक घोषणापत्र उसके साथ घोषणापत्र का सार और सरपंचए जनपद पंचायत सदस्य और जिला प्रचायत सदस्य के प्रत्येक अभ्यर्थी को अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ एक शपथ पत्र और शपथ पत्र का सार प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। इसी प्रकार बिजली बिल की बकाया वसूली के संबंध में अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आरक्षित पद के अभ्यर्थी को अपने नाम निर्देशन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। 5 शहर मुख्यालय स्थित वार्ड नंबर 5 लहरी नगर में एक 42 वर्षीय अधेड़ ने शनिवार की दोपहर करीब १ से ३ बजे के बीच घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिसकी सूचना कोतवाली थाना को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक ईश्वरीलाल पिता भरतलाल पंचे का शव बरामद कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्यवाही कर मर्ग कायम किया है। मृतक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात है पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।


खबरें और भी हैं