भोपाल एक्सप्रेस 1.मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा के आम चुनाव होने हैं भले ही आम चुनाव में अभी साल भर से ज्यादा का समय हो लेकिन भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दल संगठन की कसावट में जुटे हैं इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय , प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव , प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य , गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे । बैठक संपन्न होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी एक केडर बैस पार्टी है । और इस बार पार्टी में सोशल मीडिया की टीम ने अच्छा काम किया है क्योंकि सोशल मीडिया निचले तबके तक अपनी बात पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि जमीन पर भी काम करती है इसलिए यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण थी । 2.मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मामले सामने आए हैं जबकि 19 लोग ठीक हुए हैं । वहीं फिलहाल एमपी में एक्टिव केस की संख्या 199 है... ये जानकारी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी है । उन्होंने बताया कि सरकार कोरोनावायरस को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है और सरकार ने हर स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर रखी है । 3.भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को राजधानी भोपाल पहुंचे । इस दौरान उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक को संबोधित किया । डाटा खत्म होने के बाद विजय वर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि पार्टी का मुख्य आधार संगठन है इसलिए संगठन मजबूत हो इसके लिए जिला स्तर पर कोर कमेटी की बैठक की जा रही हैं और संगठन मजबूत होगा तो सरकार बनाने में आसानी होगी । हालांकि इस दौरान दे प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बयान के सवाल पर जवाब देने से बचते नजर आए । 4.पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है उन्होंने पत्र के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जाने वाले "पोषण मटका अभियान " की जांच कराने की मांग की है । उन्होंने पत्र लिखते हुए कहा कि सरकार द्वारा पोषण मटका अभियान के नाम पर प्रदेश के दो करोड़ परिवारों से मांग कर आंगनबाड़ी चलाने के अभियान की जांच कराई जानी चाहिए । उन्होंने पत्र के माध्यम से लिखा है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तमाम तरह की योजनाएं चलाकर कुपोषण को दूर करने के लिए आंगनवाड़ी संचालित की जा रही हैं और मध्य प्रदेश में 17 वर्ष से आप की सरकार है बावजूद इसके कुपोषण कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है । 5.पूरा मध्य प्रदेश जब बिजली कटौती से हाहाकार कर रहा है।चारों तरफ 45 डिग्री की तपिश में लोग किसी तरह पंखा झल कर जिंदगी काट रहे हैं ।तब भाजपा के छुटभैय्ये नेता से लेकर मंत्री तक कह रहे हैं कि कोई कटौती नहीं हो रही है।भरपूर बिजली है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भाजपा नेताओं के झूठ को ढीठपना बताते हुए कहा कि अखबार छाप रहे हैं कि बिजली कटौती के कारण अंधेरे में दुल्हनें बदल गईं और बिजली वापस आने पर फिरसे फेरे लेने पड़े। लेकिन.सरकार अड़ी है कि कोई बिजली नहीं जा रही।कोई लोकलाज नहीं।