क्षेत्रीय
27-Apr-2022

1 छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में बिजली गुल जनरेटर चालू नहीं होने पर अधिकारी बोले इलेक्ट्रीशियन की कमी 2 चेक बाउंस होने पर 6 महीने की सजा अदालत ने सुनाया फैसला 3 जिला पंचायत सभाकक्ष में लगी कार्यशाला होमस्टे योजना का बताया महत्व 4 आईजी नैनी पुलिस अधिकारियों की बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश 5 मंदिर में जाने से रोक रहे असामाजिक तत्व ग्रामीणों ने की प्रशासन से शिकायत मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में भरी गर्मी में मरीजों को बिजली और पानी की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। पिछले दिन आई तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति यहां बाधित हो गई थी। इस कारण मरीजों को कई घंटे अंधेरे में रहना पड़ा। यहां तक चिकित्सकों ने भी अंधेरे में ही मोबाइल की रोशनी से मरीजों का उपचार किया। बिजली आपूर्ति बाधित होने से मरीजों को पांचवें माले आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि लिफ्ट बंद पड़ी थी। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनके पास जनरेटर रखे हुए हैं। लेकिन स्टाफ इलेक्ट्रिशियन की कमी के कारण समय पर जनरेटर चालू नहीं हो पाया। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में मरीजों को पानी की किल्लत के कारण भी परेशान होता देखा जा रहा है। यहां पर नाम मात्र के वाटर फिल्टर लगे हैं। जो बंद पड़े हैं। चेक बाउंस के मामले में अदालत ने आरोपी को 6 माह के कारावास की सजा सुनाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दीनदयालपुरम कॉलोनी काली मंदिर के पास रहने वाले आरोपी संजय बंथलवार पिता कृष्णराव के द्वारा दादाजी ट्रेडर्स से 3 लाख 34 हजार 780 रुपए का सामान लिया गया था। जिसके एवज में आरोपी द्वारा चेक दिया गया था। लेकिन चेक बाउंस होने के बाद आरोपी द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा था। इस मामले में दादा जी ट्रेडर्स की ओर से अधिवक्ता अनुपम गढ़वाल के द्वारा न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया था। जिसमें न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वीणा खलखो के द्वारा आरोपी संजय बथलवार को 6 माह का कारावास से दंडित किया गया है। वही आरोपी को 4 लाख 99 हजार 831 रुपये ब्याज सहित देने के आदेश दिए गए हैं। जबलपुर रेंज के आईजी उमेश जोगा ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान आईजी के द्वारा अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को किस तरह कार्य करना है। इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में एसपी विवेक अग्रवाल,एडिशनल एसपी संजीव उइके सहित समस्त एसडीओपी और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के द्वारा प्रदेश की सभ्यता,संस्कृति,परंपरा और परिवेश से पर्यटकों को परिचित कराने के लिए होमस्टे ग्रामीण पर्यटन और महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन से संबंधित कार्यशाला का आयोजन बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण के निर्देशन में यह कार्यशाला आयोजित की गई थी। जिसमें एडिशनल सीईओ एसके गुप्ता के द्वारा होम स्टे और ग्रामीण पर्यटन की योजना से संबंधित जानकारी दी गई। कुंडीपुरा थाना अंतर्गत ग्राम मारईढाना के ग्रामीण बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिन्होंने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गांव के असामाजिक तत्वों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि शराब के नशे में धुत कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर परिसर में जाने वाले भक्तों के साथ अभद्रता की जाती है। जबकि शराबी मंदिर के अंदर आकर पूजा में व्यवधान करते हैं। इसलिए गांव वालों ने इन असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है। अग्रणी सामाजिक धार्मिक संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा वृद्ध आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भागवत प्रवचनकर्ता अरुण कृष्ण जी महाराज के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की मनोहर लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन अरुण कृष्ण महाराज ने व्यास पीठ से कहा कि जब तक मानव भगवान के नाम का आश्रय नहीं लेता है तब तक उसको जीवन में शांति नहीं मिलती है।उन्होंने अभिमन्यु जन्म की कथा सुनाई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा कांग्रेस में धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ बनाया गया है। जिसमें धर्म उत्सव प्रकोष्ठ की जवाबदारी कांग्रेस नेता आनंद बक्शी को सौंपी गई है। इसी प्रकार आज धर्म उत्सव प्रकोष्ठ में नगर अध्यक्ष की जवाबदारी गजेंद्र स्वामी को सौंपी गई। नगर पालिक निगम टीम के द्वारा निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह के निर्देश पर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को निगम का अतिक्रमण हटाने वाला अमला जिला अस्पताल के सामने पहुंचा। जहां पर सड़कों तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान टीन शेड भी निगम के अमले द्वारा हटाए गए। इनरव्हील क्लब की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित हुई। जिसमें क्लब की अध्यक्ष रितु गोयल के द्वारा इनरव्हील क्लब के संबंध में सभी पिछले प्रोजेक्ट के बारे में और आगामी समय में शुरू कर रहे नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सुदेश मक्कड़, खुशी अग्रवाल, रुचिका साव, कमलेश बत्रा, दीपाली साहू ,अंजली बोहरा, दीप्ति साहू ,मधु सामरा, मोनाली खंडेलवाल ,डॉ प्राची चड्डा ,निधिअग्रवाल ,हीना शाह ,सीमा गुगनानी, छाया मिगलानी उपस्थित रही l बच्चों के जनरल नॉलेज को बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केंद्र के द्वारा जिले के सभी शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में छठवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। विकास खंड स्तर पर चयनित बच्चों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता मंगलवार को डाइट में हुई। जिसमें 11 विकासखंड के कुल 34 प्रतिभागी विद्यार्थी प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शामिल हुए। जिसमें से शासकीय प्रभावती मानेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौसर के छात्र सुमेध बरधे और बालक माध्यमिक शाला चौरई के छात्र भावेश वर्मा का संभाग स्तर के लिए चयन किया गया है। इस कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक जेके इडपाचे, एपीसी संजय दुबे, मनोज दुबे,एमपी चौरिया उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं