1 कोरोनॉ संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ रही है जिले में आज भी 69 कोरोना पॉजिटिव लोगों की जानकारी मिली है, जबकि 17 मृतकों का गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया हालांकि स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज भी कोरोना से मरने वालों की संख्या एक ही दर्ज हुई।जिले में सक्रिय कोरोनॉ पॉजिटिव 506 हो चुके है।जबकि 950 से अधिक सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 2 प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोरोना संक्रमितों को लगाये जाने वाले जीवनदाई इंजेक्’ान रमेडेसिविर कि बाजार में उपलब्ध न होने की जानकारी मिलते ही जरूरत मन्दो के लिए निःशुल्क स्वयं की ओर से 240 इंजेक्’ान उपलब्ध कराये है। जिसे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वि’वनाथ ओक्टे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, वासुअली, व अजय मैद सहित अन्य कांग्रेसजन ने जिला मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में जिला कलेक्टर सौरभ सुमन को प्रदान किये। 3 गोलगंज स्थित शुभम बुक डिपो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर ₹1000 का जुर्माना किया गया। इस दौरान राजस्व अधिकारी साजिद खान, दुर्गेश रघुवंशी, अब्दुल मजीद, हरीश गोदरे टीम में शामिल रहे। 4 गुलाबी गैंग की जिला अध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिले के सभी राजनीतिक पार्टियों को एक होने का आवाहन करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने की मांग की है उन्होंने कहा कि यदि जिला अस्पताल की हालात ऐसे ही रहे तो गुलाबी गैंग जल्द ही अस्पताल एवं प्रशासन दोनों का घेराव करने के लिए तैयार है 5 भारतीय जनता पार्टी का इकतालीसवा स्थापना दिवस आज भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए स्थानीय भाजपा कार्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में 10 कार्यकर्तों ने सांकेतिक रूप से झंडा लगाकर और भारत माता,डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर स्थापना दिवस मनाया। 6 तहसील मुखेड़ अंतर्गत ग्राम बालामऊ में कुआं खुदाई के काम में लगे सात मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिली जिसकी शिकायत करने गए कलेक्ट्रेट पहुंचे । बताया जा रहा है कि कुआं शासकीय योजना अंतर्गत निजी व्यक्ति द्वारा खुदवाया गया था। जिसका भुगतान करीब ₹55000 उसके द्वारा नहीं किया गया। 7 जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वैक्सीन के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए एक रथ शुरू किया गया। जिसमें लोगों को 60 साल से ऊपर एवं 45 साल से 59 साल तक फ्रंटलाइन कोरोनावायरस को अनिवार्य रूप से टीका लगाने की सलाह दी गई। 8 खरीदी केन्द्र सेवा सहकारिता समिति नवेगांव कला द्रारा गेहूँ खरीदी चालू की गई ।आज पहला दिन था जिसमें तीन किसानों को ेउे मिला था। जिन्होंने खरीदी केन्द्र पर गेहूं सरकारी दर 1975 रुपये करीब 73 क्विंटल गेहू तौल करवाया । रामप्रकाश बेलवंशी ने18 कुंटल, रामदास ने 30 क्विटल,और सियाबती बाई 25 क्विंटल गेहूँ दिया । 9 जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर द्वारा स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के संबंध में अपने विचार रखेस इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष दीनू साहू, आलोक श्रीवास्तव, सूरज चैधरी ,अनुराग यादव कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम किया गया। 10 जुन्नारदेव में बिना मास्क पहने मार्केट में घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई स कार्रवाईमें 50 रूपये की रसीद काटकर मास्क भी दिया जा रहा है 11 आज प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा की गई । जिसमें वैक्सीनेशन से लेकर उपलब्ध बिस्तरों की संख्या पर भी चर्चा की गई अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीनेशन का जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा किया जाएगा और अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।