क्षेत्रीय
01-Dec-2020

बुरहापुर के शाहपुर थाने को मिली मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इच्छापुर के माता मंदिर के निकट चेकिंग लगाकर घेराबंदी कर 96 किलो गांजे सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सभी टाटा एस वहान मे सवार होकर इच्छपुर की और आ रहे थे , पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो उस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में पूरा जाल बिछा दिया और 6 आरोपियों के पास से 96 किलो गांजा जप्त किया गया जिस का बजार मूल्य लगभग 4 लाख 80 हजार रुएय है, आरोपियों मे 4 महिलाए भी शामिल है जो इस गांजे की तस्करी मे शामिल थी, वाहन में 9 लोग सवार थे तीन आरोपी फरार होने में सफल हो गए शाहपुर पुलिस ने आरोपोयो पर एनडीपीएस धाराओ के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दि है वहीं फरार तीन आरोपियों को तलाश करने में भी जुट गई है


खबरें और भी हैं